Work ethic, renunciation and surrender of Brahma Kumaris for the benefit of the world are really appreciable : MLA Hathras

Hathras (Uttar Pradesh): The Brahma Kumaris of Hathras, in collaboration with the Agriculture and Rural Development Wing of the Rajayoga Education and Research Foundation, held the State-wide launching ceremony of the ‘Self-Reliant Farmer’ Campaign.  Held at Kushwaha Seva Sadan at Tarfara Road, it was attended by Anjula Singh Mahor, MLA Hathras.

BK Bhavna, Agra Zone Coordinator of the Agriculture and Rural Development Wing of RERF,  said that Brahma Kumaris are running many campaigns for making farmers empowered, all over Bharat.  This campaign was launched by Prime Minister Narendra Modi internationally via a virtual inauguration ceremony in Shantivan, Mount Abu.  Under this campaign, 22 campaigns will run from different places in the Agra Zone (near Delhi) to make farmers self reliant and promote Organic Yogic Farming.

Anjula Singh Mahor, MLA Hathras,  said that she is very influenced by the Brahma Kumaris sisters.  Their work ethic, renunciation and surrender for the benefit of the World are really appreciable.  She expressed her good wishes for this campaign and felicitated the campaign passengers with flags.

Sahitya Prakash Sharma, Chief Development Officer,  said that coming here strengthens the belief that the Golden Age will come. He apprised the farmers of various welfare schemes (plans) of the Government.

BK Rajendra,  Member of Agriculture and Rural Development Wing from Palwal, said that these 22 campaigns will promote Organic Yogic Farming and Farmers empowerment in the Agra Zone. Each campaign will work in 75 villages and a total of 1650 villages will be covered.

Gaurav Arya, District Head of BJP,  also expressed his good wishes for this initiative.

Ms. Sita, District In-charge,  gave the welcome speech.

Forty (40) celibate Brahma Kumars were also felicitated on this occasion.

BK Kavita,  Joint Zonal In-charge of Agra from Bharatpur, said that when farmers are empowered through Rajyoga,  they will become independent.  Farming done in a soul-conscious State will bring prosperity and lead to a Golden Bharat.  This effort is being done by Brahma Kumaris.

Adv. Atul Andhiwal coordinated this program.

Avdhesh Singh Yadav, District Development Officer,  BK Sheela, Incharge of Agra Zone of Brahma Kumaris,  BK Ashvina, Amar Gautam, BK Chhotelal from Mount Abu,  Satya Prakash,  Forest Officer from Harduaganj, Anil Bauhre, Poet, Giriraj Kishore Sharma, Former Chairman Mursan, BK Jyotsana of Kosikalan, Dilip Mittal of Mursan, Shambhu Dayal, Manager SBI, BK Manjari from Agra, also expressed their good wishes on this occasion.  Village Heads of the area also attended this ceremony.

News in Hindi:

ब्रह्माकुमारीज “तपस्याधाम” हाथरस के तत्वावधान में आजादी के 75 अमृत महोत्सव के अंतर्गत ब्रह्माकुमारीज के कृषि एवं ग्राम विकास प्रभाग द्वारा “आत्मनिर्भर किसान अभियान” आगरा जोन के स्तर का विधिवत उद्घाटन तरफरा रोड स्थित कुशवाहा सेवा सदन में क्षेत्रीय विधायक के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रभु स्मृति का गीत ” प्रेम से बस दो घड़ी याद कीजिए” गीत के द्वारा किया ।
ग्राम विकास प्रभाग की आगरा जॉन  की कोऑर्डिनेटर ब्रह्माकुमारी भावना बहन जी ने कहा कि पूरे भारतवर्ष में ब्रह्माकुमारीज द्वारा किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अनेकों अभियान निकाले जा रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस अभियान का उद्घाटन माउंट आबू में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने वर्चुअल  मीटिंग द्वारा किया था ।
इसी कड़ी में आगरा क्षेत्र के अभियानो का विधिवत उद्घाटन आज यहां हो रहा है जिसमें अलग-अलग स्थानो से 22 अभियान किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए निकलेंगे यह अभियान अनेकों स्थानों आगरा, अलीगढ़, खुर्जा, धौलपुर, बाड़ी, भरतपुर, कोसीकला, टूंडला, सादाबाद, मुरसान, एटा, हाथरस, शमशाबाद, हरदुआगंज,छर्रा बैर,भुसावर, रूपबास, बयाना,आदि अनेकों स्थानों पर किसानों को आत्मनिर्भर बनाने एवं शाश्वत योगिक खेती करने के बारे में जानकारी देंगे।
हाथरस से विधायक बहिन अंजुला माहौर जी नें कहा मै ब्रह्माकुमारी बहनो से बहुत प्रभावित हूँ। इन बहिनों की कार्यशैली और विश्व कल्याण के प्रति समर्पित और इनका त्याग वास्तव में सराहनीय है।ब्रह्माकुमारीज द्वारा आत्म निर्भर किसान अभियान शुभारंभ हुआ है जिससे किसान आत्म निर्भर बनेगा। एवं आपके द्वारा सभी अभियान यात्रियों को कलश व झंडा देकर सम्मानित किया
मुख्य विकास अधिकारी साहित्य प्रकाश शर्मा जी नें कहा कि ब्रह्माकुमारीज द्वारा कहा जाता है सतयुग आएगा, यहाँ आकर ऐसा महसूस हो रहा है एक दिन सतयुग आएगा और यह कलियुग जाएगा। आगे उन्होने किसानो को  सरकारी योजनाओ से लाभान्वित किया।
पलवल से आये ग्राम विकास प्रभाग के एक्टिव मेंबर राजयोगी बी. के. राजेंद्र भाई जी ने किसानो को शाश्वत यौगिक खेती करने के बताए गुरु मंत्र बताते हुए कहा कि यह 22 अभियान अनेकों स्थानों पर जाकर किसानों को सशक्त बनाएंगे, एक अभियान 75 गांव में जागृति का कार्य करेगा इस प्रकार 22 अभियानों द्वारा कुल 1650 गांव में  देश का विकास ही नहीं किसानों को आत्मनिर्भर बनाने एवं उनको पौराणिक शाश्वत यौगिक  खेती के बारे में बताया जाएगा ।
भाजपा पार्टी के जिलाध्यक्ष गौरव आर्य जी नें भी किसानो के प्रति अपनी शुभ कामनाएं व्यक्त की।
जनपद प्रभारी सीता बहिन जी नें कार्यक्रम में आए सभी अतिथियों का स्वागत किया।
कार्यक्रम के मध्य में 40 बाल ब्रह्मचारी तपस्वी राजयोगी कुमारों का सम्मान मुकुट, तिलक, बैज व पटका पहनाकर किया गया ।
भरतपुर से आयी आगरा जोन सह क्षेत्रीय प्रभारी बी.के. कविता बहन जी ने सभा में उपस्थित सभी ग्राम प्रधानों एवं किसान भाइयों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रंभाग का मूल लक्ष्य है हर आत्मा स्वयं को पहचानें परमात्मा से सर्व संबंध जुटने पर किसान आत्मनिर्भर हो सकेंगे, मन, बुध्दि, संस्कार के अधीन होने से आत्मनिर्भरता खत्म हो गयी, आत्मा प्रकति पर निर्भर होने से परिस्थितियों के अधीन हो गयी, आत्मस्थिति में स्थित होकर परमात्मा से संबंध जोडते हैं, राजयोग का अभ्यास करते हैं तो मन, बुध्दि, संस्कार हमारे अधीन होते हैं तब आत्मनिर्भरता बढती है, इस अभियान के माध्यम से बुराइयों, विक्रतियों से किसान मुक्त होगा, हमारा देश स्वर्ग बनेगा एैसी दुनिया बनाने का प्रयास ईश्वरीय विश्व विद्यालय कर रहा है,।
कार्यक्रम का कुशल संचालन एड. अतुल आंधीवाल जी नें किया।
कार्यक्रम में जिला विकास अधिकारी अवधेश सिंह यादव,आगरा जोनल प्रभारी बी. के. शीला दीदी, बी.के.अश्विना दीदी, अमर गौतम, रुद्रपुर से सूरजमुखी दीदी, माउंट आबू से छोटेलाल जी, हरदुआगंज से फॉरेस्ट ऑफिसर सत्यप्रकाश जी, आशु कवि अनिल बौहरे जी, मुरसान के पूर्व चैयरमैन भ्राता गिर्राज किशोर शर्मा जी, कोसीकलां ज्योत्स्ना दीदी जी,आगरा से बी. के. सरिता बहिन जी, धौलपुर से सत्यप्रकाश भाई, मुरसान से दिलीप मित्तल जी, भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजर शंभू दयाल जी ,आगरा से बी. के. मंजरी बहिन जी आदि सभी नें इस अभियान के प्रति अपनी शुभकामनाए व्यक्त की।
कार्यक्रम में  जनपद क्षेत्र के ग्राम प्रधान एवं अन्य भाई बहिन उपस्थित रहे।

Subscribe Newsletter