“Positive Thinking” is the Mantra for a Successful Life

Jhojhu Kalan ( Haryana ):  “A person can be said to be completely healthy when he is Physically, Mentally, Socially and Spiritually healthy.” This was said at a gathering organized by pantajali yog samiti, Charki Dadri, at Ragiv Gandhi play grounds, in Jhojhu Kalan, by BK Vasudha at the start of the fifth day of a free yoga instructors’ training camp. She said the way we think and create thoughts affects our home, family, society and the environment. Today, most people are creating negative thoughts, which are the cause of illness in society and also of individuals. BK Vasudha shared that if we want to make our life happy, joyful and healthy, we should make our thoughts be positive, and this can only be achieved by RajaYoga Meditation. BK Vasudha also said that we should spend some time in Spiritual learning, thinking and awakening so that we can change our views and spread positive waves in the atmosphere. By this we can bring happiness, joy and love in our lives automatically, and thus we can build a healthy and happy society. BK sister made everyone pledge that all will contribute in making our nature and environment pure and sacred.

Patanjali Yog, District incharge Vikas Rana guided everyone in doing anulom, vilom, bastika and other pranayam and yoga asanas, and shared that we can make the impossible as possible only when we are physically healthy.

Yoga instructor Bishan Singh and Master Sanju thanked everyone for their presence and said that if we inculcate positive thinking we can be successful in life.

At the conclusion, Vikas Rana, Punam Joshi, Bishan Singh, Master Sanju, and Hawa Singh presented a memento as a token of respect to BK Vasudha.

News in Hindi:

झोझूकलांकादमा(हरियाणा)व्यक्ति संपूर्ण रूप से तभी स्वस्थ माना जाएगा जब वह शारीरिक ,मानसिक, सामाजिक तथा आध्यात्मिक रूप से स्वस्थ हो यह उद्गार पतंजलि योग समिति चरखी दादरी द्वारा झोझूकलां के राजीव गांधी खेल परिसर में आयोजित निःशुल्क सह योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में ब्रह्माकुमारीज झोझूकलां क्षेत्र प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने आज पांचवे दिन शिविर का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा की जैसा हम सोचते हैं संकल्प करते हैं उसका प्रभाव हमारे घर परिवार समाज वातावरण पर पड़ता है और आज ज्यादातर मनुष्य नकारात्मक विचार उत्पन्न कर रहा है जिसके कारण समाज हमारे स्वास्थ्य पर भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है। बहन वसुधा ने कहा कि अगर हम अपने जीवन को सुखी, आनंदमय स्वस्थ समाज का निर्माण करना चाहते हैं तो हमें अपने विचारों को सकारात्मक बनाना होगा और यह राजयोग मेडिटेशन से ही संभव हो सकता है। ब्रह्माकुमारी बहन ने कहा कि हमें कुछ समय आध्यात्मिक मनन चिंतन एवं जागृति लाने में व्यतीत करना चाहिए जिससे व्यक्ति के दृष्टिकोण में परिवर्तन आता है एवं वायु मंडल में अच्छे सकारात्मक प्रकंपन फैलते हैं। जिससे मानव जीवन में खुशी, आनंद, प्रेम स्वतः ही आने लगता है और एक सुखमय स्वस्थ समाज  का निर्माण कर सकते हैं। ब्रह्माकुमारी बहन ने अपनी प्रकृति वातावरण को शुद्ध पवित्र बनाने की दृढ़ प्रतिज्ञा कराई। पतंजलि जिला योग प्रभारी विकास राणा ने अनुलोम विलोम भस्त्रिका आदि प्राणायाम योगासन करवाएं और कहा कि स्वस्थ शरीर से ही हम असंभव कार्य को भी संभव कर सकते हैं इस अवसर पर योग शिक्षक बिशन सिंह आर्य एवं मास्टर संजू ने सभी का आभार व्यक्त किया और कहा की अगर हम सद्विचार अपनाएंगे तो सदा जीवन में सफल हो पाएंगे। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन को विकास राणा पूनम जोशी बिशन सिंह आर्य मास्टर संजू हवा सिंह आदि ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

Subscribe Newsletter