Radio Madhuban in India Book of Records on its Tenth Anniversary

Abu Road ( Rajasthan): Radio Madhuban 90.4 FM of Brahma Kumaris has completed ten years.  On this happy occasion, Radio Madhuban’s RJ BK Ramesh was inducted into the India Book of Records for his efforts to promote music during the time of the coronavirus pandemic.

During the coronavirus pandemic, RJ Ramesh started an online singing program called Tarang – Digital Singing Competition.  Its aim was to give a platform to talented singers sitting in far-flung areas.

RJ Ramesh was presented with a medal, certificate and badge by the India Book of Records.

News in Hindi:

रेडियो मधुबन 90.4 एफएम अपने 10 वर्ष पूरे कर रहा है और इस मौके पर एक और खुशी का मौका रेडियो मधुबन के चाहने वालो के लिए आया है | रेडियो मधुबन के आर.जे. रमेश को कोरोना काल में संगीत को बढ़ावा देने हेतु *इंडिया बुक ऑफ रेकॉर्ड्स* में स्थान मिला है |

कोरोना महामारी के दौरान रेडियो मधुबन के कार्यक्रम प्रस्तुतकर्ता *आर.जे. रमेश* ने एक ऑनलाइन सिंगिंग कंपटीशन का आयोजन किया | *तरंग – डिजिटल सिंगिंग कंपटीशन* का उद्देश्य था, जो प्रतिभाशाली गायक कलाकार हमारे समाज में दूरदराज स्थानों में मौजूद है उन सभी की प्रतिभा को एक मंच दिलाना |

इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के द्वारा *आर.जे. रमेश* को मेडल, प्रमाण पत्र और इंडिया बुक ऑफ रेकॉर्ड्स की प्रति देकर सम्मानित किया गया |

Subscribe Newsletter