27 NGO’s join the get together at Vishwa Shanti Sadan

Ludhiana (Punjab): Brahma Kumaris Ludhiana Commemorated 2nd Ascension Day of Rajyogi BK Amir Chand  and paid tribute to him by organising the NGO’s Meet at Vishwa Shanti Sadan, Jhande, Ludhiana, under the Social Service Wing of Brahma Kumaris in which 27 NGO’s participated.

Khushi welcomed everyone with a mesmerizing dance performance.

BK Meenakshi in her address said that social services and helping the needy people is the main objective of every NGO, but this help is temporary. The real gift of virtues is the greatest help one can do to the society and this can be possible only when we connect ourselves with God, the ocean of qualities.

Rehraas Sewa, City Needs Foundation, Anmol Kwatra NGO, Environment Friendly Club, Darpan, Teri Oat and many other NGOs participated in the event. Ludhiana Sub Zone Incharge BK Saraswati thanked everyone present in the program. Divine gifts were distributed to all the members present.

News In Hindi:

ब्रह्माकुमारीज ने विश्व शांति सदन में एन.जी.ओ स्नेह मिलन का किया आयोजन

ब्रह्माकुमारीज लुधियाना ने सोशल सर्विस विंग (आर..आर.एफ)  के अन्तर्गत विश्व शांति सदन, झांडे, लुधियाना में एन.जी. मीट का आयोजन किया। कुमारी खुशी ने मनमोहक नृत्य से सभी का स्वागत किया।  ‘अंदर छिपे गुणों का खजाना’ नामक प्रस्तुति दिखाई गई। बी.के. मीनाक्षी दीदी ने कहा कि समाज सेवा और जरूरतमंद लोगों की मदद हर एन.जी.ओ का मुख्य उद्देश्य होता है, लेकिन यह मदद अस्थायी होती है। सद्गुणों का वास्तविक उपहार ही सबसे बड़ी सहायता है जो हम समाज के लिए कर सकते हैं। यह तभी संभव हो सकता है जब हम आत्मायें अपने आप को गुणों के सागर परमात्मा से जोड़ सकें। रेहरास सेवा, सिटी नीड्स फाउंडेशन, अनमोल क्वात्रा एनजीओ, एनवायरनमेंट फ्रेंडली क्लब, दर्पण, तेरी ओट और कई अन्य एन.जी.ओ ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। लुधियाना सब जोन इंचार्ज बी.के. सरस्वती दीदी ने उपस्थित सभी का धन्यवाद किया और आशीर्वाद दिया। सभी आत्माओं का सम्मान करने का संकल्प लिया गया और उपस्थित सभी सदस्यों को ईश्वरीय उपहार वितरित किए गए।

Subscribe Newsletter