“Purpose of Life” Program Inaugurated by MP and MLA in Vita

Vita ( Maharashtra ): BK Shivani was heartily received by beautiful bouquets presented by the MP Mr. Sanjay Patil; MLA Mr. Sadashivrao Patil; City Mayor Mrs. Pratibha Patil; Commissioner Mr. Uttamrao Jadhav; Mr. Ashok Gaekwad, Businessman from PWD; Mr. Katkar, Senior Journalist; Mr. Badopant Rajyopadhye, and other dignitaries. More than 7,000 people participated in the program on the topic “Purpose of Life.” Then candles were lit by all of them along with BK Shivani. A large number of press reporters were also present on the occasion.

On the same day a new Baba’s (Meditation) Room was inaugurated by BK Shivani in the presence of 500 Brahma Kumars and Kumaris. The atmosphere was very serene, pleasant and peaceful. The pathway to the center was well decorated with educative and divine slogans (inspirational words). For 10 minutes in deep silence, she gave Drishti (Transmission of Divine Energy Through Eyes) to all those present there.

News In Hindi:

विटा(महाराष्ट्र) :  16 December 2019 को शिवानी दीदी का “Purpose of Life” विषय पर “बळवंत महाविद्यालय “के मैदान पर बहुत बढिया व्याख्यान हुवा l शहर और आसपास के 7000 से भी ज्यादा लोगो ने उसका लाभ उठाया l कइ लोगों ने अपने बुराईयों का भी दान करने का पुण्य प्राप्त किया। छोटा शहर होने के पश्चात भी उमंग उत्साह बहुत ही ज्यादा नजर आ रहा था। ग्राउंड की जिम्मेदारी स्नेही, सहयोग व शिवानी बहन को रोज सुनने वालो ने ली और बहुत बढिया तरह से पूरी भी की।

प्रोग्राम के प्रारंभ में खासदार श्री.संजय काका पाटील, MLA सदाशिवराव भाऊ पाटील, नगराध्यक्षा प्रतिभाताई पाटील, Businessman अशोक गायकवाड, Commissioner उत्तमराव जाधव , Seniors Journalist बंडोपंत राजोपाध्ये,PWD से काटकर साहेब गुलदस्ता देकर शिवानी बहन का स्वागत किया। केन्डल लाईट में गाँव के गणमान्य लोगों ने हिस्सा लिया और साथ में काफी मात्रा मे वार्ताहर उपस्थित थे। सेन्टर जाने के रास्ते पर बहुत ही सुन्दर ढंग से स्लोगन लगाए गये है, उसी दिन 500 बी.के. भाई-बहनो के साथ रात को 9:30 बजे शिवानी दीदीजी के करकमल द्वारा बाबा के कमरे का उदघाटन बहुत ही शान्तिमय वातावरण में हुआ। उदघाटन के पश्चात 10 मिनट सभी ब्राह्मण कुलभूषण भाई-बहन व मेहमानो को -आदरणीय शिवानीबहन, सुनिताबहन, नंदाबहन व सुभाष भाई ने स्नेहभारी दृष्टी दी।

Subscribe Newsletter