84th Shiv Jayanti Festival Celebrations in Gyan Sarovar

Mount Abu ( Rajasthan ): The 84th Shiv Jayanti Festival was celebrated in Gyan Sarovar in Mount Abu with great zeal and enthusiasm by all the residents in the presence of thousands of Brahma Kumars and Kumaris from India and abroad.

Rajayogini BK Dr. Nirmala, Director of Gyan Sarovar, hoisted the symbolic Flag of God Shiva with BK Jayanti from London, Director of the Brahma Kumaris Centres in Europe and the UK; Rajyogini BK Mohini from New York, Director of Centres in the Americas; BK Karuna, Director of the Media Wing; BK Bharat and others from abroad.

Maha Shivratri is a great festival for all of us. Along with India it is being celebrated in most countries. But the unique way it is celebrated in Brahma Kumaris Centres across the world reveals its importance and necessity as per the present world situation.

Dr. Nirmala addressing the Indian and foreign delegates with her best wishes and blessings said, “We know that God has come on Earth, but now it is time that other souls all over the world must also recognize this fact and say – yes God Almighty has really arrived in India.” She said, “When our expressions and behaviors make people feel and experience that we are their favorite deities, then only revelation of God Father will take place.”

BK Jayanti from London said that in India this festival of Shiv Jayanti is observed, and at the same time it is celebrated at all the Brahma Kumaris Centres in the world too. It is the birthday festival of the Supreme Soul, God Father of all of us, the souls.

BK Mohini from America said that with our love and affection we can transform the feelings and hearts of others. They can be made to realize God. We can establish a new era on earth by transforming the world with the divine power of God.

BK Karuna while extending his greetings on Shiv Jayanti said, “On 21st February 1936, God Shiva, the Supreme Soul, descended into the corporeal body of Brahma. Since then we are celebrating the day as the Festival of Shiv Jayanti.”

All the guests were applied a tilak on their forehead and honoured with flower bouquets. BK Manju of Gyan Sarovar coordinated the whole program.

News in Hindi:
राजयोग से बढ़ती है ज्ञान की रोशनी, ब्रह्माकुमारी संगठन के ज्ञान सरोवर में शिवरात्रि कार्यक्रम


माउंट आबू, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के ज्ञान सरोवर अकादमी निदेशिका राजयोगिनी डॉ. निर्मला ने कहा है कि मन के भीतरी संसार में मचे कोलाहल से मुक्ति प्राप्त करने को राजयोग का नियमित अभ्यास करना समय और परिस्थितियों की बलवती मांग है। अनेक प्रकार के अनावश्यक बंधनों से ग्रस्ति मन को मुक्ति दिलाने के लिए ईश्वरीय ज्ञान की रोशनी की जरूरत है। धैर्यता, गंभीरता व अंतर्मुखता आदि गुण तप के आधार हैं। वे ब्रह्माकुमारी संगठन के बेहतर विश्व निर्माण के लिए स्थापित ज्ञान सरोवर अकादमी परिसर में शिवरात्रि पखवाड़ा महोत्सव कार्यक्रम को संबोधित कर रहीं थीं।

न्यूयार्क से आई राजयोगिनी मोहिनी बहन ने कहा कि आध्यात्मिकता ज्ञान आत्मा का भोजन है। सत्य ज्ञान के बिना आत्मा कमजोर हो जाती है। ज्ञान की रोशनी से ही समस्याओं के अंधकार से मुक्ति प्राप्त की जा सकती है। आधुनिक संसाधनों के अनावश्यक उपयोग से मन की एकाग्रता भंग होती है।

यूरोप सेवाकेंद्रों की संचालिका राजयोगिनी बीके जयंती बहन ने कहा कि पाश्चात्य जगत में भी भारतीय संस्कृति के प्राचीन राजयोग को अपनाने की परिपाटी को बल मिला है।

मीडिया प्रभाग प्रमुख बीके करूणा ने कहा कि मन को व्यर्थ संकल्पों से मुक्त रखना ही साधना है। तपस्या से ही मन का अंधकार समाप्त होता है। तप का संबंध केवल शारीरिक बैठक से नहीं है बल्कि मन की संकल्प शक्ति पर पूरा नियंत्रण कर उसे कर्मों में लाना ही साधना व तपस्या है।

समारोह में सुरक्षा प्रभाग अध्यक्ष बीके अशोक गाबा ने कहा कि अशुद्ध संकल्प जहर के समान है। हीन भावनाओं के संकल्पों का त्याग करने से ही मन में वसुधैव कुटुम्बम की भावना जागृत होगी।
त्रिनीदाद सेवाकेंद्र संचालिका राजयोगिनी डॉ. हेमलता बहन ने कहा कि सर्व आत्माओं के कल्याणकारी निराकार परमपिता शिव परमात्मा के सत्य ज्ञान से ही मन का अधंकार दूर होगा।
खेल प्रभाग राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बीके शशि बहन ने कहा कि राजयोग के जरिए सर्वशक्तिमान परमात्मा शिव से प्राप्त शक्तियों से ही मन की दुर्बलता समाप्त होगी। मन में समर्थ संकल्पों का भंडार जमा होगा।

ग्लोबल अस्पताल निदेशक डॉ. प्रताप मिढ्ढा ने कहा कि राजयोग के जरिए स्वास्थ्य रूपी संपत्ति को संभालने के बेहतर परिणाम प्राप्त होते हैं। अधिकतर व्याधियों का जन्म मन के कमजोर संकल्पों से ही होता है। राजयोग मन को शक्तिशाली बनाता है।

शांतिवन के मुख्य अभियंता बीके भरत, मलेशिया सेवाकेंद्र सचांलिका बीके मीरा बहन, जापान सेवाकेंद्र संचालिका रजनी बहन, रशिया से आई बीके सुधा बहन, न्यूजीलैंड की भावना बहन, वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षिका शीलू बहन, डॉ. सविता अरोड़ा, फिल्म अभिनेता अमित धवन आदि ने भी विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर ज्ञान सरोवर परिसर में बड़ी धूमधाम से शिवध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में देश-विदेश से आए राजयोगी श्रद्धालूगण मौजूद थे।

Subscribe Newsletter