Agra Brahma Kumaris Honored At Yoga Guru Felicitation Ceremony

Agra( Uttar Pradesh): The AYUSH Department of Agra, held a ‘Yoga Guru Felicitation Ceremony’ and Appreciation letter distribution ceremony.  This was done to recognize and felicitate the valuable contribution made by Yoga Gurus in making International Yoga Day a success this year.

BK Sangeeta, Agra Sports Wing Coordinator,  BK Geeta, Sports Wing Member,  BK Madhu, Agra Museum Incharge,  BK Mala, BK Savitri, BK Rekha, BK Mahavir Singh, along with other BKs,  were felicitated with a Letter of Appreciation and Momento by Naveen Kumar Jain, Mayor and SDM. Other organizations were also felicitated on this occasion.

BK Madhu, Incharge of Agra Art Gallery and Museum,  said that every day should be seen as a Yoga Day.  Today everyone is in need of Yoga. It helps to keep the mental and physical health balanced.  Daily practice of Rajyoga Meditation helps prevent mental illnesses like tension and depression.  This is an ancient Indian practice that helps to ignite our inherent inner powers by connecting to the Supreme Source of all energy.

News in Hindi:

योग गुरु सम्मान एवं प्रशस्ति पत्र वितरण समारोह आयोजन हुआ।
आयोजन कर्ता- आयुष विभाग, जनपद- आगरा
मुख्य अतिथि: मा. नवीन कुमार जैन (महापौर, आगरा), एसडीएम जी, डा. जे.के. राना (क्षे. आयु. एवं यू. अधिकारी), डा. प्रभात कुमार कुलश्रेष्ठ (जिला होम्योपैथ चिकि. अधिकारी)
अष्टम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को भव्य एवं सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान के लिए ब्रह्माकुमारी संगीता बहन ( आगरा स्पोर्ट्स विंग कॉर्डिनेटर), बी.के. गीता बहन ( स्पोर्ट्स विंग मेंबर), बी.के. मधु बहन, ( म्यूज़ियम इंचार्ज), बी.के. माला बहन, बी.के. सावित्री बहन,  बी.के. रेखा बहन, बी.के. महावीर सिंह भाई आदि भाई बहनों तथा अन्य सहयोगी संस्थाओं को जिला प्रशासन एवं आयुष विभाग के द्वारा मेयर श्री नवीन कुमार जैन जी,  एसडीएम ने प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया।
 

बी.के. मधु बहन, ने कहा 21 जून को उसी दिन का ही नहीं बल्कि हर दिन मानना चाहिए। आज योग की अवश्यकता हर वर्ग के इंसान को है। योग से मन और शरीर भी तंदुरुस्त होता है, क्योंकि मन में चल रहे संकल्पों का प्रभाव मानसिक पर भी पड़ता है। जिससे कारण हम मानसिक और शारीरिक रूप से भी पीड़ित होते हैं। जिसे टेंशन, डिप्रेशन कहते है। जब हम सभी राजयोग को नित्य अपने दैनिक जीवन में शामिल करेंगे तो अवश्य हम अपने मानसिक और शारीरिक तौर से स्वस्थ रह सकेंगे। यह भारत का प्राचीन राजयोग स्वयं परमपिता परमात्मा से योग लगाने से हम अपनी आत्मिक शक्ति को जागृत कर सकते हैं।

Subscribe Newsletter