74th Republic Day Celebrations in Ranchi

Ranchi ( Jharkhand ) : A program was organized at the Brahma Kumaris Centre, Harmu Road, Ranchi on the occasion of 74th Republic day. After flag hoisting, Amarjit from Hyundai Motors said that our country celebrates republic day every year but along with this we also need to imbibe divine qualities as well. Only then our country will be republic.

Executive head BK Nirmala after flag hoisting said that India is the largest republican country in the world. Here system is bounded by feeling of ‘Jan Gan Man’ of 140 crore people. Our positive part is that we believe in all the religious sects equally. Liberty to expression and security of ours rights is an important part of this system. We need to develop love, service, devotion to people of our nation. Adversity of villages needs to be removed by facilitating the basic need like drinking water. The insecurity of Crime and Terror from our society need to be removed. Now ‘Point of Light Supreme soul Shiva’ Father of souls is helping in this task of purifying all the Indians through Knowledge and Rajyoga again.

She said that let us not waste time in laziness, let us improve our working efficiency and contribute to prosperity of our state and our country, then only ‘Jan- Gan’ will be prosperous and thus whole system and Indian Jan-Gan will be victorious. On this occasion a beautiful dance program was presented.

News In Hindi

राँची 74वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर चौधरी बगान, हरमू रोड, ब्रह्माकुमारी केन्द्र में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में झंडा फहराने के बाद हुण्डई मोटर्स के अमरजीत भाई ने कहा कि हमारा देश गणतंत्र दिवस तो प्रत्येक वर्ष मनाता है परंतु इसके साथ-साथ हमें दैवी गुणों को भी अपने जीवन में अपनाना होगा। तभी हमरा देश सच्चे अर्थों में गणतंत्र होगा।

केन्द्र संचालिका राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन ने झंडा फहराने के बाद कहा कि भारत विश्व में गणतांत्रिक व्यवस्था वाला विशालतम राष्ट्र है। यहाॅ का तंत्र एक सौ चालीस करोड़ जन-गण-मण की भावनाओं से बँधा हुआ है। हमारा सकारात्मक पहलू यह है कि हम सर्व धर्म सम्प्रदायों में बराबर का विश्वास रखते हैं। विचार अभिव्यक्ति व अधिकारों की सुरक्षा हमारी व्यवस्था का एक अहम् पहलू है। दूसरी तरफ भारत के जन-गण व शासन तंत्र के बीच आपसी लयवद्धता में कमी भी आती हुई महसूस होती है। यह कमी होना घातक होगा। अब लोगों में राष्ट्र के प्रति प्रेम, त्याग, सेवा और कर्तब्यनिष्ठा जाग्रत करनी होगी। गॉव की बदहाली दूर कर पेय जल की सुविधा जैसी मौलिक आवश्यकताओं की पूर्ति करनी होगी। अपराध, आतंक से जीवन की असूरक्षा को दूर करना होगा। अब ज्योतिस्वरूप परमात्मा शिव जो सभी आत्माओं के बापू हैं प्रजापिता ब्रह्मा द्वारा पुनः भारत वासियों को ज्ञान तथा सहज राजयोग द्वारा पवित्र बनाकर इस कार्य में मदद कर रहे हैं।

आवाहन करते हुए उन्होंने कहा कि देशवासी सुस्ती में समय जाया न करें अपनी कार्यक्षमता बढ़ाकर झारखंड राज्य व देश की समृद्धि में योगदान दें तभी भारत का झारखंड का जन-गण खुशहाल होगा समूचा तंत्र स्वच्छ होगा, भारतीय गणतंत्र की जय होगी। कार्यक्रम में देश भक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया गया।

Subscribe Newsletter