World Environment Day Program by Brahma Kumaris Rajpur

Rajpur (Madhya Pradesh): On World Environment Day, the Brahma Kumaris of Shiv Sandesh Bhawan, Block Colony, Rajpur, in the Barwani District of Madhya Pradesh, held a program. This program was held by following all safety norms because of the pandemic, including social distancing.

BK Pramila, Incharge of the local Brahma Kumaris center, apprised the guests and audiences about the problem of pollution and urged everyone to create awareness about environmental protection. We must all plant trees, as one tree can give life to many human societies. Everyone should plant at least one tree so that our environment becomes pure and green.

Mr. Mukesh Kushwah, Head of Nagar Panchayat; Santosh Chauhan, NPA, CMO, and BK Kiran were also present on this occasion.

News in Hindi:

विश्व पर्यावरण दिवस राष्ट द्वारा प्रकृति को समर्पित

राजपुर म.प्र.: दुनिया भर में मनाए जाने वाला सबसे बड़ा उत्सव विश्व पर्यावरण दिवस ब्रम्हा कुमारी शिव सन्देश भवन ब्लाक कॉलोनी राजपुर में शनिवार को सुबह 10 बजे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
इस मौके पर ब्रम्हा कुमारी सेवा संचालिका प्रमिला बहन द्वारा समस्त भाई बहनों एवं जनप्रतिनिधियों , नगरवासियो को प्रदूषण की समस्या से अवगत कराते हुए प्रकृति की सुरक्षा की चेतना को जागृत करने के लिए वृक्ष लगाने के लिए प्रेरित करते हुए बताया की 1 वृक्ष लगाने से कई मानव समाज को जीवन दान मिलता है । इसलिए समस्त समाज वर्ग मानव जाति को अपने अपने घरों , खेतो व गली मोहल्लों में एक एक वृक्ष अवश्य लगावे जिससे पर्यावरण शुध्द व हरा भरा दिखाई दे ।
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष मुकेश कुशवाह , न.प.अ.सीएमओ संतोष चौहान, ब्रम्हाकुमारी सेवाकेंद्र संचालिका प्रमिला बहन एव बी के किरन बहन मौजूद थे ।

Subscribe Newsletter