Aditya Seva Sansthan and Bilaspur Police Felicitated Brahma Kumaris

Bilaspur ( Chhattisgarh ) : Under the joint auspices of Bilaspur Aditya Seva Sansthan Bilaspur and Bilaspur Police, a seminar and felicitation ceremony was organized in the high-level auditorium of Sanjeevani Hospital in the social campaign for drug addiction.

The lamp was lit by BK Gayatri, BK Gauri and other guests. After that, giving a detailed discussion on the “Nizaat Program” for social drug addiction, BK Gayatri said that due to lack of inner happiness, for momentary happiness, one becomes dependent on the habit of drugs. The habit of intoxication is easily removed by the practice of Rajyoga. Counseling is done daily in their organisation.

BK Gayatri congratulated and extended best wishes for the success of Nizat Abhiyan. Practicing Rajyoga for five minutes, everyone experienced deep peace. As a guest in the said programme, the Vice Chancellor of Central University, Bilaspur, Alok Chakwal expressed the vision of a drug-free society on the basis of moral values ​​and social rites. Similarly, Pratibha J Mishra, Head of Department of Social Work, Director of Sanjivani Hospital Vinod Tiwari, on behalf of Chhattisgarh Police Administration Bilaspur Parivesh Tiwari, President of Brahmin Mahasabha Bilaspur Dr. Pradeep Shukla, Vinku Bhatia, Naval Singh, Professor Bajpai, Ajay Swarnakar, Mrs. Poonam Singh, Respective and enlightened people of Bilaspur city including Sanjay Singh Rathore kept their views in the discussion.

While giving a message to the society by the president of the institute Vijay Swarnakar, it was said that respect for the police in the society and fear among the criminals is an important basis of a healthy society. The secretary of the institute Narendra Dubey, before the conclusion of the ceremony, the chief guests presented letters of respect to the invited guests, and Jayshree Shukla concluded the program with best wishes for a healthy society.

News in Hindi:

बिलासपुर आदित्य सेवा संस्थान बिलासपुर एवं बिलासपुर पुलिस के संयुक्त तत्वाधान में वेयर हाउस रोड स्थित संजीवनी हास्पिटल के उच्च स्तरीय ऑडिटोरियम में नशा मुक्ति हेतु सामाजिक अभियान में एक श्रेष्ठ कदम बढ़ाते हुए शाम एक संगोष्ठी एवं सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारी बहनों को भी आमंत्रित किया गया।
ब्रह्मा कुमारी गायत्री बहन, गौरी बहन एवं अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। तत्पश्चात सामाजिक नशा मुक्ति हेतु “निजात कार्यक्रम” पर विस्तृत परिचर्चा करते हुए सर्वप्रथम ब्रह्माकुमारी गायत्री बहन अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि आंतरिक खुशी कम होने के कारण क्षणिक सुख के लिये नशे के आदत के वशीभूत हो जाते है। राजयोग के अभ्यास से नशे की आदत सहज छूट जाती है। हमारे संस्था में प्रतिदिन काउंसिलिंग की जाती है। निजात अभियान की सफलता के लिये गायत्री बहन ने बधाई और शुभकामनाएं दी। पांच मिनट के लिये राजयोग के अभ्यास से सभी ने गहन शांति की अनुभव किया।

उक्त कार्यक्रम मे अतिथि के रूप में केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर के कुलपति श्री आलोक चकवाल जी ने नैतिक मूल्यों एवं सामाजिक संस्कारों के आधार पर नशा मुक्त समाज की परिकल्पना जतायी. इसी प्रकार समाज कार्य विभाग के विभागाध्यक्ष प्रतिभा जे मिश्रा, संजीवनी हास्पिटल के संचालक श्री. विनोद तिवारी जी, छ. ग. पुलिस प्रशासन बिलासपुर की ओर से श्री परिवेश तिवारी, ब्राह्मण महासभा बिलासपुर के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप शुक्ला, श्री विंकू भाटिया जी, नवल सिंह जी, प्रोफेसर बाजपेयी जी, श्री अजय स्वर्णकार जी, श्रीमती पूनम सिंह, श्री संजय सिंह राठौर सहित बिलासपुर नगर के प्रतिष्ठित व प्रबुद्धजनों द्वारा परिचर्चा में अपने-अपने विचार रखे गये।

संस्थान के अध्यक्ष श्री विजय स्वर्णकार द्वारा समाज को संदेश देते हुए कहा गया कि समाज के मध्य पुलिस का सम्मान एवं अपराधियों में भय होना स्वस्थ समाज का महत्त्वपूर्ण आधार है। संस्थान के सचिव श्री नरेन्द्र दुबे मुख्य अतिथियों द्वारा समापन के पूर्व आमंत्रित अतिथि गण को सम्मान पत्र प्रदान किया गया, तथा जयश्री शुक्ला द्वारा स्वस्थ समाज की शुभकामनाओं के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

Subscribe Newsletter