Omkareshwar Brahma Kumaris Hold 21-Day Meditation Initiative During Lockdown

Omkareshwar ( Madhya Pradesh ): In order to address what is happening in the world outside, the Brahma Kumaris service center of Omkareshwar in Madhya Pradesh inaugurated a 21-day “Silence Power Meditation.” This initiative was started with a candle lighting ceremony in the presence of BK Narayan from Indore and BK Shivkanya, Incharge of the Brahma Kumaris center.

Under this program, thousands of Brahma Kumaris brothers and sisters will meditate together every day from 4 AM to 5 AM in the morning and 6 PM to 8 PM in the evening. They will listen to the words of wisdom on the Peace of Mind channel around 6.45 AM every day.

Speaking on this occasion, BK Narayan from Indore said that it is our prime responsibility as citizens to obey the directions of Prime Minister Narendra Modi to contain this epidemic.  These days are an opportunity for everyone to send out powerful positive vibrations of peace and healing to all souls.

BK Shivkanya, Incharge of the service center, said that for 15 minutes every day, everyone must practice sending powerful thought currents to make the environment safe, peaceful, and virus-free. We must visualize a healthy society first to achieve one.

News in Hindi:

*ब्रह्मा कुमारी द्वारा कोरोनावायरस से मुक्ति के लिए 21 दिन का साइलेस शक्ति साधना का शुभारंभ*            ओकारेश्वर, 26 मार्च, वर्तमान समय भारत व विश्व में चल रहे कोरोनावायरस दिन प्रतिदिन खतरनाक रूप लेता जा रहा है। सभी जगह की सरकारों ने इसके रोकथाम के सार्थक प्रयास जारी कर दिए हैं एवं अपनी सारी शक्ति केंद्रित करदी। भारत में तो इसको महामारी का रूप भी दिया गया एवं इसके रोकथाम के लिए मोदी जी ने 21 दिन का कर्फ्यू भी घोषित कर दिया। इसी कड़ी में ब्रम्हाकुमारी संस्थान ने संपूर्ण मानव जाति के लिए गुड़ी पड़वा, नवरात्रि पर्व के शुभारंभ के साथी 21 दिनों की विशेष साइलेंस शक्ति साधना योजना का शुभारंभ इंदौर से पधारे ब्रह्माकुमार नारायण भाई व ब्रम्हाकुमारी शिवकन्या बहन
 तथा साथी बहनों ने दीप प्रज्वलित कर इसका शुभारंभ किया। इस संस्था से जुड़े हजारों भाई-बहन अपने घरों में रहते प्रातः 4:00 से 5:00 एवं साय 6:00 से 8:00 तक विशेष योगाभ्यास करेंगे। ईश्वरीय महावाक्य व रोज की प्रेरणा पीस ऑफ माइंड टीवी के माध्यम से प्रातः 6:45 से सुन सकते हैं। इस अवसर पर इंदौर से पधारे धार्मिक प्रभाग के राष्ट्रीय कार्यकारी सदस्य ब्रह्माकुमार नारायण भाई   ने बताया कि वैश्विक संकट के समय हम सब का परम कर्तव्य है कि इस महामारी से बचने के लिए प्रधानमंत्री के निर्दोषों का गंभीरता से पालन करें ।यह 21 दिन का लोक डाउन हमें प्रकृति, आत्माओं ,को पवित्र एवं सशक्त बनाने के लिए मिला है । सेवा केंद्र संचालिका शिवकन्या बहन ने आमजन से अपील की है कि अपने आप को सकारात्मक बनाने आध्यात्मिक शक्ति बढ़ाने के लिए प्रतिदिन 15 मिनट यह चिंतन अवश्य करें कि मैं सर्वशक्तिमान परमात्मा की संतान मास्टर सर्वशक्तिमान हूं ,उनसे सर्व शक्तियों की किरने मेरे पास आ रही है और मेरे चारो और सुंदर आभामंडल बन गया है जिससे मैं खतरनाक वायरस से मैं सुरक्षित हूं और मेरी इम्यूनिटी पावर रोग प्रतिरोधक शक्ति बढ़ती जा रही है। अब बहुत जल्दी मेरे आस-पास , देश व विश्व से वायरस समाप्त हो जाएंगे ।विश्व की सर्व आत्माएं संपूर्ण स्वस्थ सुखी हो जाएंगे।

 

Subscribe Newsletter