Inaugural of New branch of Raja Yoga Spiritual Meditation Center in Dhamtari

Grand inauguration of new branch of Brahma Kumaris

Dhamtari (Chhattisgarh):- Raja Yoga Spiritual Meditation Center of Brahma Kumaris in the first street near transformer in Panchmukhi Hanuman Nagar in Ratnabandha area had been inaugurated .

On the auspicious occasion of inauguration of new center, the chief guest Sarpanch Shankarlal Netam, Dr. Rashmi Gupta, Nephrologist, Mumbai, BK Sarita, chief in-charge of Dhamtari district were present.

Congratulating the great work for the welfare of the public, the Sarpanch Shankarlal Netam said that it has become good for their locality. People there will definitely listen to the knowledge. It has become a very beautiful place of God for all and are very happy.

Respected BK Sarita said, at the present time the incorporeal Supreme Father Shiva himself has descended at the end time of Kali Yuga and is giving the knowledge and power of Raja Yoga by taking the basis of Brahma Baba’s body. Our India was a golden bird, where rivers of milk and ghee flowed, every human had godlike nature and was satopradhan, pure. Again the work of establishing such a world is going on by God. Each and every person should make their fortune by being a helping hand in this great holy work. With this motive, the new service center had started.

Visiting time of the service center is between 7.00am to 12.00pm and 4.00pm to 8.00pm. For more information, please contact: +91 7000869355.

———————————————————————————–

News in Hindi:

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की नई शाखा का भव्य शुभारंभ

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय की नई शाखा राजयोग मेडिटेशन आध्यात्मिक केंद्र का भव्य शुभारंभ रत्नाबांधा एरिया में  पंचमुखी हनुमान नगर में पहली गली  ट्रांसफार्मर के पास  दिनांक 19 सितंबर से हो गया है।

शुभारंभ के शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे सरपंच शंकरलाल नेताम जी, डॉक्टर रश्मि गुप्ता नेफ्रोलॉजिस्ट ,मुंबई ,सरिता दीदी जी ,मुख्य  संचालिका जिला धमतरी।

जनहित के कल्याण के इस महान कार्य को बधाई देते हुए सरपंच महोदय ने कहा हमारे क्षेत्र के लिए ये बहुत ही अच्छा हो गया है। यहां के लोग जरूर इस ज्ञान को सुनेंगे। ये हम सभी के लिए परमात्मा का बहुत ही सुन्दर स्थान बन गया है। हमे बहुत खुशी है।

आदरणीय सरिता दीदी ने कहा , वर्तमान समय स्वयं  निराकार परमपिता शिव परमात्मा कलियुग के इस अंतिम समय आकर प्रजापिता ब्रह्मा बाबा के तन का आधार लेकर राजयोग का ज्ञान और शक्ति प्रदान कर रहे है। हमारा भारत जो सोने की चिड़िया थी, जहा दूध घी की नदियां बहती थी, हर मानव देवतुल्य था,प्रकृति सतोप्रधान थी,पवित्र थी  ।पुन: ऐसी दुनिया की स्थापना का कार्य परमात्मा का चल रहा है। हम सभी को भी इस महान पवित्र कार्य में मददगार बन अपना भाग्य बनाना है। इसी उद्देश्य को लेकर इस नए सेवाकेंद्र का शुभारंभ किया गया है।

आप सभी इच्छुक भाई बहने सेवाकेंद्र पर आकर इसका लाभ अवश्य ले सकते है।लाभ लेने का समय है सुबह  7.00 to 12.00 एवम् 4.00 to 8.00 के मध्य कोई भी एक घंटा।अधिक जानकारी के लिए 7000869355 इस नंबर पर अवश्य संपर्क करें।

Subscribe Newsletter