87th Trimurti Shivjayanti Celebrations in Bharatpur

Bharatpur (Rajasthan) : The mind which does not have any vices like lust, anger, etc is a beautiful mind. God Shiva and nature gives us everything, so we have to be givers. I went to Mt. Abu where I felt peace. Brahma Kumaris sisters are doing everything for the world. The above statement was made by the Chief-Guest Dr. Swami Kaushal Kishore Das Maharaj during Trimurti Shiv Jayanti celebrations.

In her presidential address, BK Kavita said that the benevolent Father Supreme Soul Shiva is the divine Father of all of us souls. She gave best wishes for the great festival, Shivratri.

During the celebrations of Trimurti Shiv Jayanti at Vishwa Shanti Bhawan, Bharatpur, the flag was hoisted in the presence of BK Kavita, co-in charge Agra sub-zone and in-charge Bharatpur service centre; Dr. Swami Kaushal Kishore Das Maharaj, Pithadhishwar, Sidhpith Lal Maharaj Mandir Khohri, Bharatpur; Anurag Garg, President, District Agarwal Mahasabha, Bharatpur; Jigyasa Sahni, PMO, RBM Hospital, Bharatpur; Amar Singh, Sr Advocate; BK Babita, in-charge Roopbas service centre and other guests were present. Under Shiva’s flag, everyone took pledge and raised slogans.

BK Poonam started stage programme with a godly song “Ai Aatmao sun lo shiv  ka ye shubh sandesh”(Hey souls, listen to the auspicious message of Shiva). All guests were welcomed with Tilak, badge, bouquet and a head gear. Lamp was lighted by all the guests.

BK Babita, In-charge of Roopbas centre shared the spiritual meaning of Shivratri and said that we celebrate Shivratri as the day of incarnation of our Supreme Father Shiva. We renunciate evils from our life and pledge to possess goodness.

Special Guest Anurag Garg, President, District Agarwal Mahasabha, Bharatpur and Shrinidhi BT, IAS, CEO District Council, Bharatpur said that Rajyoga positively influences our daily routine. Jigyasa Sahni, PMO, RBM Hospital giving her best wishes for Trimurti Shiv Jayanti said that we derive power from the Supreme Soul. We should remove negativity and attain positivity in our life that can be attained through meditation only.

BK Gita gave an experience of Rajyoga meditation and BK Pravina skilfully coordinated the stage. BK Jugal Kishore extended a vote of thanks. Himadri, Tanishka, Kashvi, Sneha and Simran presented a divine dance performance. The main attraction of the programme was 45 feet high Shivlingam. Thousands of devotees visited from morning till evening to have a glimpse and get the benefit from the grand tableau of Shiva and divine photo exhibition.

News in Hindi:

“87वॉ त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव ” परमात्मा शिव के अवतरण का महोत्सव – डॉ. स्वामी कोशल किशोर दास जी महाराज, पीठाधीश्वर, भरतपुर विश्व शांति भवन

जिस मन में काम, क्रोध आदि कोई विकार नहीं है वह सुंदर मन है l शिव भगवान, प्रकृति सब हमें देते हैं इसलिए हमें देने वाला बनना हैं l मैं माउंट आबू में गया वहां जाकर मुझे बहुत शांति का अनुभव हुआ l ब्र. कु. बहनें सब संसार के लिए ही तो कर रही हैं उक्त वक्तव्य मुख्य अतिथि डॉ. स्वामी डा.कौशल किशोर दास जी महाराज ने त्रिमूर्ति शिव जयंती कार्यक्रम के दौरान प्रस्तुत किये l

” कल्याणकारी शिव परमात्मा है वह हम सभी आत्माओं के पारलौकिक पिता है l शिवरात्रि महापर्व की शुभकामनाएं दी l उक्त विचार कविता दीदी ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में व्यक्त किए l
विश्व शांति भवन भरतपुर पर त्रिमूर्ति शिव जयंती कार्यक्रम के अंतर्गत राजयोगिनी ब्र. कु. कविता दीदी आगरा सब जोन सह प्रभारी साथ ही भरतपुर सेवा केंद्र प्रभारी, आदरणीय डॉ. स्वामी कौशल किशोर दास जी महाराज पीठाधीश्वर,सिद्धपीठ श्री लाल जी महाराज मंदिर खोहरी भरतपुर, भ्राता अनुराग गर्ग जी, अध्यक्ष, जिला अग्रवाल महासभा भरतपुर, बहिन जिज्ञासा साहनी जी पीएमओ, RBM हॉस्पिटल भरतपुर, भ्राता अमर सिंह जी, वरिष्ठ अधिवक्ता भरतपुर,ब्र. कु. बबीता दीदी रूपबास सेवाकेंद्र प्रभारी एवं सभी अतिथियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण किया गया l शिव ध्वज के नीचे सभी ने प्रतिज्ञा की एवं नारे लगाए l
मंचीय कार्यक्रम की शुरुआत ईश्वरीय स्मृति के गीत “ए आत्माओं सुन लो शिव का यह शिव संदेश “के साथ ब्र. कु. पूनम बहन के द्वारा की गई l सभी अतिथियों का तिलक,बैज, गुलदस्ता और पटका पहना कर स्वागत किया गया I सभी अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलन किया गया l
ब्रम्हाकुमारी बबीता दीदी जी, रूपबास सेवा केंद्र प्रभारी ने शिवरात्रि का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा कि हम शिवरात्रि मनाते हैं अर्थात अपने पिता परमात्मा का जन्मदिन, अवतरण दिवस मनाते हैं l हम अपने जीवन से बुराइयों का त्याग करते हैं l अच्छाइयों को धारण करने का संकल्प करते हैं l
विशिष्ट अतिथि भ्रा. अनुराग गर्ग जी, भ्रा. श्री निधि बीटी, IAS, CEO, जिलापरिषद भरतपुर,ने राजयोग का प्रभाव दैनिक दिनचर्या में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है lबहिन जिज्ञासा साहनी,पीएमओ, RBM हॉस्पिटल भरतपुर ने त्रिमूर्ति शिव जयंती के उपलक्ष्य में अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि एक परम ऊर्जा परमात्मा ही हैं जिनसे हमें भी ऊर्जा मिलती है हमें अपने जीवन से नकारात्मकता को समाप्त करना है और सकारात्मकता को धारण करना है जो हमें मैडिटेशन से ही प्राप्त हो सकती है l

ब्र कु .गीता बहन ने राजयोग का अभ्यास कराया , ब्र. कु.प्रवीना बहन ने मंच का कुशल संचालन किया I ब्रह्मा कुमार जुगालकिशोर भाई ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया l कु. हेमाद्री, कु. तनिष्का,कु. काशवी , कु. स्नेहा भंडारी, कु. सिमरन ने दिव्य नृत्य की प्रस्तुति दी l आज के कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण का केंद्र 45 फीट ऊंचा शिवलिंग रहा l सुबह से शाम तक दर्शन के लिए हजारों की संख्या में भक्तों ने लाभ लिया l शिव शंकर की भव्य झांकी के साथ साथ दिव्य चित्र प्रदर्शनी का हजारों भक्तों ने लाभ लिया l
अंत में सभी अतिथियों को ईश्वरीय,सौगात,साहित्य एवं प्रसाद भेंट किया गया I इस कार्यक्रम में पावन बहन, संस्कृति बहन,अनु बहन,जागृति बहन,भगवान सिंह भाई, ओमप्रकाश भाई, जयसिंह भाई, सुरेश भाई, श्याम भाई,प्रेम बहन अर्चना सिंह, मंजू सिंघल, एवं सैकड़ों की संख्या में भाई-बहन उपस्थित रहेंl

Subscribe Newsletter