Haryana Agriculture Minister Celebrates Janamashtami With Brahma Kumaris Bahal

Bahal ( Haryana): The Agriculture Minister of Haryana,  J. P. Dalal, paid a visit to Bahal service center of Brahma Kumaris, on the auspicious occasion of Janmashtami festival.  BK Shakuntala,  Incharge of Brahma Kumaris in Bahal and BK Poonam, Incharge of Brahma Kumaris in Dhigawa Mandi, welcomed the Minister with ’tilak’, badge and bouquet of flowers. BK Ashok felicitated the dignitary with a shawl.

J. P. Dalal, Minister of Agriculture in Haryana Government,  greeted BK Shakuntala with a box of sweets on this festive occasion. The Minister said that all religions venerate this land called Bharat. Lord Krishna rules the hearts of crores of Indians. He said that it is his good fortune that he is getting the affection and blessings of BK sisters on such a day.

The Minister inaugurated the Janamashtami celebrations at the center with a candle lighting ceremony. He also participated in the cake cutting ceremony and offered it as ‘ Bhog’ or offering to Lord Krishna. He also rocked the cradle of Baby Krishna as per the custom. Child artists presented cultural performances.  A book titled ‘ Chintan Ke Chirag’ by BK Shakuntala was also released by the Minister at this event.  BK Shakuntala presented the dignitary with a picture of Lord Krishna and Godly literature.

News in Hindi:

अपने विधान सभा क्षेत्र के दौरे पर निकले हरियाणा के कृषि मंत्री भ्राता जे पी दलाल अचानक ही बहल सेवाकेंद्र पर पँहुचे ।बहल केंद्र संचालिका बी के शकुन्तला दीदी और ढिगावा मंडी केंद्र संचालिका बी के पूनम बहन ने  तिलक, बैज व बुके देकर स्वागत किया ।बी के अशोक भाई ने पटका और शाल ओढ़ाकर मंत्री जी को सम्मानित किया ।मंत्री जी ने बी के शकुन्तला  दीदी को मिठाइयों के बॉक्स देकर जन्माष्टमी पर्व की शुभकामनाएं दी ।
मंत्री जी ने कहा कि भारत सभी धर्मों का आराध्य देश है ।श्री कृष्ण करोड़ों भारतीयों के दिल पर राज्य करने वाले इष्ट देव हैं । मेरा परम् सौभाग्य है कि आज के इस श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर भगवान कृष्ण के साथ साथ ब्रह्माकुमारी बहनो का स्नेह प्यार और आशीर्वाद मुझे मिल रहा है । अपने सीमित समय के आगमन पर बहनों से प्राप्त अलौकिक स्नेह व सम्मान से मंत्री जी बहुत बहुत अभिभूत हुवे ।
मंत्री जी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उदघाटन किया और कान्हा के जन्मोत्सव का केक काटा और कान्हा को केक का भोग भी लगाया । कार्यक्रम में बाल श्री कृष्ण को मंत्री जी ने पालने में झुलाया और गोद में उठाकर दुलार किया ।  बी के शकुन्तला ने भी मन्त्री जी को केक खिलाया । बाल कलाकारों ने मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की ।
इस अवसर पर बी के शकुन्तला दीदी द्वारा लिखित “चिंतन के चिराग”  नामक पुस्तक का विमोचन भी मंत्री जी के द्वारा किया गया ।
अंत मे मंत्री जी को बी के शकुन्तला दीदी ने बाल श्री कृष्ण का फोटो ,ईश्वरीय साहित्य और प्रसाद भी  भेंट किया ।

अगले दिन सभी मुख्य अखबारों में कार्यक्रम का समाचार फोटो सहित प्रकाशित हुआ ।मंत्री जी ने अपने फेस बुक पेज पर भी इस कार्यक्रम को साझा किया ।

Subscribe Newsletter