Dadi Janki Plants Trees, Gives Boost to the Environment Protection Campaign of Brahma Kumaris

Abu Road ( Rajasthan ): The social activity group of the Brahma Kumaris, under its “Environment Protection Campaign,” shared the message of water conservation by planting 5,000 saplings in fifteen days at Mount Abu. The target is to plant 40,000 trees under this campaign.

Dadi Janki, Head of the Brahma Kumaris, on the completion of the first 5,000 trees’ plantation, said that plant life is a must for a healthy lifestyle. She urged all the Brahma Kumaris centers across the country to plant at least one tree and take care of it.

BK Nirwair, Secretary General of the Brahma Kumaris, apprised Dadi Janki of the master plan for water conservation and environment protection by the organization this year. He forewarned that if we do not become aware of this now, the coming time could be very difficult.

BK Bharat, Head of the Social Activity Group, urged everyone to plant more trees and also look after them well. Under this initiative trees were planted at Kala Magra, Kinvarli, Anand Sarovar, Manmohini Van, Umarni, Amthala, Morthala, Abu Road, Sirohi, Daanvav, Talhati and Mukri Mata.

The organization has declared that it will provide saplings to volunteers willing to participate in the initiative. Various varieties of Mango, Jamun, Syzgium Cumini, Peepal, Ficus Religiosa, Sheesham, Indian Rosewood, Neem, Azadirachta Indica and Barh, Ficus Bengalensis are being planted.

News in Hindi:

15 दिनों में लगाये पांच हजार पौधे, चालीस हजार का लक्ष्य
दादी जानकी ने पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश
आबूरोड। पर्यावरण संरक्षण तथा जल के संकट दूर करने के लिए ब्रह्माकुमारीज संस्थान के सोशल एक्टिविटी ग्रुप की ओर से चलाये जा रहे पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत पिछले 15 दिनों में पांच हजार पौधे लगाये जा चुके हैं। जबकि चालीस हजार पौधे लगाने का लक्ष्य है। पांच हजार पूरे होने पर खुद ब्रह्माकुमारीज संस्था की मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी जानकी ने कहा कि पेड़ पौधे ही हमारे जीवन को निरोगी बना सकते हैं। देश के सभी केन्द्रों पर दादी जानकी ने एक एक पौधे लगाने की अपील की।
ब्रह्माकुमारीज संस्था के महासचिव बीके निर्वेर ने भी दादी को बड़े स्तर पर प्लांटेशन कराने की रूपरेखा बताते हुए कहा कि इस वर्ष हमारा प्रयास है कि पूरे देश भर में पर्यावरण संरक्षण और जल संरक्षण का प्रयास किया जाये जिससे इन समस्याओं से निपटा जा सके। क्योंकि सभी समस्याओं का समाधान हो सके। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि यदि समय रहते हम नहीं चेते तो आने वाला समय अति गम्भीर होगा। इसलिए हमें इसके उपर ध्यान देना चाहिए।
कार्यक्रम में सोशल एक्टिविटी ग्रुप के अध्यक्ष बीके भरत ने भी लोगों से ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर पेड़ में तब्दील करने की अपील की। इसके साथ ही लगाये गये पौधों की देखभाल के लिए भी प्रेरित किया।
यहॉं लगाये पौधे: काला मगरा, किंवरली, आनन्द सरोवर, मनमोहिनी वन, उमरनी, आमथला, मोरथला, आबू रोड, सिरोही, दानवाव, तलहटी, मुखड़ी माता समेत कई स्थानों पर लगाये गये।
इच्छुक लोगों को दिये जायेंगे पौधे: ब्रह्माकुमारीज संस्थान ने आबू रोड तथा आस पास के लोगों से आह्वान किया है कि जिन्हें भी पौधे लगाकर पेड़ बनाने की जिम्मेवारी लेगें उन्हें संस्थान पौधे प्रदान किये जायेंगे।
ये लगाये जा रहे है पौधे: आम, जामुन, पीपल, बड़, शीशम, नीम समेत कई चीजों के पौधे लगाये जा रहे हंै।

Subscribe Newsletter