Green India, Clean India Initiative by Brahma Kumaris, Kadma

Kadma ( Haryana ): “Trees and Plants do selfless service to mankind and also give happiness” these thoughts were shared at Tatvavdhan, local branch of Brahma Kumaris Kadma-Jhojhu Kalan by BK Urmila from MountAbu, while inaugurating Green India, Clean India campaign.

She inaugurated the campaign by planting a sapling at mahda village. She insisted that if we want clean water, clean air and good atmosphere than we should plant as many plants as possible and enhance the greenery in the nature. She said that nothing good happens by just planting the sapling but we should also take care of them just like our children and see that they grow into trees then only we can consider our efforts to be fruitful. On this occasion 51 plants were planted.

BK Vasudha, incharge of jhojhu kalan centre said that Brahma Kumaris organization is campaigning ‘Green India, Clean India’ in whole of India and as a part of this program lakhs of plants will be planted by 30th September 2019. She said we set a target of planting upto 1000 trees in and around Jhojhu Kalan as a part of this program. She said that we should plant as many trees as possible so that this area is filled with greenery and also trees give fruits, flowers, wood and oxygen selflessly. We got to learn from trees that being in the society we should serve the society selflessly for the upliftment of the society.

On this occasion Surender Singh, advocate said that the activity of Brahma Kumaris organization making the nature greener while uplifting the society is unique and appreciable, we can build our fortune by lending a helping hand in this campaign.

News in Hindi:

कादमा(हरियाणा):–पेड़ पौधे मानव की निस्वार्थ सेवा कर सबको सुख देते हैं यह उदगार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की कादमा-झोझूकलां शाखा के तत्वावधान में” हरित भारत, स्वच्छ भारत अभियान”के शुभारंभ पर मैहड़ा गांव में वृक्षारोपण करते हुए माउंट आबू राजस्थान से पधारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी उर्मिला बहन ने व्यक्त किए। उन्होंने कहा  की अगर हम  स्वच्छ जल, वायु और वातावरण चाहते हैं  तो अधिक से अधिक  पेड़ लगाएं  प्रकृति को  हरा भरा बनाए । ब्रह्माकुमारी बहन ने कहा कि केवल पेड़ लगाने से कुछ नहीं होगा लेकिन उस पौधे को अपने बच्चे की तरह पालन पोषण कर पेड़ बनाएं तब हमारी सेवा सार्थक सिद्ध होगी। इस अवसर पर मैहड़ा गांव में 51 पौधे लगाए गए। झोझूकलां क्षेत्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने कहा की ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा समूचे भारत देश में हरित भारत स्वच्छ भारत अभियान चलाया गया है जिसके अंतर्गत 30 सितंबर 2019 तक लाखों पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इस अभियान के तहत  खंड झोझूकलां के विभिन्न गांवों में 1000 पौधे लगाने का लक्ष्य है। ब्रह्माकुमारी वसुधा ने कहा कि हम अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाएं जिससे हमारा यह क्षेत्र हरा भरा हो क्योंकि पेड़ पौधे हमें सदा फल फूल ऑक्सीजन लकड़ी का सब कुछ निस्वार्थ देते हैं तो हमें भी पौधों से सीखना है कि समाज में रहते हुए निस्वार्थ सेवा कर सदैव समाज उत्थान का कार्य करें। इस मौके पर एडवोकेट सुरेंद्र सिंह ने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्था मानव के जीवन निर्माण के साथ-साथ प्रकृति को हरा भरा बनाने का जो कार्य कर रही है यह बहुत ही अनोखा वह सराहनीय कार्य हम सभी भी इस अभियान में शामिल होकर अपने पुण्य  का खाता बढ़ा सकते।

 

Subscribe Newsletter