Dhamtari ( Chhattisgarh ): On the second day of display of living goddesses on Navratri Maha Parv (great festival of goddess) by Brahma Kumari Dhamtari, Vijay Devangan, Mayor, Municipal Corporation and Honorable Upasana Devangan, came to see the live tableau of Maa Uma Devi(Uma goddess) . They lighted the lamp, and congratulated the people present there for the Navratri Festival. In their address they said that the visible Chaitanya Devi Darshan(display of living goddesses) is obtained by fortune. BK Sarita explained in detail the spiritual secret of worship of Uma Devi, Maa Gauri. Huge gathering was present on the occasion.
News In Hindi
प्रजा पिता ब्रह्मा कुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय धमतरी में नवरात्रि महा पर्व के चैतन्य देवी दर्शन के दूसरे दिन मां उमा देवी के दर्शन हेतु पधारे माननीय भ्राता विजय देवांगन जी महापौर नगर पालिक निगम एवम माननीया उपासना देवांगन जी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया,नवरात्रि महा पर्व की हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि दर्शनीय मूर्त चैतन्य देवी दर्शन सौभाग्य से प्राप्त होता है,। ब्रह्मकुमारी सरिता बहन जी ने उमा देवी, मां गौरी के उपासना के आध्यात्मिक रहस्य को विस्तार से बताया l इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु दर्शक गण और ईश्वरीय विश्वविद्यालय के भाई बहन उपास्थित रहे l