‘World No Tobacco Day’ Program and Mass Awareness Rally in Sadabad

Sadabad ( Uttar Pradesh ): The Brahma Kumaris of Shiv Shakti Bhawan in Sadabad held a program to mark ‘World No Tobacco Day.’ The aim of this initiative was to generate public awareness about the harmful effects of tobacco.  A rally was also taken out through the city for this purpose.  Members of the Brahma Kumaris fraternity carried banners and raised slogans in this rally.

Som Varshney, Social Worker, led everyone in a pledge to remain free from drug addiction in life. He apprised the audience about the harmful effects of tobacco.  A pledge was taken to make an addiction-free society with the use of Rajyoga Meditation.

BK Bhavna, In-charge of the local Brahma Kumaris center, shared that thousands of people have successfully and voluntarily stopped tobacco addiction, after coming in contact with the Brahma Kumaris.  They are now helping others to achieve the same result.  Today, we must pledge to remove tobacco addiction from the face of this planet.

According to research, about 5500 youth in India start tobacco chewing daily.  In India, some 3500 people die of tobacco usage daily.  It is also the cause of many kinds of cancers. Ninety percent ( 90% ) of oral cancers are due to the usage of tobacco.  Chances of lung cancer increase 15 percent with tobacco usage and that of heart attack increase 3 percent.

Piyush Aggrawal,  Head of Aggrawal Samaj, also appealed to people to stop tobacco addiction.

Rambagh Baghel, Snehlata Pachauri, Heeralal Aggrawal, Ranveer Singh, Preetam Singh, BK Santosh, BK Umashankar, BK Radha, BK Virma, BK Kajal, Rama Sharma and many other members of the local Brahma Kumaris fraternity were present on this occasion. 

News in Hindi:

ब्रह्माकुमारीज सादाबाद के “शिव शक्ति भवन” के हाल  में लोगों को तंबाकू के दुष्परिणाम बताने के लिए संकल्प कार्यक्रम आयोजित कर विश्व तंबाकू निषेध दिवस (31 मई)मनाया गया जिसका मुख्य उद्देश्य तंबाकू के खतरों और स्वास्थ्य पर इसके नकारात्मक प्रभावों के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना था।
साथ ही लोगों को तंबाकू सेवन से होने वाली गंभीर बीमारियों के बारे में जागरूक करने के लिए शहर में एक रैली निकाली गयी।रैली में अनेको ब्रह्मावत्स विश्व तंबाकू निषेध दिवस के बैनर तले नारे लगाते हुए चल रहे थे, जागो जागो – नशा को त्यागो, नशे का जो हुआ शिकार – उजड़ा उसका घर परिवार और सन्डे हो या मंडे – नशे को मारो डंडे । बीड़ी सिगरेट और तंबाकू स्वास्थ्य संपदा के हैं डाकू।  सोचो समझो बचो  नशे से जिंदगी जियो बड़े मजे से॥आदि आदि नारों से शहर गुंजायमान था।
 इस दौरान मौजूद लोगों को समाजसेवी सोम वार्ष्णेय जी  ने संकल्प कराया कि जीवन में कभी भी किसी भी तरह के नशे से दूर रहेंगे। इसके साथ ही अन्य लोगों को भी नशामुक्ति और तंबाकू के सेवन से होने वाले दुष्परिणाम बताएं।  जो लोग व्यसन करते हैं, उन्हें राजयोग जीवन पद्धति के प्रयोग द्वारा व्यसन मुक्त करके तंबाकू मुक्त समाज का निर्माण करने का भी संकल्प कराया।
स्थानीय प्रभारी राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी भावना बहन जी  ने बताया कि ब्रह्माकुमारीज संस्थान से जुड़कर हजारों लोग खुद नशा छोड़कर अनेक लोगों को भी नशे की लत छुड़ा चुके हैं। इस एक दिन पूरी धरती को तंबाकू मुक्त करने का संकल्प लिया जाता है।
उन्होंने बताया कि एक शोध में सामने आया है कि भारतवर्ष में तंबाकू के प्रयोग के कारण तीन हजार से 3500 व्यक्तियों की मौत प्रतिदिन होती है। 5500 युवा प्रतिदिन तंबाकू लेने वालों की श्रेणी में शामिल हो जाते है। यह तंबाकू अनेक प्रकार के कैंसर का कारण बनता है। 90 फीसदी मुख का कैंसर तंबाकू के कारण ही होता है। इससे व्यक्ति को फेफड़ों का कैंसर होने का खतरा 15 गुना बढ़ जाता है और हार्ट अटैक की संभावना 3 गुना बढ़ जाती है।
अग्रवाल सभा के अध्यक्ष पीयूष अग्रवाल जी  ने भी लोगों से व्यसन छोड़ने की अपील की।

 इस मौके पर रामबाबू बघेल, स्नेहलता पचौरी ,  हीरालाल अग्रवाल ,रनवीर   सिंह ,प्रीतम सिंह, संतोष भाई,  उमाशंकर भाई , बी.के. राधा बहिन, विरमा बहिन, बी.के.काजल बहिन, रमा शर्मा   सहित बड़ी संख्या में भाई-बहनें मौजूद रहे।

Subscribe Newsletter