A Joint initiative of Road Safety by Brahma Kumaris and Traffic Police Jabalpur

Katanga  Colony (Madhya Pradesh): The resolve to adhere to the traffic rules is not just a two-day effort, but it is an important aspect of our life journey that we have to reach to the people, to follow the security rules, to use our daily routine, and everywhere, we resolve to get used to everyday. In this sense, we will be able to protect all the people who use our resources and the means of transportation, these were the feelings spoken by BK Suresh who specially came from Mount Abu, the headquarters of the Brahma Kumaris.  This event was jointly held by Brahma Kumaris  Katanga Colony Service Centre and Traffic Police of Jabalpur. He further said that spirituality,  provides a tolerance to human beings to reach their goals, DE-stress the mind and also increases the  concentration level.

Speaking on the occasion, Dr. Manoj Singh, (Divisional Railway Manager (DRM) of Jabalpur Railway division), said that the Brahma Kumaris are doing the work of disseminating value education, ethical education, it is a matter of great pleasure that this effort is being made for traffic awareness. . While driving on the road, it is very surprising to see such people that they do not adhere to the simple traffic spontaneous rules, endanger their precious lives as well as put other people on the road in distress.

Speaking on the occasion, senior Raja Yoga teacher BK Vimla said that the concentration of mind at the time of driving is very essential in today’s phase. Rajyoga is an effective remedy that not only makes the body and mind happier, but also helps in reducing traffic accidents by bringing concentration in the mind of the driver.

Even, Amrit Meena (Additional Superintendent of Police) said that social policing is effective for traffic improvement where the city’s  social institutions, professional institutions, spiritual institutions and especially the youth are contributing. Economic penalties and invoices are so stringent, but the basic aim of all these efforts is to inculcate in the mind of individuals the sense of self-adherence to traffic.

Sachin Vishwakarma, (Chief executive officer, Jabalpur City Transport Services Ltd), said awareness of the regulations of traffic is the call of time and the Brahma Kumaris deserve thanks for conducting this event.

The program also introduced the members of the NGO Yuva(Youth) traffic Force, Janakrosh Humanity and they were felicitated on this occasion.

News in Hindi:

सुरक्षित जीवन यात्रा के लिए यातयात नियमो की नियमित पालना जरुरी ….. बी के सुरेश भाई जी

(प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय के कटंगा कॉलोनी सेवा केंद्र और ट्राफिक पुलिस जबलपुर का संयुक्त आयोजन)

यातायात नियमो के पालन का संकल्प मात्र  एक दो दिन का प्रयास नहीं बल्कि यह हमारी जीवन यात्रा का एक महत्वपूर्ण पहलू है जिसे हमें जन जन तक पहुचाना है , सुरक्षा नियमो का  पालन करना अपनी दैनिक दिनचर्या में शामिल करते हुए हर जगह ,हर रोज प्रयोग में लाने का हम संकल्प ले तभी सही अर्थो में हमारी और यातायातके साधनों को प्रयोग करने वाले सभी लोगो की सुरक्षा हो सकेगी , उक्त उदगार माउंट आबू से पधारे ,ब्रह्माकुमारीज  राजयोग एजुकेशन एवं रिसर्च फाउंडेशन के मुख्यालय संयोजक राजयोगी  बी के सुरेश भाई ने  प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्व विद्यालय के कटंगा कॉलोनी सेवा केंद्र और ट्रेफिक पुलिस जबलपुर के संयुक्त आयोजन में आयोजित व्याख्यान – सफल जीवन यात्रा के लिए आध्यात्मिकता—में व्यक्त किये. आपने आगे कहा कि आध्यात्मिकता मानव को अपने जीवन के लक्ष्य को निर्धरित करने में जो सहयाता प्रदान करती है , उस से मन से तनाव तो हटता ही है , साथ ही एकाग्रता भी बढती है .

इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त करते हुए जबलपुर रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक ( डी आर एम) डॉक्टर मनोज सिंह ने कहा कि ब्रह्माकुमारीज संस्था मूल्य शिक्षा, नैतिक शिक्षा प्रसारित करने के कार्य तो करती है , यह बड़े ही हर्ष का विषय है कि  यातायात जागरूकता हेतु यह प्रयास किया जा रहा है . सड़क पर वाहन  चलाते  हुए ऐसे लोगो को देख कर बहुत ही आश्चर्य होता है कि वे यातायात के सरल सहज नियमो का पालन नहीं कर के, अपने बहुमूल्य जीवन को खतरे में डालते है साथ ही साथ सड़क पर चल अन्य लोगो को भी संकट में डाल देते है .

इस अवसर पर वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका बी के विमला दीदी ने कहा कि आज की भाग दौड़ की जिंदगी में मन की शान्ति और वाहन चलाने के समय एकाग्रता बहुत आवश्यक होती है. राजयोग मैडिटेशन एक ऐसा कारगर उपाय है जो न केवल तन और मन को खुशहाल बनाता है,बल्कि वाहन चालक के मन में एकाग्रता ला कर के यातायात दुर्घटनाओं में कमी लाने में भी मददगार है .

इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातयात ) अमृत मीना जी ने कहा कि यातायात सुधार के लिए सोशल पुलिसिंग कारगर सिद्ध होती है जहां पर शहर के एन जी ओ, सामाजिक संस्थाए , व्यावसायिक संस्थाए ,आध्यात्मिक संस्थाए और विशेष रूप से युवा वर्ग अपना योगदान दे रहा है. आर्थिक दंड और चालान तो कड़े कदम है , पर इन सभी प्रयासों का मूल उद्देश्य व्यक्तियों के मन में स्वतः ही यातायात नियमो के पालन करने की भावना जागृत करना है .

सचिन विश्वकर्मा , चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर , जबलपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड ने कहा कि  यातायात के नियमो के प्रति  जागरूकता समय की मांग है. ब्रह्माकुमारीज संस्था इस आयोजन के लिए धन्यवाद की पात्र है.

  इस कार्यक्रम में ट्रेफिक व्यवस्था में सहयोग देने वाले एन जी ओ – युवा ट्रेफिक फ़ोर्स, जनाक्रोश, ह्यूमैनिटी के सदस्यों को पुरुस्कृत भी किया गया  । कर्यक्रम का मंच संचालन ब्रह्माकुमारी  बाला  बहन  ने किया।

Subscribe Newsletter