‘Kindness And Compassion For Spiritual Empowerment’ Program in Sadabad

Sadabad( Uttar Pradesh ): The Brahma Kumaris of Shiv Shakti Bhawan in Sadabad,  held a program on the topic ‘ Kindness and Compassion For Spiritual Empowerment’. BK Rukmini, Senior Rajyoga Teacher from Mount Abu,  BK Ramesh, Famous Singer from Mount Abu,  BK Shobha from Farrukhabad and BK Sita from Hathras, along with many prominent citizens of the area were present on this occasion.

BK Rukmini, in her address said that kindness and compassion are the essence of religion.  Arrogance is the essence of the immoral and unjust. God is the repository of kindness and compassion.  By connecting to Him, we can develop these qualities in us.

Famous singer BK Ramesh sang many beautiful spiritual songs dedicated to the Supreme Soul.

BK Shobha from Farrukhabad  said that Brahma Kumaris have transformed the lives of millions of people in India and abroad through Rajyoga.  They have given the message of self improvement through spirituality.

BK Sita, Incharge of Brahma Kumaris in Hathras,  apprised the audience about the activities of the Brahma Kumaris Organization.  She explained how we can connect with God and make our inner self impressive and capable.

Giriraj Kishore Sharma,  Former Chairman of Mursan, Shambhu Dayal, Branch Manager of SBI in Mursan, Gita Gaur, Social Worker, also expressed their views and said that spiritual empowerment is essential for social improvement.

BK Bhavna, Incharge of the local Brahma Kumaris,  coordinated the stage.

BK Babita from Mursan, BK Mithlesh, BK Satendra, Ompal Baghel, BK Poonam,  BK Radha, BK Ekta, Subhash Sharma, BK Dheeraj, Rambabu Baghel, Snehlata Pachauri and BK Rashmi were also present at this program.

News in Hindi:

 एक संकल्प दया और करुणा विषय पर ब्रह्माकुमारीज़ ” शिव शक्ति भवन” में कार्यक्रम हुआ।  जिसमें  माउंट आबू से राजयोगिनी  सीनियर राजयोगा टीचर ब्रह्माकुमारी रुक्मणि दीदी एवं आबू प्रसिद्ध गायक बी. के. रमेश भाई , फर्रुखाबाद से बी. के.शोभा दीदी , हाथरस से सीता दीदी आदि अन्य विशेष गणमान्य उपस्थित रहे।

 कार्यक्रम के शुभारंभ में ही राजयोगिनी रुक्मिणी दीदी ने कहा दया धर्म का मूल है। और अहंकार अधर्म का मूल है। आध्यात्मिकता से जुड़कर ही हम अपने में इन गुणों को जागृत कर सकते हैं परमात्मा ही दया और करुणा के सागर हैं। उनसे ही हम अपने में इतनी दया और करुणा भर सकते हैं कि हर एक के लिए हमारे मन में शुद्ध भावना आ जाए।
 प्रसिद्ध गायक भ्राता बी. के. रमेश जी ने अपने अलौकिक रूहानी गीत “मेरे संग संग चलते है बाबा”  ,जब तक सांसे चलती रहे तेरी याद में रहना है” आदि कई गीतों को अपनी मधुर वाणी के द्वारा प्रस्तुत कर शमा बांध दिया।
फर्रुखाबाद से आयी शोभा दीदी ने कहा कि ब्रह्मा कुमारीज ने राजयोग के माध्यम से देश दुनिया के करोड़ों लोगों के जीवन को परिवर्तित किया है। और आध्यात्मिकता से आत्म विकास की सीख दी है।
हाथरस जनपद प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी सीता दीदी ने अपने आशीर्वचन के द्वारा संस्था का परिचय देते हुए संस्था की गतिविधियों पर प्रकाश डाला, उन्होंने बताया कि कैसे हम परम शक्ति परमात्मा के साथ स्वयं को जोड़कर अपनी आंतरिक ऊर्जा को सक्षम और प्रभावशाली बना सकते हैं,
वही कार्यक्रम के मुरसान के पूर्व चेयरमैन श्री गिर्राज किशोर शर्मा जी, भारतीय स्टेट बैंक मुरसान शाखा प्रबंधक  भ्राता शम्भू दयाल जी, समाजसेवी बहिन गीता गौड़ आदि अतिथियो ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि समाज के उत्थान के लिए आध्यात्मिक सशक्तिकरण बहुत जरूरी है।
मंच संचालन कर रही स्थानीय प्रभारी बी. के. भावना बहिन जी ने सभी को अपनी शुभकामनाएं व्यक्त की।

कार्यक्रम में मुरसान से बी.के. बबिता बहिन, मिथलेश बहिन,  सतेंद्र भाई, ओमपाल बघेल, पूनम बहिन, राधा बहिन, एकता बहिन, सुभाष शर्मा, धीरज भाई, रामबाबू बघेल, स्नेहलता पचौरी,  रश्मि बहन आदि लोग मौजूद रहे।

Subscribe Newsletter