Brahma Kumaris Agra revealed the secrets of Holy Gita

Agra (Uttar Pradesh): On the occasion of Gita Jayanti, the true introduction of Lord Shiv of Gita was given by Brahma Kumari Art Gallery Museum in Shiv Mandir.
On this occasion BK Madhu told that Shiva is the creator and Shri Krishna is his creation. Shri Krishna attained the position of Shri Krishna by having yoga with the Supreme Soul.

BK Mala said that this is the same ancient yoga of India which is praised in the Gita. The Gita is the mother of all scriptures, Gita is the master of all scriptures. It is written in the Gita that God speaks, not Shri Krishna.

BK Sangeeta said, the God of the Gita is the one who is unborn, the knowledge of Gita can be obtained from the one who always remains in the spiritual form. He is the Supreme Soul Shiva, who teaches us the ancient yoga of India. The Supreme Soul establishes the new Golden Aged world after Kaliyug. This is the same episode of Mahabharata which is currently repeating.

News In Hindi:

आगरा, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी आर्ट गैलरी म्यूजियम के द्वारा शिव मंदिर में गीता जयंती के अवसर पर गीता का भगवान शिवबाबा का सत्य परिचय दिया गया।

इस अवसर बी.के. मधु बहन ने बताया की शिव परमात्मा रचता है और श्री कृष्ण उनकी रचना है। श्रीकृष्ण ने परमात्मा से योग लगाकर श्री कृष्ण का पद पाया।
बी. के. माला बहन ने बताया कि यह वही भारत का प्राचीन योग है जिसका गायन गीता में है। गीता सभी शास्त्रों की मां है गीता सर्व शास्त्र शिरोमणि है गीता में भगवानुवाच लिखा है, श्रीकृष्ण वाच नहीं।
बी. के संगीता बहन ने बताया, गीता का भगवान वही है जो अजन्मा है, गीता का ज्ञान वही से सकता है जो सदैव आत्मिक रूप में रहता है। वो है परमात्मा शिव, को हमको भारत का प्राचीन योग सिखाते है। वहीं परमात्मा कलयुग के बाद नई सतयुगी दुनिया स्थापन कराते हैं। यह वही महाभारत का एपिसोड है जो वर्तमान रिपीट हो रहा है।

Subscribe Newsletter