A Massive Plantation Program in Medi-Caps University, Indore

Indore ( Madhya Pradesh ) : Under the Kalptaruh campaign of Brahma Kumaris, a massive tree plantation program was completed at Medicaps University, Indore.

On this occasion, Chief Coordinator of Indore Zone, BK Hemlata , while giving information about the Kalptaruh campaign, said that we not only have to plant trees, but we have to take full care of them and grow them, as well as imbibe divine qualities in our soul i.e. soul Planting and nurturing.

The Chancellor of Medicaps University, Hon’ble Ramesh Mittal, welcomed everyone and extended his best wishes.

The Vice Chancellor of Medicaps University, Dilip Patnaik, pledged to protect the planted saplings.

Ramesh Mittal honored BK Hemlata by presenting a Tulsi plant and a memento on behalf of the University.

BK Shashi , the co-ordinator of Premnagar area, got everyone pledged.
Senior Rajyoga teacher BK Anita, BK Shakuntala , BK Ushaal , BK Chhaya ,BK Aastha, BK Bhavana , BKKusum , BK Ambika , Dr. Girish Tavari, Dr. Shilpa Desai and a large number of people attended the programme.

Staff of Medicaps University and N.S.S. students were also present on this occasion who together planted 330 plants of different fruits and flowers.

News in Hindi:

इंदौर, ब्रह्माकुमारीज के कल्पतरुह अभियान के अंतर्गत इंदौर के मेडिकेप्स यूनिवर्सिटी में वृहद वृक्षारोपण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर इंदौर जोन के मुख्य क्षेत्रीय समन्वयक ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी ने कल्पतरुह अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि हमें न सिर्फ वृक्ष लगाना है अपितु उसकी पूरी देखभाल करते हुए उसे बड़ा करना है, साथ – साथ अपनी रूह अर्थात आत्मा में भी दिव्य गुणों का रोपण और पोषण करना है।

मेडिकेप्स यूनिवर्सिटी का चांसलर माननीय रमेश मित्तल ने सभी का स्वागत करते हुए अपनी शुभकामनायें दी।

मेडिकेप्स यूनिवर्सिटी के कुलपति भ्राता दिलीप पटनायक ने लगाये गये पौधों का संरक्षण करने का वचन दिया।

प्रेमनगर क्षेत्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी शशि दीदी ने सभी को प्रतिज्ञा कराई।

कार्यक्रम में वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी अनीता बहन, ब्रह्माकुमारी शकुंतला बहन, ब्रह्माकुमारी उषा  बहन, ब्रह्माकुमारी छाया बहन, ब्रह्माकुमारी आस्था बहन, ब्रह्माकुमारी भावना बहन, ब्रह्माकुमारी कुसुम बहन, ब्रह्माकुमारी अम्बिका बहन, डॉ. गिरीश टावरी, डॉ. शिल्पा देसाई सहित बड़ी संख्या में ब्रह्माकुमारी बहनें – भाई तथा मेडिकेप्स यूनिवर्सिटी के स्टॉफ एवं एन. एस. एस. के  स्टूडेंट उपस्थित रहे।

माननीय रमेश मित्तल जी ने यूनिवर्सिटी की ओर से ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी को तुलसी का पौधा एवं मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।

सभी भाई – बहनों ने मिलकर विभिन्न फलों एवं फूलों के 330 पौधों का रोपण किया।

Subscribe Newsletter