UP MLA Inaugurates Brahma Kumaris Rajayoga Centre

Rampur (Uttar Pradesh):  A new Rajayoga center of the Brahma Kumaris called Divyadham at the Hathras junction in Rampur was inaugurated in the hands of Urban MLA Harishankar Mahaur and Brahma Kumari Shanta Centre-in-charge of Brahma Kumaris, Anandpuri Colony.

Presiding over the function, BK Shanta said that on Shivaratri we offer bel leaves to Shiva but if we surrender our vices to Him then again India will turn into paradise.

Speaking on the occasion, the urban MLA Sri Harishankar Mahour said that the spiritual endeavor of BK Shanta and other sisters has given a spiritual identity to Rampur where the spiritual Ganga flows every morning and evening.

Expressing good wishes BK Hemlata wished that very soon Rampur will become the abode of Lord Rama.

BK Meena welcomed all, while other dignitaries present expressed their good wishes to all.

In Hindi:

रामपुर हाथरस जंक्शन में नवनिर्मित ब्रह्माकुमारीज़ भवन का धूमधाम से शुभारम्भ > महाशिवरात्रि पर्व की दी गई जानकारी

सदर विधायक हरीशंकर माहौर सहित अनेक गणमान्यजनो ने दी शुभकामनायें
बेर तो चढ़ाते हैं, वैर विरोध शिव को अर्पित कर दे तो स्वर्ग बन जाये . “अगर हमें फेंक दोगे आग में तो आग को भी हम बदल देंगे बाग में किसी व्यक्तित्व की कही गई ये पंक्तियाँ तब चरित्रार्थ होती हैं जब जीवन में मेहनत , हिम्मत और साहस के अलावा मधुरता, नम्रता, पवित्रता आदि दैवीय गुणों का समावेश हो जाता है, ठीक उसी प्रकार जिस प्रकार से पांडवों द्वारा खांडव वन को मेहनत और हिम्मत से इन्द्रप्रस्थ में तब्दील कर दिया।

कुछ ऐसा ही महसूस तब हो रहा था जब रामपुर हाथरस जंक्शन पर निर्माणाधीन राजयोग भवन दिव्यधाम में प्रवेश के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सदर विधायक हरीशंकर माहौर ने अपने उद्बोधन में कहा कि पहले रामपुर की एक अन्य छवि थी लेकिन जबसे ब्रह्माकुमारी शान्ता बहिनजी और और बहिनों ने यहाँ आध्यात्मिक प्रयास किये हैं तब से यहॉ सुबह शाम ज्ञान की गंगा बहती है।

केएमआर विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों के स्वागत एवं दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। नन्ही बालिका लक्ष्मी ने “स्वागत है आपका, भले पधारिये” भावनृत्य प्रस्तुत किया। धर्मवीर सिंह के राधाकृष्ण ग्रुप के देवेश एवं प्रिन्स द्वारा ‘सत्यम शिवम सुन्दरम’, मैं आई श्याम तेरी जागन बनके, मेंहदी लगाऊँ किस नाम की’, ‘बाजे बरसाने में होली गीतों पर धूम मचाई। बीके राकेश अग्रवाल, बीके श्वेता बहिन, अन्नू बहिन ने भी गीतों की प्रस्तुति देकर कार्यक्रम को शिवमय बनाया। | इगलास से पधारीं बीके हेमलता बहिन ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि रामपुर सच्चे सच्चे राम का पुर बन जाये। रामपुर के प्रधान विनोद कुमार ने अपनी शुभकामनाओं में कहा कि जिस प्रकार से एक विद्यालय में पढ़कर बच्चा अबोध से महान बन जाता है उसी प्रकार ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय में आकर मानव में अच्छाईयों का समावेश हो जाता है। केएमआर विद्यालय के प्रबन्धक केपी सिंह ने अपनी शुभकामनाओं में कहा कि मानवता को दैवत्व का संदेश देने की इस संगठन में सेवा होती है। । कार्यक्रम के दौरान पूर्व डीएसओ पंचम सिंह, पूर्व प्रबन्धक पीएनबी राकेश अग्रवाल, राजेश कुमार सिंह गुडडू, विनोद प्रधान, महाराज सिंह फौजी, केपीसिंह, विधायक हरीशंकर माहौर, अधिवक्ता किशन लाल, यशोदा बहिन आदि का रामपुर में ब्रह्माकुमारी केन्द्र संचालिका बीके मीना बहिन ने स्वागत किया। महेन्द्र निगम, सलोनी बहिन, अन्नू, सोनू वर्मा, राजपाल सिंह, सहित अनेक
अपने अध्यक्षलाओं के श्रद्धालु उपस्थित बहिन, अन्नू, सोनू वर्मा,
अपने अध्यक्षीय सम्बोधन में हाथरस आनन्दपुरी कालोनी केन्द्र संचालिका बीके शान्ता बहिन ने कहा कि शिवरात्रि पर शिव बाबा पर बेर तो चढ़ाते हैं यदि बेर के साथ अपने जीवन के दूसरों के लिए आये हुए वैर विरोध भी अर्पित कर दे तो यह भारत फिर से स्वर्ग बन जायेगा। इस अवसर पर बीके श्वेता बहिन, बीके उमा बहिन, बीके नीतू बहिन, ओम प्रकाश, चरन सिंह, सुनील कुमार परमेश्वर, सियाराम, गजेन्द्र भाई, चरन सिंह, यशोदा बहिन आदि का कार्यक्रम प्रबन्धन में योगदान सराहनीय रहा।

Subscribe Newsletter