Workshop on “Feel-Fill-Fly” for Executives and Officers

Lodhi Road ( New Delhi ): Executives and officers of DDA, CBI, AAI, IMD, HUDCO, etc., participated in a workshop titled “Feel-Fill-Fly”.

JB Saini, Chief Financial Officer, AAICLAS, M/o Civil Aviation, Govt. of India, New Delhi, said today, tension is everywhere. Meditation is the best tool to encounter stress. Meditation practice in the morning keeps us energetic throughout the day and then we try to solve a problem with a positive and powerful mind, he further clarified.

Rajyogi BK Piyush, Spiritual Guide and Mentor said we should get up early in the morning and remember God. Keep gazettes away and have self dialogue. Experience that rays of peace and happiness are coming from the Supreme Source of Peace, God. These rays are charging me and I feel high energy around me. This practice keeps my mind light and I keep flying throughout the day.

BK Girija, In-charge, Brahma Kumaris, Lodhi Road, New Delhi, emphasized to speak less and speak sweetly. Observe silence for sometime during the day. True progress is to have virtues and qualities in life. She conducted a collective meditation and then a Q&A session was held with the participants.

News in Hindi:

दिल्‍ली (लोधी रोड) – अनुभूति – उन्‍नति – उड़ान विषयक कार्यशाला में केन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो (सीबीआई), दिल्‍ली विकास प्राधिकरण (डीडीए), नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए), भारतीय विमानपत्‍तन प्राधिकरण (एएआई), भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी), हाउसिंग एंड अरबन डवलपमेंट कार्पो लि. (हडको) आदि के अधिकारियों ने भाग लिया।

श्री जेबी सैनी, मुख्‍य वित्‍तीय अधिकारी (सीएफओ), आइक्‍लास, नागर विमानन मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्‍ली ने कहा आज तनाव के कारण हमारा घर, समाज और कार्यालय सब प्रभावित हो रहा है। तनाव से मुक्ति के लिए राजयोग का अभ्‍यास बहुत प्रभावी है। मैडीटेशन करने से हम ऊर्जावान अनुभव करते हैं और समस्‍याएं से डरते नहीं अपितु उनका समाधान खोजने का प्रयत्‍न करते हैं।

बीके पीयूष भाईजी, वरिष्‍ठ राजयोगी, ब्रह्माकुमारीज़, लोधी रोड, नई दिल्‍ली ने कहा हमें प्रात: शीघ्र उठकर परमात्‍मा से एवं स्‍वयं से बात करनी है। सबेरे जल्‍दी उठना ही अपने आप में वरदान है। प्रात: उठते ही मोबाईल, टीवी आदि का प्रयोग न करें। पहले स्‍वयं को चार्ज करें। अपने मन को सकारात्‍मक ऊर्जा से भर दें। ऐसे अनुभव करें कि शांति के सागर ईश्‍वर से मुझ पर शांति की किरणें आ रही हैं। अंतर्मन में गहन शांति की अनुभति करें। फलस्‍वरूप मेरा मन हल्‍का हो जायेगा और सारे दिन मैं ऊंची उड़ान भरता रहूंगा।

बीके गिरिजा दीदी, संचालिका, ब्रह्माकुमारीज, लोधी रोड, नई दिल्‍ली ने कहा कि हम बाहरी बातों में इतने उलझे रहते हैं कि स्‍व अनुभूति होती ही नहीं है। राजयोग हमें स्‍व अनुभूति और भगवान की अनुभूति करने का अवसर प्रदान करता है। हमारे जीवन में गुण और शक्तियां आना ही सच्‍ची उन्‍नति है और फिर हमारा जीवन ऊंची उड़ान भरने लगता है। तत्‍पश्‍चात सभी को गहन योगानुमूति कराई गई। प्रश्‍नोत्‍तर हुए एवं सभी को ब्रह्मा भोजन कराया गया।

Subscribe Newsletter