“Spiritual Health – Come and Make Your Mind Healthy” – Lecture in Noida

Noida ( Uttar Pradesh ): The Scientists and Engineers Wing of the Brahma Kumaris organised a Conference on Spiritual Health at their Centre, Sadbhavana Bhawan, Sector 26, in Noida, Uttar Pradesh.  The topic for discussion was “Spiritual Health – Come and Make Your Mind Healthy” in which more than 150 concerned people attended.

The Chief Orator BK EV Girish was specially invited from Mumbai.  He was welcomed by BK Sudesh, the Additional Executive Director of the Centre, on the stage.
The Conference was launched with a customary lighting ceremony, then BK Nisha performed a dance to welcome the Guest and the Honorable Audience who graced the occasion in high spirits and enthusiasm.
In his enlightening and educative narration BK EV Girish stated, “In the modern trend of social media, tension and depression in society are at their peak. Today, not only the aged, even the children and youth are suffering with diabetes, high blood pressure and heart attack. People are going to the doctor for treatment to become healthy, but no one thinks about Mental Healing. More than anything else, Mental Health is necessary to be considered along with Physical Health. As much as Mind remains peaceful, free, and safe from wasteful matters, so much better will be the health of the person.” He emphasized that if people pay a little attention to improve their daily routine and way of living, making Yoga and Rajayoga part of their lifestyle, they can be relieved of many diseases.
News in Hindi:
नोएडा ( उत्तर प्रदेश)। ब्रह्मा कुमारीज साइंटिस्ट्स एवं इंजीनियर्स विंग की ओर से आध्यात्मिक स्वास्थ्य- आइए अपने मन को स्वस्थ बनाएं विषय पर एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। नोएडा सेक्टर 26 स्थित ब्रह्मा कुमारीज सेंटर, सद्भावना भवन में आयोजित इस परिचर्चा में मुख्य वक्ता मुंबई से आए बीके ई.वी. गिरीश ने कहा कि सोशल मीडिया के इस दौर में तनाव और अवसाद अपने चरम पर है। डायबिटीज, हार्ट अटैक, हाई ब्लड प्रेशर जैसी बीमारियों से व्यस्क ही नहीं, बच्चे और युवा भी उतने ही प्रभावित हो रहे हैं। लोग चिकित्सकों के पास इलाज के लिए जा रहे हैं, लेकिन मेंटल हीलिंग पर किसी का ध्यान नहीं है। जबकि शारीरिक के साथ मानसिक स्वास्थ्य का खयाल रखना आज सबसे अधिक आवश्यक है। मन जितना शांत रहेगा, व्यर्थ की बातों से बचा रहेगा, उतनी व्यक्ति की सेहत ठीक रहेगी। बीके ईवी गिरीश ने जोर देकर कहा कि लोग अपनी दिनचर्या एवं जीवनशैली में सुधार लाकर, अपनी लाइफस्टाइल में योग एवं राजयोग मेडिटेशन को शामिल कर अनेक प्रकार की व्याधियों से मुक्ति पा सकते हैं। कार्यक्रम में 150 के करीब लोग मौजूद रहे और उन्होंने बेहद उत्साह के साथ इसमें भाग लिया। इससे पहले शहर के गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया। सेक्टर 26 स्थित सेंटर की अतिरिक्त कार्यकारी निदेशक बीके सुदेश ने ईवी गिरीश का फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इस अवसर पर बीके निशा ने एक मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम का संचालन बीके नीरज एवं बीके सुमन ने किया। इस दौरान बीके ललिता, बीके राधा, बीके गणेश, बीके इंदू आदि उपस्थित रहे।

Subscribe Newsletter