Webinar for Doctors on “Building Emotional Immunity” by Positive Thinking

Indore (Madhya Pradesh): A Webinar for Doctors on Increasing immunity by positive thinking and seeing only virtues was organized by Brahma Kumaris Indore.

Our inner strength increases by observing the qualities and specialties in the souls who live around us and come in contact with us. Even our elevated vibrations reach those souls. On the contrary, if defects and weaknesses are kept in mind, described in front of others, and put into practice, then our own inner power decreases and also about whom we are thinking wrongly.

At present, there is more talk of negative things, fear and worry all around. Negative news is also received through newspaper, TV, internet, social media, mobile, due to which the thinking of a man is becoming more negative. Our thoughts have a direct impact on disease.

The above opinion was given by well-known life management expert BK Shivani, in a webinar organized by Gyanshikhar Omshanti Bhawan for special doctors on the topic “Building Emotional Immunity”. Further she said that the disease of seeing each other’s weakness is more dangerous than the disease of covid. Therefore, in the present situation, we have to protect ourselves from the external environment.  If we want to increase our immunity then we have to make a resolution, that we’ll never look at someone’s weakness, we’ll always see and describe the virtues and specialties. Anger comes by seeing weaknesses, and blessings emerge towards a person by seeing qualities.  Doctors can play a big role in changing the society by changing the attitude of every person.

On the occasion, New Delhi’s senior cardiologist and motivational speaker Dr. Mohit Gupta said that in today’s hurry burry life, human has lost peace and true happiness. One also loses invaluable health by competing for physical means of facilities. As a result, disease, grief, and stress are increasing in life. Therefore, in order to strengthen the mind, make permanent changes in life, and to face all the challenges, one should identify and increase the dormant powers of the mind.

Medical Wing Executive Secretary Dr. Banarasi Lal Shah, Mount Abu, while motivating all to learn Raja Yoga meditation  and to increase mental power, informed about the doctors’ conference to be held in Mount Abu on October 2-3.

In the program, Indore Zone Chief Regional Coordinator BK Hemlata, I.M.A Indore Branch President Dr. Satish Joshi, and Secretary of I.M.A. Dr. Sadhna Sodani gave their best wishes.

At the beginning of the program, the Regional Director of the Indore Zone, BK Kamala, while welcoming all the doctors, thanked them and appreciated the services done by the doctors and other health workers during the Corona period.

The program commenced by lighting the lamp. The webinar program was conducted by the Zonal Coordinator of the Medical Wing, BK Usha.

News in Hindi:

 सकारात्मक चिंतन और गुणग्राही दृष्टि रखने से रोग प्रतिरोधक क्षमता में वृद्धि

इंदौर: हमारे आस पास रहने वाले, हमारे संपर्क में आने वाली आत्माओं में गुण व विशेषता देखने से हमारी आंतरिक शक्ति बढ़ती है। उस आत्मा को भी हमारे श्रेष्ठ वायब्रेशन पहुँचते हैं, इसके विपरीत अवगुण व कमी कमजोरी को मन में रखते हैं, दुसरों के सामने मुख से वर्णन करते हैं , व्यवहार में लाते हैं तो हमारी स्वयं की भी आंतरिक शक्ति घटती है जिसके बारे में गलत सोचते उनकी शक्ति कम होती है। वर्तमान समय चारो ओर नकारात्मक बातें , भय की, चिंता की बातें ज्यादा है। न्युज पेपर, टीवी, इंटरनेट, सोशल मीडिया, मोबाईल के द्वारा भी नकारात्मक खबरे मिलती है इससे मनुष्य का सोच और ही नकारात्मक बनता जा रहा है। हमारे सोच का शरीर की बीमारी पर सीधा असर होता हैं।

उक्त विचार सुप्रसिद्ध जीवन प्रबंधन विशेषज्ञा ब्रह्माकुमारी शिवानी दीदी ने ज्ञानशिखर ओमशान्ति भवन द्वारा विशेष चिकित्सकों के लिये आयोजित वेबिनार “ भावनात्मक प्रतिरक्षा निर्माण“ विषय पर रखी। आगे आपने कहा कि एक दूसरे की कमी देखने की बीमारी कोविड़ की बीमारी से भी ज्यादा खतरनाक है। अतः वर्तमान परिस्थिति में हमें बाहरी वातावरण से स्वयं को बचाना है अपनी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाना हे तो एक संकल्प करना होगा कि, कभी भी किसी की कमजोरी को नहीं देखना है, सदा गुण व विशेषता को ही देखना है, उसका ही वर्णन करना है, अवगुणों को देखने से क्रोध आता है, गुणों को दखने से उसके प्रति दुआयें निकलती है। हरेक व्यक्ति की मनोवृत्ति को बदलकर समाज को बदलने में डाक्टर्स बहुत बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।

इस अवसर पर न्यू दिल्ली के वरिष्ठ हृद्यरोग विशेषज्ञ एवं प्रेरक वक्ता  डाॅ. मोहित गुप्ता ने कहा कि आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी में मानव जीवन की सुख शांति और सच्ची खुशी ही गंवा दी है। भौतिक साधन सुविधाओं की प्रतिस्पर्धा में आने से अमूल्य स्वास्थ्य को भी गंवा देता है परिणाम स्वरुप जीवन में रोग, शोक, तनाव बढ़ता जा रहा है। अतः मन को सुदृढ़ कर जीवन में स्थायी परिवर्तन कर सभी चुनौतियों का सामना करने के लिये, मन की सुशुप्त शक्तियों को पहचान कर उसे बढ़ाने की विधि बताई ।

मेडिकल विंग के कार्यकारी सचिव डाॅ. बनारसी लाल शाह माउण्ट आबू ने अपनी मानसिक शक्ति को बढ़ाने के लिये राजयोग मेडिटेशन सीखने के लिये प्रेरित करते हुए माउण्ट आबू में 2-3 अक्टूबर को होने वाले डाक्टर्स कान्फ्रेंस की जानकारी दी।

कार्यक्रम में इंदौर जोन मुख्य क्षेत्रीय समन्वयक ब्रह्माकुमारी हेमलता दीदी, आई.एम. ए इंदौर शाखा के अध्यक्ष डाॅ. सतीष जोशी, आई. एम. ए. के सचिव डाॅ. साधना सोड़ानी ने अपनी शुभ कामनायें दी|

कार्यक्रम के शुभारंभ में इंदौर जोन की क्षेत्रीय निर्देशिका ब्रह्माकुमारी कमला दीदी ने सभी डाक्टरों का स्वागत करते हुए कोरोना काल में डाक्टर्स व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा की गई सेवाओं की सराहना करते हुए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन कर किया गया। वेबिनार कार्यक्रम का संचालन मेडिकल विंग की जोनल कोआर्डिनेटर ब्रह्माकुमारी उषा बहन ने किया।

 

Subscribe Newsletter