Brahma Kumaris Address Vishwakarma Jayanti Celebration

Kaundkera (Chhattisgarh): On the occasion of Vishwakarma Jayanti, Sarva Mistry Sangh Village Kaundkera organized a program and the special guest, BK Tarini, Incharge of Brahma Kumaris Kaundkera, addressed the villagers present in the program. She said, today Vishwakarma is not in our midst but even after passing so many eras, we are remembering him and his character.

It is said that human beings have two types of bodies, one is physical body and the other is Yash body, i.e. illustrious body. The age of the physical body is certain and everyone has to renounce their physical appearances, even after leaving the physical body. The illustrious body remains alive and that illustrious body of Lord Vishwakarma is still present in front of us, so we should also have determination to make such an illustrious body. Even if our physical body is gone, we can live in the world for eternity with the illustrious body. She said that Mahatma Gandhi’s true non-violence, Swami Vivekananda’s zeal, and the dedication of promoting Indian culture in the world, Meerabai’s divine passion, are still present in front of us in the form of illustrious body. So many characteristic features of Vishwakarma are still present in our midst.

In the program, Chief Guest, Gram Panchayat Sarpanch Ganesh Dehria, Gram Sabha President Arvind Chauhan and special guest district member Narendra Chelak addressed the program. President of Sarva Mistry Sangh Bhikham Nishad, Vice President Kumbhakaran Dhruv, and Secretary Mohan Nishad welcomed all the guests with a shawl, fruit and by applying a tilak. Mainly Som Prakash Sahu, Deputy Sarpanch Santosh Sahu, Contractor Panch Monu Sahu, Sunil Sahu, Ram Rai Nishad Village Secretary, Santosh Chelak Treasurer, Moti Guruji, Kunjlal Mandal, Munnalal Devdas, Anil Mandal, Bhushan Mandal, Tejram Yadav , Madan Sahu, Dr. Tulas Sahu, Shankar Sahu, Mrs. Sadhani Tandon, and all the villagers were present in the program. The program was conducted by Umakant Sahu.


News in Hindi:

आज विश्वकर्मा हमारे बीच में नहीं है लेकिन इतने युग गुजर जाने के बाद भी उनके चित्र और चरित्र को याद कर रहे हैंl कहा जाता है कि मनुष्यों के दो प्रकार के शरीर होते हैं एक भौतिक शरीर और दूसरा होता है यश शरीर अर्थात चारित्रिक शरीर lभौतिक शरीर की आयु निश्चित है और भौतिक कलेवर को सब को छोड़ना ही पड़ता है लेकिन भौतिक काया छोड़ देने के बाद भी यह यश शरीर जीवित रहता है और वह यश शरीर भगवान विश्वकर्मा जी का हमारे सामने अभी भी मौजूद हैं , तो क्या हम ऐसा यस शरीर बनाने का दृढ़ संकल्प करते हैं lभले ही हमारा भौतिक शरीर चला जाए लेकिन यश शरीर से हम अनंत काल तक संसार में जीवित रह सकेl उक्त उद्गार सर्व मिस्त्री संघ ग्राम कौंदकेरा द्वारा आयोजित विश्वकर्मा जयंती कार्यक्रम में विशेष अतिथि के आसंदी पर विराजमान ब्रम्हाकुमारी सेवा केंद्र कौंदकेरा की संचालिका ब्रम्हाकुमारी तारिणी बहन ने कार्यक्रम में उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कही lउन्होंने कहा की महात्मा गांधी का सत्य अहिंसा,स्वामी विवेकानंद का उमंग उत्साह,और भारतीय संस्कृति का विश्व में प्रचार की लगन,मीराबाई का ईश्वरीय लगन आज भी हमारे सामने यश शरीर के रूप में मौजूद हैंl तो विश्वकर्मा की कितनी ही चारित्रिक विशेषताएं आज भी हमारे बीच में मौजूद हैंl कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत सरपंच गणेश डेहरिया अध्यक्षता ग्राम सभा अध्यक्ष अरविंद चौहान तथा विशेष अतिथि के रूप में जनपद सदस्य नरेंद्र चेलक ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया lसर्व   मिस्त्री संघ के अध्यक्ष भीखम निषाद, उपाध्यक्ष कुंभकरण ध्रुव,तथा सचिव मोहन निषाद ने सभी अतिथियो का चंदन लगाकर  शाल तथा श्रीफल से स्वागत कियाl कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सोम प्रकाश साहू, उप सरपंच संतोष साहू,ठेकेदार एवं पंच मोनू साहू ,सुनील साहू,राम राय निषाद ग्राम सचिव, संतोष चेलक कोषाध्यक्ष ,मोती गुरुजी,कुंजलाल मंडल,मुन्नालाल देवदास, अनिल मंडल ,भूषण मंडल, तेजराम यादव, मदन साहू, डॉक्टर तुलस साहू, शंकर साहू, श्रीमती साधनी टंडन, समस्त ग्राम वासी उपस्थित थेl कार्यक्रम का संचालन उमाकांत साहू ने किया.

Subscribe Newsletter