“Green India Clean India” Program by Brahma Kumaris, Kadma

Kadma ( Haryana ): In the wake of the “Green India Clean India” campaign, the Brahma Kumaris of Kadma and Bharata Vikash Parishad of Jhonjukala jointly undertook a plantation programme at the Rajiv Gandhi Sports Stadium Complex in which about 50 seedlings were planted. Addressing the occasion, Kadma-Jhonjukala Zone-in-Charge of the Brahma Kumaris BK Vasudha mentioned that trees are our real friends, and to preserve the balance of nature and to enjoy its beauty it is indispensable to plant more and more trees.

The Chairperson of Janaseva Mahasangha Satyavan Sashtri said that trees are the real jewelry of the earth and we ought to protect them. Among others, Chairperson of Bharat Vikash Parishad, Jhondu; Chairperson of Arya School Education Trust Ashok Sharma, Social activist Bishen Singh Arya, State Teacher Award recipient Master Ravindra Sangavan, Director of Aryan Coaching Centre Ravindra Arya, Master Sanju Sangavan, Secretary of Bharat Vikash Parishad, Master Chandra Prakash, Ajaya Sharma, Brahma Kumari Jyoti, Brijlal, Suraj Prakash, Antaram, Balban, Dharmaveer, Ashok Sharma, Chandrabhan, Jaya Bhagaban and others participated in the programme.

In Hindi:

कादमा(हरियाणा):-हरित भारत स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कादमा एवं भारत विकास परिषद झोझूकलां के संयुक्त तत्वावधान में राजीव गांधी खेल परिसर में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। इस मौके पर कादमा-झोझूकलां क्षेत्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी वसुधा बहन ने कहा की वास्तव में पेड़ हमारे सच्चे मित्र होते हैं जो निस्वार्थ सेवा करते हैं अगर हम प्रकृति से सुखी जीवन की कल्पना करते हैं तो प्रकृति के नजदीक रहना पड़ेगा इसलिए हमें प्राकृतिक सौंदर्य को बनाए रखने एवं उस का आनंद लेने के लिए अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने चाहिए जिसे वायुमंडल शुद्ध व पवित्र बनता है। जनसेवा महासंघ के अध्यक्ष सत्यवान शास्त्री ने कहा की वृक्ष धरा के सच्चे आभूषण है इन्हें संभाल कर रखना चाहिए। भारत विकास परिषद झोझू के अध्यक्ष सुरेश पहलवान ने कहा की जीवन में सच्चा सुख व आनंद प्रकृति की सेवा करने से स्वतः मिलता है। आर्य स्कूल एजुकेशन संस्थान के चेयरमैन अशोक शर्मा ने कहा कि हम जितना प्रकृति से दूर जायेंगे उतना दुखों से घिरते चले जाएंगे प्रकृति के नजदीक रहने के लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगा उनका पालन पोषण करना चाहिए। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता बिशन सिंह आर्य, राज्य शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित मास्टर रविंद्र सांगवान, आर्यन कोचिंग सेंटर के निदेशक रविंद्र आर्य, मास्टर संजू सांगवान, भारत विकास परिषद के सचिव मास्टर चंद्र प्रकाश, अजय शर्मा, ब्रह्मा कुमारी ज्योति बहन, बृजलाल, सूरज प्रकाश, अंतराम, बलवान ,धर्मवीर, अशोक शर्मा, चंद्रभान ,जयभगवान आदि ने खेल परिसर में 51 पौधे लगाए।

Subscribe Newsletter