Addiction-free spiritual exhibition on World Cancer Day

Chattarpur ( Madhya Pradesh ): On the occasion of World Cancer Day, a three day addiction-free pictorial exhibition was organized in Chattarpur district, Lavkushanagar. The exhibition was inaugurated by Hemant Nayak, station in-charge of Lavkushnagar and Dr. Sudhir Dubey, Dentist.  This exhibition was organized in the 15-day Republic Fair. Dignitaries of the city including journalists were present.

Lavkush Nagar Deputy Service Center in-charge BK Sulekha made everyone observe the exhibition and said that together we have to make our India an addiction-free India. Hemant Nayak praised the organization and said that this institution is doing a very commendable work which will lead our society towards progress. Dr. Sudhir said that today an epidemic like cancer is spreading all over the world. He informed about many diseases caused by addiction. In the end, BK Usha thanked everyone by giving a divine gift.

News in Hindi:

छतरपुर जिले के ( लवकुशनगर) में वर्ल्ड कैंसर डे के उपलक्ष्य  में लगाई गई तीन दिवसीय व्यसन मुक्त चित्र प्रदर्शनी। प्रदर्शनी का उद्घाटन लवकुश नगर के थाना प्रभारी हेमंत नायक जी एवं, डॉक्टर सुधीर दुबे (डेंटिस्ट ) के द्वारा किया गया। यह प्रदर्शनी 15 दिवसीय  गणतंत्र मेले में आयोजित की गई । पत्रकार बंधुओं सहित नगर के गणमान्य नागरिक रहे मौजूद, लवकुश नगर उप सेवा केंद्र प्रभारी ब्रम्हाकुमारी सुलेखा बहन ने सभी को  प्रदर्शनी का अवलोकन कराया और कहा कि हम सबको मिलकर अपने भारत को व्यसन मुक्त भारत बनाना है यह हमारा राष्ट्रीय अभियान है कि मेरा भारत व्यसन मुक्त भारत हो जिसके तहत यह प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। टीआई हेमंत नायक जी ने संस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह संस्था से मैं 22 वर्षों से जुड़ा हूं।    यह बहुत ही सराहनीय कार्य है जो हमारी समाज को उन्नति की ओर ले जाएगा ,क्योंकि आज जितने भी रोड एक्सीडेंट होते हैं या धोखाधड़ी मारपीट के मामले जितने भी सामने आते हैं, उन सब का कारण यह व्यसन ही है ,तो मैं बहनों  का सदा आभारी रहूंगा जो निस्वार्थ भाव यह समाज सुधार का कार्य कर रहे हैं। डॉक्टर सुधीर ने कहा कि आज कैंसर जैसी महामारी पूरे विश्व में व्यापक हो रही है।अधिकांश जहां लोगों की मौत हो जाती है।  उन्होंने व्यसन से होने वाली अनेक अनेक बीमारियों से अवगत कराया। अंत में ईश्वरीय सौगात देकर, बहन उषा ने सभी को धन्यवाद दिया और कहा ,कि हम सभी के सुंदर प्रयासों से ही सुंदर समाज का निर्माण होगा।

Subscribe Newsletter