Uttar Pradesh MP Rajya Sabha Visits Brahma Kumaris Center

Saharanpur ( Uttar Pradesh): Kanta Kadma, Rajya Sabha MP from Uttar Pradesh, paid a visit to the Brahma Kumaris service center in Rampur Maniharan. She was warmly welcomed by BK Santosh, Incharge of the Brahma Kumaris in the area.

Speaking of the occasion, Kanta Kadma, MP Rajya Sabha, said that in today’s fast-paced world, many people become the victims of depression.  While everyone should work for their progress, something should be done for mental peace as well.  For this, one should connect with the Supreme Soul.  She felt very happy on visiting the Brahma Kumaris branch. People should not practice discrimination, when God himself did not. They should always help those in need. The central and state governments are working on these principles, and the results are visible.  She urged everyone to follow all safety norms, as the coronavirus pandemic was not over yet.

BK Santosh, Incharge of Brahma Kumaris in the area, said that all human are the creation of the same Supreme Soul.  Truthful people are those who do not forget God under any circumstances.  Without getting distracted, one should keep walking on the path of Truth and love. Then life becomes a success.

Pradeep Chaudhary, Former Chairperson and leader of BJP, said that the Brahma Kumaris give the knowledge of the Supreme Soul and message of love.

BK Santosh along with the assembled guests, presented the visiting Parliamentarian with a memento.

News in Hindi:

बीती शाम प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की शाखा में पहुँची भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष और राज्यसभा सांसद श्रीमती कांता कर्दम का शाखा प्रभारी ब्रह्मकुमारी संतोष दीदी ने भव्य स्वागत किया।श्रीमती कांता कर्दम ने कहा कि आधुनिक युग में मनुष्य उन्नति प्राप्त करने के लिए बहुत भागदौड़ करता है और इस भाग दौड़ में कई बार कुछ लोग डिप्रेशन का शिकार हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि सभी को उन्नति करनी चाहिए लेकिन विकास के साथ साथ मन की शांति भी होनी बहुत ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि मन की शांति के लिए ईश्वर से लगाव रखना चाहिए।ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में आकर उन्हें सुखद अनुभूति हुई है।
राज्यसभा सांसद ने कहा कि मनुष्य को किसी से भी किसी भी तरह का भेदभाव नहीं करना चाहिए क्योंकि उस ईश्वर ने स्वयं कोई भेदभाव नहीं किया।उन्होंने कहा कि मनुष्य का कर्तव्य है कि अपने से निर्बल असहाय की सहायता करे। उन्होंने कहा कि केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार इसी नीति पर चलकर सबके विकास के लिए कार्य कर रही हैं और इसका असर भी दिखाई दे रहा है।आज देश पहले के मुक़ाबले ज़्यादा खुशहाल है। राज्यसभा साँसद कांता कर्दम ने सभी से आवाहन करते हुए कहा कि कोरोना अभी समाप्त नहीं हुआ है इसलिए सभी सुरक्षा नियमों का पालन करते रहें।
ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की शाखा प्रबंधक संतोष दीदी ने कहा कि सभी मनुष्य एक ही ईश्वर के बन्दे हैं। सुख दुख जीवन का हिस्सा हैं।उन्होंने कहा कि सच्चे और अच्छे लोग वही होते हैं जो किसी भी परिस्थिति में उस ईश्वर को नहीं भूलते।संतोष दीदी ने कहा कि ईश्वर अपने बन्दों की परीक्षा लेते हैं इसलिए विचलित हुए बिना सत्य और प्रेम के मार्ग पर चलते रहना चाहिए।ऐसे लोगों का जीवन सफल हो जाता है। पूर्व चेयरपर्सन प्रतिनिधि व भाजपा नेता प्रदीप चौधरी ने कहा कि ईश्वरीय विश्वविद्यालय में ज्ञान और प्रेम का संदेश दिया जाता है।
ब्रह्मकुमारी संतोष दीदी व गणमान्य लोगों द्वारा राज्यसभा साँसद को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।इस दौरान ऋषिपाल, डॉ अजब सिंह,राजकुमार, दीपक श्रीवाल,मनोज शर्मा बॉबी,ब्रह्मकुमार सुशील भाई,ब्रह्मकुमारी कोमल दीदी,पूजा दीदी,सरिता दीदी आदि मौजूद रहे।

Subscribe Newsletter