‘My Bharat, Intoxication Free Bharat’ : Programs on International Day Against Drug Abuse

Rourkela( Odisha): The Brahma Kumaris of Odisha, held three programs under its project ‘My Bharat, Intoxication Free Bharat‘, on the occasion of International Day Against Drug Abuse And Illicit Trafficking.  As part of the program, an exhibition and projector show on Drug Abuse and methods to overcome it, was held at the Church premises.  It was attended by Official members of the GEL Church, Loaram Village,  Reverend Father Mansukh Kandulna of Nuagaon Block, along with about 150 villagers. Tree plantation was done in the Church premises and 36 saplings of different varieties were distributed free of cost.

Another program was held successfully for Khutgaon, Saraitola, Nuagaon Block villagers in the evening.

At the Head Post Office, Rourkela,  a projector show along with songs on ways to get rid of Substance Abuse was held.  It was supervised by Mr. Jameshwar Garnayak, Superintendent of Posts, Rourkela Division.

The fact that Drug Abuse weakens immunity and hence makes the body more susceptible to Coronavirus,  was told to the people at large.  Everyone pledged to create awareness about methods to get rid of drug abuse and stay away from drug addiction.

Help was provided to all villagers willing to undergo de addiction,  including Homeopathic medicine distribution.  Everyone was encouraged to learn and practice Rajayoga Meditation.

News in Hindi:

अंतर्राष्ट्रीय नशीले द्रव्यों का दुरुपयोग एवं गैर क़ानूनी तस्करी दिवस के शुभ अवसर पर नशा मुक्त ओडिशा के उपलक्ष्य हेतु प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज़ ईश्वरीय विश्व विद्यालय के राउरकेला सेवा

केंद्र द्वारा “मेरा भारत नशा मुक्त भारत” की कड़ी में 271st , 272nd & 273rd नशा निवारण के कार्यक्रमों को सर्कार द्वारा जनहित में पारित Covid-19 के सभी निर्देशों का पालन करते हुए 26th June, 2021 को बड़े ही हर्षोउल्लास से मनाया गया। 

(1) GEL चर्च, लोआराम ग्राम, नुआगांव ब्लॉक के फादर रेव. मनसुख कंडुलना के नेतृत्व और विशिष्ट अधिकारीगण एवं  करीब 150 ग्राम विसिओं के लिए सुबह 10 बजे से 12.30 बजे तक चित्र प्रदर्शनी और प्रोजेक्टर शो के माध्यम से नशा मुक्त करने के लिए प्रोग्राम का सफल आयोजन चर्च परिसर में किया गया। प्रोग्राम के उपरांत चर्च परिसर में 2 पेड़ (आंवला और अनार) के भी लगाए गए एवं 36 (आंवला, इमली, कटहल, सागवान, पपीता ) के पेड़ों का निशुल्क वितरण किया गया। 
आमंत्रित मेहमानों की सूचि:1. फादर रेव. मनसुख कंडुलना – GEL चर्च। 2 . श्री सुदर्शन टोपनो, सचिव GEL चर्च।  3 . श्री नावेल, प्रचारक GEL  चर्च।  4 . श्री अजित बुरह , मेंबर GEL चर्च। 5 . श्री जोहन कंडुलना , मेंबर, GEL चर्च। 
(2) खुटगांव, सरईटोला, नुआगांव ब्लॉक के लिए साध्य 3.15 बजे से 4.30 बजे तक करीब 50 ग्रामवासिओं के लिए नशा मुक्त कार्यक्रम का सफल  गया.
(3) राउरकेला हेड पोस्ट ऑफिस – श्री जमेश्वर गरनायक जी, सुपरिन्टेन्डेन्ट ऑफ़ पोस्ट्स, राउरकेला डिवीज़न के नेतृत्व में राउरकेला पोस्टल स्टाफ मेंबर्स के लिए साध्य 5.15 बजे से 6.30 बजे तक करीब 25 ऑफिस कर्मचारिओं के लिए सफल आयोजन प्रोजेक्टर शो एवं गीतों के माध्यम से नशा मुक्त होने के सहज उपायों से अवगत कराया गया। 
इन कार्यक्रमों के द्वारा यह बताया गया की कोरोना बीमारी के बढ़ने का एक मुख्य कारण नशीले पदार्थों का सेवन हैं जिससे हमारी रोग प्रतिरोधक शक्ति कमजोर हो जाती है। सभी ने इससे होने वाली सामाजिक तकलीफों को गहराई से समझा अथवा इससे बचने के लिए सभी तक इस जानकारी को पहुँचाने की जिम्मेवारी ली। आज सभी को निम्नलिखित जानकारियां से अवगत कराया गया अतः इन्हे छोड़ने की दृढ़ प्रतिज्ञा भी करवाई गई। 
(1) सक्रीय धूम्रपान से प्रति वर्ष 12 लाख और निष्क्रिय धूम्रपान से 8 लाख भारत में मौतें होती हैं। 
(2) प्रति दिन भारत में 5500 नए युवा पहली बार तम्बाकू का सेवन शुरू करते हैं। 
(3) तम्बाकू एक धीमा जहर है जिसमे 4000 रासायनिक द्रव्य होते हैं, जिनमें से 40 खतरनाक द्रव्यों से कैंसर रोग होते हैं जैसे निकोटिन, कीटनाशक, कार्बन मोनोऑक्सीडे, कैडमियम, आर्सेनिक, मीथेन गैस, मेथेनॉल, एसीटोन आदि।
इन कार्यक्रमों में सभी इच्छुक ग्राम वासिओं को नशे से मुक्त होने के साथ साथ Covid-19 से बचाव के लिए होमियोपैथी दवाई भी फ्री में बांटी गई। सभी ने इस कार्यक्रम की सराहना की एवं राजयोग सिखने का आग्रह दिखाया।

Subscribe Newsletter