Workshop on “Impact of Positivity in Daily Life” by Brahma Kumaris, Gwalior

Gwalior (Madhya Pradesh): On the subject of the “Impact of Positivity in Daily Life” a Teacher’s workshop was conducted at Gwalior Glory High School by the Brahma Kumaris. The program was attended by Smt. Anita Wadhwani (Director, Gwalior Glory High School), Mrs. Rajeshwari Sawant (Principal), and about 200 teachers with school staff.  In the program, BK Adarsh ​​(Director of Brahma Kumaris Lashkar center) and BK Prahlad (Motviational speaker) were invited.

During the launch of the program,  BK Prahlad introduced everyone to spirit, its qualities and powers, and spoke about the “Effect of positivity in daily life,” and how we can achieve whatever is desired by staying positive. He clarified that problems and situations will continue to come in life, but how can we be positive, thinking of ourselves as an actor, play our role properly, and connect ourselves with the Supreme God, who is giving energy to the whole world. Thus one can be happy and keep others happy too.

After this, BK Adarsh addressed all and ​​said that everyone should follow meditation in their daily routine for a short period of time and get connected with God in our busy life.  If we charge this spirit, our every work will become easy and simple.

On this occasion Mrs. Anita Wadhwani shared experiences she had learned through Rajayoga Meditation.

News in Hindi:

ग्वालियर: “ग्वालियर ग्लोरी हाई स्कूल” में Impact of positivity in daily life  विषय पर एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया | कार्यक्रम में ग्वालियर ग्लोरी हाई स्कूल की डायरेक्टर श्रीमती अनीता वाधवानी एवं प्रिंसिपल श्रीमती राजेश्वरी सावंत एवं लगभग 200 टीचर्स का स्कूल स्टाफ उपस्थित था | कार्यक्रम में ब्रह्माकुमारीज संस्थान से लश्कर सेवाकेंद्र संचालिका बी.के. आदर्श दीदी जी और बीके प्रहलाद भाई जी को आमंत्रित किया गया | कार्यक्रम के शुभारंभ में मोटिवेशनल स्पीकर बीके प्रहलाद भाई ने  सभी को  आत्मा, उसके गुण एवं शक्तियों का परिचय दिया और “Impact of positivity in daily life” विषय पर सभी को विस्तार से बताया कि कैसे हम सकारात्मक रहकर जो चाहे वह प्राप्त कर सकते है और खुश रह सकते हैं | उन्होंने स्पष्ट किया कि जीवन में तकलीफ, परेशानियाँ, बातें और परिस्थितियाँ आती रहेंगी लेकिन कैसे हम सकारात्मक रहकर स्वयं को एक एक्टर समझकर अपना रोल अच्छी तरह से प्ले करें और स्वयं को उस परमपिता परमात्मा से कनेक्ट करके, जो कि संपूर्ण विश्व को एनर्जी दे रहा है ,खुश रह सकते हैं और स्वयं से जुड़े लोगों को भी खुश रख सकते हैं |

इसके तत्पश्चात संस्थान की संचालिका बी.के. आदर्श दीदी जी ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को इस भागती दौड़ती जिंदगी में थोड़े समय के लिए मैडिटेशन को अपनी नियमित दिनचर्या में शामिल करना चाहिए जब हम अपने व्यस्त जीवन से थोडा समय प्रतिदिन परमपिता परमात्मा के साथ कनेक्ट होकर उनकी शक्ति लेकर अपनी इस आत्मा रुपी बैटरी को चार्ज करते है तो हमारा हर कार्य सहज और सरल हो जायेगा | साथ ही दीदीजी के द्वारा सभी को खुश रहने के टिप्स भी दिए गए |

इस अवसर पर ग्वालियर ग्लोरी स्कूल की निदेशिका श्रीमती अनीता वाधवानी ने राजयोग मैडिटेशन सीखकर जो अनुभव किया वह सभी के साथ साझा किया |

कार्यक्रम के अंत में बीके आदर्श बहिन एवं बीके प्रहलाद भाई का सम्मान भी किया गया| 

Subscribe Newsletter