“Parental Responsibilities” – Online Webinar by Brahma Kumaris, Bhinmal

Bhinmal ( Rajasthan ): BK Gita, Centre in Charge of Bhinmal, Rajasthan, had interacted in an Online Webinar with Dr. Mahesh Karandikar, Spine and Neuro Surgeon from Nasik; BK Rama Krishna from Hyderabad; Mr. Kanhayyalal Khandelwal, Chief Editor and Senior Journalist of “Marwad Chetna” from Mumbai; BK Gita, Business and Industries Wing Coordinator of the Rajayog Education and Research Foundation at Mount Abu; and BK Jitu of the Youth Wing from Mount Abu, Head Quarters.

Senior Rajyogini BK Gita of Mount Abu suggested all the Parents on “World Parent’s Day” to inculcate Moral Values in Children by their own behavior. She asked them to adopt Spirituality in their lives and inspired them by many examples to sow the seeds of Spiritual Values in their children too.

Dr. Mahesh Karandikar told the Parents to give properly balanced and sufficiently nutritious food for good physical health of their children. A good family atmosphere helps to develop a healthy mental state. During disturbed situations, parents must behave decently and teach their children norms of life with love.

BK Rama Krishna explained very clearly about the mental psychology of children at different ages, and how parents should react or must lend their cooperation at those times. They must not get afraid or worry, but they must remember that the situation itself awakens Inner Power to face that problem, just like a vaccine is created from the bacteria or virus, which itself is the cause of the disease or any epidemic.

Mr. Kanhayyalal Khandelwal by quoting examples said that every Child observes and follows his parents from the very childhood. He said that every parent must remember this.

BK Geeta of Bhinmal welcoming all the elite Speakers and all the Youth participants of the Webinar, said, “It being World Parent’s Day, the topic ‘Parent’s Responsibilities‘ was selected for discussion, how change is taking place in Parent’s attitude.” She then conducted collective Meditation involving all those Online.

BK Jitu extended a Vote of Thanks to all the members of the Webinar.

News in Hindi:

ब्रह्माकुमारी भीनमाल के द्वारा विश्व अभिभावक दिवस के उपलक्ष में ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन किया गया।

जिसमें माउंट आबू से व्यापार एवं उद्योग प्रभाग की मुख्यालय संयोजिका वरिष्ठ राजयोगिनी बी के गीता बहन जी ने सभी को अपने आचरण से बच्चों में संस्कारों का सिंचन करने की प्रेरणा दी आपने अध्यात्मिकता को जीवन में अपनाकर सहज रूप से मूल्यों को धारण करना एवं अपने संतानों में भी उसी का बीजारोपण करने की विविध उदाहरणों से बात की ।

वेबीनार के अन्य वक्ता थे नासिक के सुप्रसिद्ध स्पाइन  एवं  न्यूरो सर्जन डॉक्टर महेश करंदीकर उन्होंने बच्चों का पर्याप्त वा संतुलित भोजन से शारीरिक पालना करने की बात कही एवं परिवार के अच्छे वातावरण से मानसिक पोषण की बात कही साथ ही व्यवहारिक और समस्या के समय संतुलित समझ अपनाकर बच्चों को प्यार भी और संसार के नियम कानून भी समझाने की प्रेरणा दी ।

हैदराबाद से बीके रामकृष्ण भाई ने बच्चों की अलग-अलग उम्र की साइकोलॉजी अर्थात मानसिकता क्या क्या होती है और उसे समझते हुए पेरेंट्स की क्या प्रतिक्रिया वह सहयोग होना चाहिए उसकी विस्तृत चर्चा की उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी परिस्थिति में डर या घबराहट नहीं होनी चाहिए परंतु परिस्थिति ही उसका सामना करने की शक्ति अपने अंदर जागृत करती है यह याद रखना चाहिए जैसे किसी भी बीमारी की वैक्सीन उस बीमारी के विषाणु से ही बनाई जाती है ।

कार्यक्रम में मुंबई से मारवाड़ चेतना के चीफ एडिटर एवं वरिष्ठ पत्रकार भ्राता कन्हैया लाल खंडेलवाल ने व्यवहारिक उदाहरणों के द्वारा बताया कि प्रत्येक बच्चा बचपन से ही अपने माता पिता को अनुकरण करता है यह बात अभिभावकों को सदा स्मृति में रखनी ही चाहिए.

कार्यक्रम का संचालन करते हुए बीके गीता बहन (भीनमालने सभी वक्ताओं एवं वेबीनार से जुड़े युवाओं का स्वागत किया एवं अभिभावकों की जिम्मेदारियां आज के समय में कैसे बदल रही है इसलिए इस विषय का चुनाव करने की बात कही। आपने सभी को सामूहिक योग अभ्यास भी कराया।

अंत में सभी का धन्यवाद बीके जीतू भाई युवा प्रभाव माउंट आबू ने किया।

Youtube link- https://youtu.be/xtAMP6xo2FQ

 

Subscribe Newsletter