Yoga Training for Jail Inmates by Bhinmal Brahma Kumaris

Bhinmal ( Rajasthan ): The Brahma Kumaris of Bhinmal in Rajasthan, on the occasion of International Yoga Day, held a Yoga Training program for the jail inmates of the area. Social distancing norms were strictly followed during this initiative.  The 45 jail inmates were instructed how to use yoga to stay healthy.

BK Gita, Coordinator of Brahma Kumaris in Bhinmal, speaking on this occasion, said that we must be aware of the consequences before performing any action.  Yoga is an effective method to ensure good health. The coronavirus pandemic has put the spotlight on yogic sciences and their importance in well being.

Jailer Suraj Kumar Soni, in his remarks. said that the jail inmates must live with a spirit of cooperation and brotherhood.  He urged everyone to practice yoga daily.

Jogaram Chaudhary, Businessman, said that happiness comes from within.  Irrespective of physical conditions, we can ensure our mental happiness and well being with yoga.

Jail inmates also expressed their opinions on this occasion. The Yoga Training will continue for 15 days inside the jail premises.  BK Narayan guided the jail inmates in practicing yoga. Suraj Kumar Soni, Deputy Jailer, Jogaram Chaudhry, BK Gita and other jail staff were present on this occasion.

News in Hindi:

योग के माध्यम से पा सकते है अच्छा स्वास्थ्य-बीके गीता बहन
-उपकारागृह में 45 बंदियों को करवाया योगाभ्यास, खुश रहने के तरीके बताए
भीनमाल।
स्थानीय उपकारागृह में ब्रह्माकुमारी संस्थान के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योगाभ्यास एवं सकारात्मक सोच विषय पर कार्यक्रम का आयोजन कोविड 19 को ध्यान में रखते हुए सोशल डिस्टेसिंग के साथ हुआ।  इस दौरान कारागृह के 45 कैदियों ने योग के माध्यम से स्वस्थ रहने का रहस्य जाना।  कार्यक्रम के तहत बीके गीता बहन ने कहा कि मनुष्य को कर्म करते समय ध्यान रखना जरूरी होता है क्योंकि जैसा बीज बोते है वैसा ही हमे फल भी मिलता है। अब लोगों को इन सबके साथ-साथ एक जरूरी चीज अच्छा स्वास्थ्य का महत्व अत्यधिक हो गया है। अच्छा स्वास्थ्य तभी पा सकते है जब योग करेंगे। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति योग के माध्यम से अच्छा स्वास्थ्य पा सकता है। अगर शरीर बीमार है तो इंसान के लिए करोडो की संपति शून्य के बराबर हो जाती है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस ने पूरे संसार को हिला कर रख दिया है इसमें भी एक ही संदेश है लोग स्वास्थ्य के प्रति जागरूक हो। जेलर सुरज कुमार सोनी ने कहा कि सभी बंदियों को आपस में प्रेम-भाईचारे के साथ रहना चाहिए। रोजाना योगाभ्यास करने के लिए सभी बंदियों से अपील भी की। सभी को सोसल डिस्टेंस रखने की बात कही। व्यवसायी जोगाराम चौधरी ने कहा कि खुशी इंसान के अपने मन के अंदर ही होती है। इंसान अगर चाहे तो हर समय मन से खुश रह सकता है फिर चाहे उसका शरीर किसी भी परिस्थिति में क्यो न हो। इस दौरान कैदियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
15 दिन तक चलेगा योगाभ्यास
उपकारागृह में शनिवार को 45 बंदियों को योगाभ्यास बीके नारायण भाई द्वारा करवाया गया। सभी बंदियों ने योग के कई तरह के आसन कर इसका लाभ लिया। इसके पश्चात सभी को अल्पाहार वितरित किया गया। ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा आगामी 15 तक सभी बंदियों को योगाभ्यास करवाकर समारात्मक सोच रखने के बारे में अवगत करवाया जाएगा। इस अवसर पर डिप्टी जेलर सूरज कुमार सोनी, जोगाराम चौधरी, बीके गीता बहन, पारस पारंगी, गजेसिंह, कैलाश विश्नोई, बाबूलाल, मोतीलाल, साबुराम, प्रतापाराम, कनिका, कमला, कैली सहित कई स्टाफगण उपस्थित रहे।

Subscribe Newsletter