Ajmer MLA Welcomes “Samadhan” Talk Show Team

Ajmer ( Rajasthan ): The Ajmer center of the Brahma Kumaris welcomed BK Suraj, Senior Rajayogi from Mount Abu, BK Rupesh, and BK Geeta, the respected team of the daily talk show “Samadhan” (“Your Problems, Our Solutions”) program broadcast on the Peace of Mind channel. A large number of people from the area along with the local Brahma Kumaris fraternity welcomed them warmly. In a seminar-cum-meditation retreat held at the Vaishali Nagar center, BK Suraj interacted with the audience and listened to their questions.

While addressing the prominent citizens, BK Suraj said that it is very important not to take our problems to bed with us at night. Whatever is our mental condition before sleep will multiply and manifest itself. There is great power lying unused within us. To harness it, it is important to learn Rajayoga meditation. The Supreme Soul is the repository of all knowledge. The nearer we are to the Supreme, the lesser problems we will face. We should connect with the Supreme Soul the first thing in the morning, to attain power for the entire day.

BK Rupesh and BK Geeta also addressed the gathering.

Legislators Vasudev Devnani ( former Minister of State for primary and secondary education) and Anita Bhadel ( former Minister of Child and Woman Welfare), BK Shanta, BK Bhanu, Mr. Prakash Jain, Head of the Sar Maitri Sangh and Mr. Azmat from the Dargah Committee were present on this occasion and were honored. BK Suraj along with his team were honored with a shawl and a turban.

News in Hindi:

 ब्रह्माकुमारीस की शाखा वैशाली नगर चौरसिया वास रोड शिव वरदान भवन के तत्वावधान में पीस ऑफ माइंड चैनल के समाधान कार्यक्रम के मुख्य वक्ता राजयोगी ब्रह्माकुमार सूरज भाई एवं ब्रह्मा कुमार रुपेश एवं ब्रह्माकुमारी गीता बहन के अजमेर आगमन पर बजरंगगढ़ से भागचंद कोठी तक बड़ी संख्या में भाई बहन सम्मिलित हुए।

महारथी सूरज भाई जी को हाथी पर बैठाकर समारोह में ले जाया गया ।हजारों की संख्या में समस्याओं का समाधान कार्यक्रम में लोग मौजूद थे इस कार्यक्रम में राजयोगी सूरजभाई जी ने गणमान्य नागरिकों को संबोधित किया उन्होंने संबोधित करते हुए कहा की उठे तो मुस्कुराते हुए, सोए तो मुस्कुराते हुए। मनुष्य बहुत सारी बातें मन में लेकर सोते हैं, उठते हैं तो बहुत सारी बातें मन में लेकर उठते हैं। यह सारी बातें मन में इकट्ठी हो जाती है और उसी कारण हम समस्याओं का सामना करते हैं, हमारे अंदर बहुत शक्ति हैं वह सोई हुई रहती है। उनको जगाना है हम सर्वशक्तिमान भगवान की संतान है। भगवान से नाता जोड़ने से सारी खोई हुई शक्तियां जाग्रत हो जाती है। वह हमारा पिता है इस बात को सोचने से हमारी सारी समस्याओं का समाधान हो जाता है। हमारा पिता सर्वशक्तिमान है। हमारा मन बहुत शक्तिशाली है उनको सुंदर विचारों से सुबह उठते ही भर ले जिससे सारी शक्ति मन में आ जाती है सर्वशक्तिमान परम पिता  को याद करें हमारे पास बहुत सकते हैं
समारोह को ब्रह्माकुमार रूपेशब्रह्माकुमारी गीता बहन ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम के पूर्व में विधायक वासुदेव देवनानी राजयोगिनी शांता बहन, ब्रह्माकुमार भानु ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर विधायक अनिता भदेल और सर मैत्री संघ के अध्यक्ष प्रकाश जैन और कई संगठनों ने सूरज भाई जी का स्वागत किया। दरगाह कमेटी के अजमत भाई ने पगड़ी वे शॉल पहनाकर सभी वक्ताओं का सम्मान किया। कार्यक्रम का संचालन ब्रह्मा कुमारी रूपा ने किया। इस अवसर पर पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल जी एवं पूर्व शिक्षा राज्य मंत्री को ईश्वरीय सौगात भेंट कर सम्मान किया।

Subscribe Newsletter