World Peace Day Observed by Brahma Kumaris Bharatpur

Bharatpur ( Rajasthan ): Viswa Shanti Bhawan, Krishna Nagar, celebrated the 53rd Ascension Anniversary of the founder of Brahma Kumaris Adidev Prajapita Brahma Baba as Viswa Shanti Divas (World Peace Day) in the gracious presence of Chief Guest Anurag Garg, District President of District Agarwal Mahasabha, Special guest Omprakash Kairo, Former Deputy Director of Education, Special guest Archana Singh Associate professor and HOD, Botany of M S J College, Chief Speaker Rajyogini BK Babita presided by Rajyogini BK Kabita, Associate in Charge of Sub Zone, Agra and District in charge, Bharatpur.

Associating with Brahma Kumaris, I have adopted two things in life, how to manage time and stability of mind, to hug the abuser, to cherish good wishes which are the basis of change in this world. Acquiring these qualities, I pay homage, expressed Chief Guest, Anurag Garg, District President of District Agrawal Mahasabha, Bharatpur.

In the keynote address Rajyogini BK Kabita mentioned how Brahma Baba in a span of 34 years surrendered all his subtle and gross assets for the welfare of mankind, dedicating body, mind and resources in God’s service and saved the life of millions of human souls. He surrendered all his belongings for building a new world order. Brahma Baba always remained with one strength and one support, undeterred in adverse circumstances and always remained steadfast. His mantra was  incorporeal, viceless, egoless.

On world peace day, BKs stay in peace and donate peaceful vibration to nature and contribute their complete cooperation in carrying out Brahma Baba’s work further.

Addressing the assembly Senior Rajyoga teacher BK Babita said that even today Brahma Baba is doing every spiritual activity in a latent form. We have to fulfill Brahma Baba’s wishes of building the Golden world which will be our true homage. Today this program is observed as World Peace Day by 9,000 centres spreading over 140 countries across the globe.

Special guests Om Prakash Kairo, Former Deputy Director of Education, Bharatpur, and Archana Singh, Associate professor and Head of Department of Botany, M S J College, Bharatpur, also paid their homage to Brahma Baba.

Brahma Kumari Prem started the program with a song from Ishwariya Smruti ke Geet (Divine Memory Songs) titled “Shiva baba ko yaad kar, ji bhar usko pyar kar” (Let’s remember God, with love from heart). BK Yogita gave an introduction of the organisation highlighting the aims and objectives of Brahma Kumaris. Remembering the life history of Brahma Baba, BK Geet presented “pitashree ka jeevan padhlo jinhe farista kahate hain” (Do read the life story of pitashree who is remembered as an angel) and BK Anu presented her song.

All the guests were honoured with divine gifts and spiritual literature and all of them paid floral tribute to Baba’s image. BK Pravina successfully coordinated the program on stage while BK Jaya Singh offered a vote of thanks at the end.

News in Hindi:

प्रजापिता ब्रह्मा बाबा का 53 वां पुण्य स्मृति दिवस “विश्व शांति दिवस” के रूप में मनाया,
आज दिनांक 18 जनवरी 2022 को विश्व शांति भवन,कृष्णा नगर, भरतपुर पर संस्था के सह संस्थापक आदिदेव प्रजापिता ब्रह्मा बाबा का 53 वां पुण्य स्मृति दिवस भ्राता अनुराग गर्ग जिला अध्यक्ष जिला अग्रवाल महासभा भरतपुर के मुख्य आतिथ्य में मनाया गया, विशिष्ट अतिथि भ्राता ओमप्रकाश कैरो ,पूर्व उपनिदेशक शिक्षा भरतपुर ,विशिष्ट अतिथि श्रीमती अर्चना सिंह ,असोशिएट प्रोफ़ेसर विभाग अध्यक्ष बनस्पती शास्त्र ऍम एस जे कॉलेज ,भरतपुर, मुख्य वक्ता ब्रह्माकुमारी बबीता दीदी सह प्रभारी भरतपुर, अध्यक्षता राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कविता दीदी सहप्रभारी आगरा सब जोन ,जिला प्रभारी भरतपुर ने की,

ब्रह्माकुमारी संस्थान में आकर मेने अपने जीवन में समय का प्रबंधन ,मन की स्थिरता ये दो बातें इस संस्था द्वारा धारण की है गाली देने वाले को गले लगाना ,सबके प्रति शुभ भावना शुभकामना रखना यही सृष्टि परिवर्तन का आधार है यही संस्था द्वारा सिखाया जाता है इन्ही विशेषताओं को धारण कर में भी श्रद्धा सुमन अर्पित करता हूँ।ये उदगार भ्राता अनुराग गर्ग जिला अध्यक्ष जिला अग्रवाल महासभा भरतपुर ने मुख्य अतिथि के रूप मैं व्यक्त किये।
अध्यक्षीय उद्बोधन में राजयोगनी कविता दीदी सहप्रभारी आगरा, जिला प्रभारी भरतपुर ने अपने उद्बोधन में कहा कि ब्रह्मा बाबा ने मात्र 34 वर्षों में समस्त सूक्ष्म एवं स्थूल संपत्ति को मानव जाति के कल्याण के लिए समर्पित कर तन मन धन परमात्म सेवा में लगाकर करोङो मनुष्य आत्माओं का जीवन सवांरा। संसार के निर्माण के लिए अपना सब कुछ समर्पण कर दिया। ब्रह्मा बाबा हमेसा एक बल एक भरोसे रहे कभी भी किसी भी विपरीत परिस्थतियों में विचलित नहीं हुए और हमेशा अचल अडोल रहे। वे सदा निराकारी निर्विकारी निरहंकारी स्थति में स्थित रहे विश्व शांति दिवस के उपलक्ष में सभी ब्रह्मा वत्सों को संकल्प कराते हुए कहा की शांति में रहेंगे और प्रकृति को शांति का दान देंगे ,मातृ शक्ति का सम्मान करेंगे ,पिताश्री ब्रह्मा बाबा के कार्य को आगे बढ़ाने में अपना पूर्ण सहयोग करेंगे।
वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी बबीता दीदी सह प्रभारी भरतपुर ने अपने वक्तव्य में कहा कि ब्रह्मा बाबा आज भी अव्यक्त रूप से हर ईश्वरीय कार्य को स्वयं ही करा रहे है ।हमें ब्रह्माबाबा की आशाओं को पूर्ण कर स्वर्णिम संसार बनाना है यही हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी l आज यह कार्यक्रम 140 देशों में लगभग 9000 सेवाकेंद्रों के माध्यम से विश्व शांति दिवस के रूप में मनाया जा रहा है l

विशिष्ट अतिथि भ्राता ओमप्रकाश कैरो ,पूर्व उपनिदेशक शिक्षा भरतपुर ,विशिष्ट अतिथि श्रीमती अर्चना सिंह ,असोशिएट प्रोफ़ेसर विभाग अध्यक्ष बनस्पती शास्त्र ऍम एस जे कॉलेज ,भरतपुर, ने भी अपनी शुभकामनाऍं सब्द सुमन के रूप में अर्पित की

कार्यक्रम की शुरुआत ईश्वरीय स्मृति के गीत द्वारा ब्रह्माकुमारी प्रेम बहिन ने की ,गीत के बोल है ”शिव बाबा को याद कर ,जी भर उसको प्यार कर”। ब्रह्माकुमारी योगिता बहन द्वारा संस्था के उद्देश्य एवं लक्ष्य पर प्रकाश डालते हुए संस्था का परिचय दिया गया lब्रह्माकुमारी गीता बहिन के द्वारा ब्रह्मा बाबा के जीवन परिचय का स्मरण करते हुए गीत प्रस्तुत किया ” पिता श्री का जीवन का जीवन पढ़लो जिन्हें फरिश्ता कहते है” एवं ब्रह्माकुमारी अन्नू बहिन ने भी अपनी कविता प्रस्तुत की।

सभी सम्मानित अतिथियों को ईश्वरीय सौगात एवं साहित्य प्रदान कर समस्त अतिथियों के द्वारा ब्रह्मा बाबा के चित्र के समक्ष उपस्थित होकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। ब्र.कु.प्रवीणा बहिन के द्वारा कुशल मंच संचालन किया गया। ब्र.कु.जयसिंह भाई के द्वारा सभी का धन्यबाद ज्ञापित किया गया।
इस अवसर पर पावन बहन ,योगिता बहन ,संस्कृति बहिन ,जागृति बहन ,प्रेम ,राधा ,विरमा , भ्राता भगवानसिंह ,कर्नल ओमवीर ,जगदीश जोशी भ्राता रणवीर, रामनारायण ,खुशीराम,ओमप्रकाश ,श्याम आदि उपस्थित रहे।

Subscribe Newsletter