‘Stable Mind in All Situations’ Program by Brahma Kumaris Jaipur

Jaipur ( Rajasthan ): The Administration Wing of the Rajayoga Education and Research Foundation,  in collaboration with Brahma Kumaris Jaipur,  held a program on ‘Stable Mind In All Situations‘ at Raja Park in Jaipur.

BK Poonam, In-charge of Jaipur Subzone,  while explaining the aim and objective of this program,  said that life is a war zone between negativity and positivity.  In it, we must tilt towards a positive mindset and work with full dedication without caring for the result. Rajayoga is the solution to all problems.

Govind Parikh, IAS, Sub Director Public Relations, in his address,  said that today man’s ambitions and aspirations have skyrocketed and many people are getting affected by mental illnesses.  He appreciated the spiritual services being done by Brahma Kumaris in India and abroad.

BK Urmil from Palam Vihar Delhi, General Coordinator of Administration Wing, also expressed her views on the topic of the day.

Gunjan Saxena, Deputy General Manager, BSNL; Raju Lal Chaudhary,  Dy. SP, Rajasthan Police; Lokesh Sonwal, Sr. SP, Rajasthan Police, and BK Hussain,  were also present on this occasion.

News in Hindi:

ब्रह्माकुमारीज जयपुर राजा पार्क में RERF के Administration wing की तरफ से स्टेबल माइन इन ऑल सिचुएशन विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया!जिसमें जयपुर सब जॉन इंचार्ज बीके पूनम दीदी ने कार्यक्रम का उद्देश्य एवं लक्ष्य बताया कि जीवन संग्राम है और हम रणभूमि में है जिसमें नकारात्मकता और सकारात्मकता की लड़ाई है आज का परिवेश अति में जा रहा है समस्याएं हर तरफ है इसका एकमात्र समाधान नकारात्मकता से तटस्थ रहने से है एकाग्र चित्त होकर कर्म करना है फल की इच्छा नहीं करनी है जीवन की समस्त समस्याओं का समाधान राजयोग से ही संभव है।साथ ही कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित गोविंद पारीक IAS उप निदेशक पब्लिक रिलेशन ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज के परिवेश में मनुष्य की तृष्णा एवं इच्छाएं बढ़ती जा रही है साथ ही साथ मनुष्य मानसिक रोग का शिकार होते जा रहा है इसी विषय में ब्रह्माकुमारीज द्वारा मानव जाति के कल्याण हेतु किए जा रहे देश एवं विदेश में आध्यात्मिक सेवाओं की सराहना की। साथ में कार्यक्रम मे ब्रह्माकुमारी संस्थान दिल्ली पालन विहार से आए बीके उर्मिल दीदी जनरल कोऑर्डिनेटर ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन विंग ने स्टेबल माइंड इन ऑल सिचुएशन विषय पर विशेष प्रकाश डाला! में व‍‌ कार्यक्रम में गुंजन सक्सैना,डिप्टी जनरल मैनेजर BSNL , राजू लाल चौधरी DYSP, राजस्थान पुलिस, लोकेश सोनवाल,Sr.SP राजस्थान पुलिस, बीके हुसैन दीदी उपस्थित रहे।

Subscribe Newsletter