Brahma Kumaris Pune Celebrate Third Anniversary Of Jagdamba Bhawan

Pune( Maharashtra ): The Jagdamba Bhawan of Brahma Kumaris in Pune, celebrated its 3rd anniversary with gratitude and aplomb. It was inaugurated by Rajayogini Dadi Janki,  Former Head of Brahma Kumaris,  in 2018. Since then, more than 250 different programs have been organized, giving Godly message to lakhs of people.

BK Manorama from Prayagraj was the Chief Guest on this occasion.  She addressed a gathering of more than 500 members of the Brahma Kumaris family. She expressed her good wishes on this special occasion.

BK Sunanda, Incharge of Jagdamba Bhawan, welcomed everyone at this event.  BK Dashrath, Chief Spokesman of Jagdamba Bhawan, enumerated via a video presentation,  the various Spiritual services and initiatives for self improvement undertaken during this time by the center.

Many social and political workers from the nearby villages were also invited at this event.  Those members of the Brahma Kumaris family, who have completed 50 years in Godly services, were also felicitated.

BK Sunanda assured the audience that Jagdamba Bhawan will continue to offer social services for the benefit of humanity in the future also. She said that,  250+ events were conducted in last 3 years, of which last year was mostly online events due to the Pandemic.

Different programmes were organised for
👉🏻Age groups: Children/ Youth/ Parents/ Senior citizens;
👉🏻 Different Professionals: Medical / Business / Engineers / Researchers / Sports/ Students etc;
👉🏻Variety programmes: Workshops / Seminars / Competition / Meditation / Talks / Conferences etc.

News in Hindi:

“ जगदम्बा भवन  ( पुणे ) में तिसरा वार्षिकोत्सव संपन्न “

ब्रह्माकुमारी संस्थान की प्रथम प्रशासिका मातेश्वरी जगदम्बा की यादगार में निर्मित जगदंबा भवन का तिसरा वार्षिकोत्सव 31 जनवरी 2019 को बडे आनंददायी वातावरण में संपन्न हुआ। लॉक डाऊन के बाद जगदम्बा भवन में प्रथमतः यह कार्यक्रम हुआ। प्रयागराज से पधारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी मनोरमा दीदीजी मुख्य अतिथी के रूप में इस कार्यक्रम में उपस्थित थी। पाचसौ से अधिक संस्थान के अनुयायियों को मनोरमा दीदीजी ने  संबोधित किया। ज्ञान- योग के इस आनंददायी   वातावरण में भवन के ३ रे वर्षगाँठ पर उन्होने अपनी शुभ भावनायें व्यक्त की। जगदम्बा भवन संचालिका राजयोगिनी ब्रह्मा कुमारी सुनंदाजीने सभी का सह्रदय स्वागत किया। इस शुभ अवसर पर जगदम्बा भवन के मुख्य प्रवक्ता राजयोगी दशरथजीने जगदम्बा भवन में गत तीन साल में हुई आध्यात्मिक सेवाएं और स्व-उन्नति अर्थ‌ प्रयासों का ऊहापोह किया। इस मंगल अवसर पर आस-पास के गांवों के कुछ निमंत्रित समाजसेवक ,राजकिय नेतागण एवं जगदम्बा भवन के हितैषी उपस्थित थे। व्हिडिओ द्वारा प्रारम्भ से जगदम्बा भवन में हुई सेवाओं को सभा को अवगत कराया।

मीरा सोसायटी में  परम आदरणिया दादी जानकीजी की जिन्होंने पावन पालना ली और जिनको आध्यात्मिक यात्रा में पचास से अधिक वर्ष हुए प्रभूरत्नों का ( दशरथभाईजी , नारायणभाईजी ,सत्याबहेनजी और रुक्मिणीबहेनजी ) सम्मान भी किया गया।

कार्यक्रम के अन्त में समाजसेवा अर्थ निर्मित यह जगदम्बा भवन भविष्य में भी सभी मनुष्य आत्माओं की सेवा के लिए वचनबद्ध है ऐसा विश्वास संचालिका राजयोगिनी सुनंदाजीने व्यक्त किया।

 

Subscribe Newsletter