Neemuch Brahma Kumaris Distribute Food Packs to Corona Warriors and in Poor Areas

Neemuch ( Madhya Pradesh ): The Brahma Kumaris of Neemuch distributed 1,000 packets of food prepared specially by Rajayogis to the Corona warriors and to the poor in the area. With the help of the police administration, food was distributed to Police personnel, members and officers of other security forces deployed in the area, and officials on pandemic duty from other departments.  More than 30 packets of food were given to circus artists stranded amidst the pandemic-induced lockdown in a nearby ground. Approximately 250 food packets were distributed in a nearby poor area.

Dilip Singh Parihar, MLA from Neemuch; Rakesh Mohan Shukla, CSP; Santosh Chopra, Senior BJP Leader; Govind Porwal, District Head of the Vaishya Community; Dinesh Mittal, District General Secretary; Advocate Sunil Patel, State Vice President of Indian Jain Organization and Pawan Parik Govindam; Vineet Patni, former Councillor; BK Surendra, Area Director of the Brahma Kumaris; BK Savita, Subzone Incharge of the Brahma Kumaris in the area; BK Shruti and BK Mahananda, along with members of the Brahma Kumaris fraternity, were present on this occasion.

News in Hindi:

कोरोना योद्धाओं के लिए ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा पवित्र ब्रह्माभोजन के 1000 पैकेट वितरित

नीमच :   चारों और की महामारी के हाहाकार के बीच पुलिस विभाग व अन्य सुरक्षा सेवा पर तैनात विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए ब्रह्माकुमारी संस्थान की ब्रह्माकुमारी बहनों एवं अन्य सहयोगियों ने अपने स्वहस्तों से निर्मित पवित्र ब्रह्माभोजन जिसमें शुद्ध घी की रोटियाँ, गट्टा पुलाव, मटर पनीर की सब्जी एवं बूंदी के 1000 पैकेट तैयार कर पुलिस विभाग के सहयोग से वितरित किये गए । ये पैकेट कोरोना योद्धाओं के अलावा 30 से अधिक सर्कस के बंगला नं. 60 के मैदान में लॉकडाउन में फंसे हुए कलाकारों को तथा 250 से अधिक पैकेट गरीब बस्ती में वितरित किये गए । इस अवसर पर विधायक दिलीपसिंह परिहार, सी.एस.पी. राकेश मोहन शुक्ल, वरिष्ठ भाजपा नेता संतोष चौपड़ा, वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष गोविन्द पोरवाल, जिला महामंत्री दिनेश मित्तल, भारतीय जैन संघटना के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट सुनिल पटेल एवं पवन पारिक गोविन्दम, पूर्व पार्षद विनीत पाटनी सहित ब्रह्माकुमारी संस्थान के एरिया डायरेक्टर बी.के.सुरेन्द्र, सबझोन संचालिका बी.के.सविता दीदी, बी.के.श्रुति बहन एवं बी.के.महानन्दा बहन सहित 10 अन्य बी.के.बहनें एवं प्रमुख सेवाधारी ब्रह्माकुमार भाई उपस्थित थे । इस अवसर पर सभी को शीतल पेय के रूप में धनिया, जीरा, पोदिना युक्त ठंडी छाछ भी सभी 1000 लोगों को वितरित की गई । विशेषकर यह ब्रह्माभोजन सभी ने बहुत उमंग उत्साह एवं भावना के साथ स्वीकार किया ।

Subscribe Newsletter