7 billion acts of goodness program at Thermal power station

Satpura ( Madhya Pradesh ): 7 billion acts of goodness program was organized by Brahma Kumaris in Satpura Thermal power station.

Keynote speaker BK Ramprakash Singhal as well as Chief Guest RK Gupta Chief Engineer (Production) MPPGCL Sarani, Roshan Jain SDOP, Girish Palan Branch Head SBI Sarani Sundarlal Batra, Traders Association Sarani, BK Sunita , BK Nandkishore, BK Ram were present.

Ramprakash Singhal, who is a professional engineer, motivational speaker and a Rajyoga meditation practitioner for the last 48 years, was the chief guest for the program “Great Plan of 7 Billion Good deeds” from New York (USA). Sharing his experience, through more than 2100 motivational programs in more than 20 countries across the world, he taught the art of living for a happy life by inspiring millions of people to adopt Rajyoga in life and do good deeds.

BK Ramprakash Singhal  said “I was on the 64th floor at the time of the 9/11 World Trade Center incident. Even in this horrific situation, I learned how to do small good deeds from the miraculous experience of getting out safely with God’s help with many people without losing any restraint. This brings happiness in our life.

Good deeds are not only to do great deeds or to do charity, but to help someone by doing a little more than one’s duties, which becomes the reason for the happiness of others. When we help others, we forget our sorrow and the power to do good is infused in us. God also helps those who do good deeds, they protect.” This statement was made by BK Ramprakash Singhal , who came from New York.

News in Hindi:

सतपुड़ा ताप विद्युत गृह एवं ब्रह्माकुमारी सेवाकेंद्र पर आयोजन मुख्य अभियंता एमपीपीजीसीएल सारणी, एसडीओपी,शाखा प्रमुख एसबीआई सारणी रहे उपस्थित

“9/11 वर्ल्ड ट्रेड सेंटर में हुई घटना के समय 64 वी मंजिल पर था। इस भयावह स्थिति में भी बिना संयम खोए ईश्वरीय मदद से कई लोगो को साथ लेकर सुरक्षित बाहर निकल आने के चमत्कारिक अनुभव से मैंने सीखा कि कैसे छोटे छोटे अच्छे कर्म हमारे जीवन में खुशियां लेकर आते हैं। सत्कर्म केवल बड़े बड़े काम करना या दान पुण्य करना ही नहीं बल्कि अपने कर्तव्यों से थोड़ा ज्यादा कर किसी की सहायता कर देना है जो दूसरो की खुशी का कारण बनते है। जब हम दूसरो की मदद करते है तो अपना दुख भूल जाता है और हमारे अंदर अच्छा करने की शक्ति का संचार होता है। परमात्मा भी सत्कर्म करने वालो की मदद करते है रक्षा करते है।”ये कथन न्यूयॉर्क अमेरिका से पधारे राजयोगी ब्रह्माकुमार रामप्रकाश सिंघल जी ने अपने जीवन के अनुभव लोगो से सांझा करते हुए कहे।
सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारणी एवं ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र पर  7 बिलियन एक्ट्स ऑफ गुडनेस कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य वक्ता ब्रह्माकुमार रामप्रकाश सिंघल जी साथ ही  मुख्य अतिथि आर के गुप्ता मुख्य अभियंता (उत्पादन) एमपीपीजीसीएल सारणी, रोशन जैन एसडीओपी,गिरीश पालन शाखा प्रमुख एसबीआई सारणी,सुंदरलाल बत्रा ,व्यापारी संघ सारणी, ब्रह्माकुमारी सुनीता बहन जी, बी के नंदकिशोर भाई, बी के राम भाई उपस्थित रहे।विदित हो की  न्यूयॉर्क (अमेरिका)   से   “7 अरब सत्कर्मों की महायोजना”  कार्यक्रम को लेकर ब्रह्माकुमारीज सारणी में पधारे   रामप्रकाश सिंघल जी  जो की प्रोफेशनल इंजीनियर , मोटिवेशनल स्पीकर और विगत 48 वर्षो से राजयोग मेडिटेशन प्रैक्टिशनर है। अपने अनुभव को सांझा करते विश्व भर में 20 से अधिक देशों में 2100 से अधिक मोटिवेशनल प्रोग्राम के माध्यम से लाखो लोगो को जीवन में राजयोग को अपनाने और सत्कर्म करने की प्रेरणा देकर खुशहाल जीवन जीने की कला सीखा चुके है ।

Subscribe Newsletter