Work done by Brahma Kumaris in Women Empowerment is praiseworthy

Mathura ( Uttar Pradesh ): A grand event was held by the Brahma Kumaris and women were honored for commendable work in various sectors of society.   Famous social worker Dr. Laxmi Gautam, litterateur Dr. Anita Chaudhary, SDM Shweta Singh, Kiran Choudhary (PCS), Dr. Charu Jain, BJP District Deputy President, Dr. Anita Sikarwar, Refinery Vrinda Club, CIFS, Mahila Thana, Women of District Hospital doctors were present.

The topic of discussion in this event was women – flag bearers of the new nation. On this occasion, BK Krishna, Center in-charge, renowned social worker and Dr. Laxmi Gautam, who was honored with Nari Shakti Puraskar by the President, Dr. Anita Chaudhary, a well-known literature , Sub Divisional Magistrate Shweta Singh (PCS), Kiran Chaudhary (PCS). Dr. Anita Sikarwar, Principal of Baldev Public School, Ritu Singh, Sports Secretary of Vrinda Club, a social organization run by Mathura Refinery, Dr. Vartika, Director of Arogyadeep Hospital, Dr. Charu Jain, BJP District Vice President, Dr. Karuna, Dr. Rashmi, Dr. Anshu from Ashirwad Hospital. , Refinery CISF Inspector Manak and other fellow women workers, women police station in-charge Ruchi Tyagi, Seema Sharma from Doordarshan and Vijeta Chaturvedi etc. participated in program on women doing commendable work in various fields.

BK Krishna honoured everyone by giving mementos and appreciated the work being done by them. The event started with meditation and lamp lighting. After that, a beautiful dance depicting female power was presented by Kumari Damini and the group. Himanshi Pal, the budding lyricist of Refinery Township who has spread the magic of her voice on various TV channels, also gave her beautiful performance.

Dr. Laxmi Gautam, a renowned social worker and honoured with the Nari Shakti Puraskar by the President, presented many practical examples on the changing perspective of women in the society. Dr. Anita Sikarwar, Principal of Baldev Public School, threw light on the leading role of women in the present context. Sub Divisional Magistrate Shweta Singh (PCS), Kiran Choudhary (PCS), praised the work being done by Brahma Kumaris in the direction of women empowerment. The program was hosted by Hansa Pareta, Manager of Mathura Refinery and the vote of thanks was given by Dr. Vartika.

News in Hindi:

होली की फुहारों के साथ ब्रह्माकुमारी संस्था ने धूम धाम से मनाया महिला दिवस

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ब्रह्माकुमारी संस्था मे हुआ भव्य आयोजन

समाज के विविध छेत्रों मे सराहनीय कार्यो के लिए महिलाओ को किया सम्मानित

प्रसिद्ध समाज सेविका डॉ लक्ष्मी गौतम, साहित्यकार डॉ अनीता चौधरी, एसडीएम स्वेतासिंह, किरण चौधरी(पीसीएस),डॉ चारु जैन,भाजपा जिला उपाअध्यछ ,डॉ अनीता सिकरवार, रिफाइनरी वृंदा क्लब,सी आई यस फ,महिला थाना,जिला अस्पताल के महिला डॉक्टर आदि  उपस्थित रहे

ब्रह्माकुमारी संस्था महिलाओं द्वारा संचालित विश्व की सबसे बड़ी आध्यात्मिक संस्था

परिचर्चा का विषय रहा – महिलायें -नये राष्ट्र की ध्वजवाहक।

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय सेवाकेंद्र  रिफाइनरी नगर ,मथुरा की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर अभियान के तहत अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस और होली स्नेह मिलन  का विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया । इस आयोजन मे परिचर्चा का विषय रहा – महिलायें -नये राष्ट्र की ध्वजवाहक।

इस मौके पर  आदरणीय राजयोगिनी  बी के कृष्णा दीदी जी ,सेवा केंद्र प्रभारी , प्रसिद्ध समाज सेविका और राष्ट्रपति द्वारा नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित डॉ लक्ष्मी गौतम,जानी मानी साहित्यकार डॉ अनीता चौधरी,सब डिवीज़नल मजिस्ट्रेट स्वेता सिंह (पीसीएस),किरण चौधरी(पीसीएस), बलदेव पब्लिक स्कूल की प्राचार्या डॉ अनीता सिकरवार, मथुरा रिफाइनरी द्वारा संचालित  सामाजिक संस्था वृन्दा क्लब की स्पोर्ट सेक्रेटरी रितू सिंह , आरोग्यदीप अस्पताल की निदेशिका डॉ वर्तिका, भाजपा जिला उपाअध्यछ डॉ चारु जैन,आशीर्वाद हॉस्पिटल से डॉ करुणा, डॉ रश्मि,डॉ अंशु ,रिफाइनरी CISF इंस्पेक्टर मनक और अन्य साथी महिलाकर्मी ,महिला थाना प्रभारी रुची त्यागी,दूरदर्शन से सीमा शर्मा और विजेता चतुर्वेदी आदि विविध छेत्रों मे सराहनीय कार्यो करने वाली महिलाओ की सहभागिता रही।

सेवा केंद्र प्रभारी बीके कृष्णा बहन ने सभी को पटुका पहना कर और स्म्रती चिन्ह  देकर सम्मानित किया और उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की. आयोजन का शुभारंभ मेडिटेशन और दीप प्रज्वलन के साथ  हुआ. तत्पश्चात नारी शक्ति को दर्शाता एक मनमोहक नृत्य कुमारी दामिनी और ग्रुप  के  द्वारा प्रस्तुत किया गया.  रिफाइनरी टाउनशिप की  उभरती गीतकार हिमांशी पाल जिन्होंने विभिन्न टीवी चैनल पर अपनी आवाज का जादू बिखेरा है,  उन्होंने भी अपनी सुंदर प्रस्तुति दी. प्रसिद्ध समाज सेविका और राष्ट्रपति द्वारा नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित डॉ लक्ष्मी गौतम ने समाज मे महिलाओं के प्रति  बदलते परिपेछ पर कई व्यवहारिक उदाहरण प्रस्तुत किए।  बलदेव पब्लिक स्कूल की प्राचार्या डॉ अनीता सिकरवार ने वर्तमान परिपेक्ष मे महिलाओं की अग्रणी भूमिका पर प्रकाश डाला. सब डिवीज़नल मजिस्ट्रेट स्वेता सिंह (पीसीएस),किरण चौधरी(पीसीएस), ने ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा महिला सशक्तिकरण की  दिशा में किए जा रहे कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की । मंच संचालन मथुरा रिफाइनरी की संविदा  मैनेजर हंसा परेता  और धन्यवाद ज्ञापन डॉ वर्तिका ने किया.

 

 

Subscribe Newsletter