Union Minister for Environment and Forests Inaugurates Kalp Taruh Project

Gurugram ( Haryana ): The Brahma Kumaris of Om shanti Retreat Center (ORC) Gurugram,  held a tree planting ceremony under its Kalp Taruh Project of Environmental protection.  This initiative was held under the ‘Azadi ka Amrit Mahotsav’ Project of Brahma Kumaris.

Bhupendra Yadav, Minister of Environment and Forests, Government of India, was the Chief Guest on this occasion. He planted a sapling and expressed his good wishes for this initiative.  The Organization has pledged to plant 40 lakh (4 million) trees until 25th August all over the country,  under this project.

The Honorable Minister, while speaking on this occasion, said that in the Indian culture, we are taught to treat man and environment as a unified entity. One who protects the environment is protected by the environment.  Today, we are disturbing the balance of nature due to our energy needs.

It is only through a spiritual lifestyle that we can live in harmony with the environment.  Brahma Kumaris is making a great contribution in this direction.  Bharat is doing research in the direction of eco-friendly energy. Tree planting can arrest soil erosion as well. Kindness and Compassion can teach us to love nature. Yoga brings discipline in life. Controlling the mind is real discipline.  Brahma Kumaris are working to awaken Divine qualities in people to bring in the Golden Age.  Yoga is not separate from life, but it is a way of life.

BK Asha, Director of Om shanti Retreat Center, Gurugram, said that loving nature leads to a happy life. A balanced environment is required for life to continue.

BK Komal, Chief Editor of Madhuban News, while expressing good wishes, said that for maintaining environmental purity, mental purity is required.  Our thoughts impact the environment.  Let’s create a good thought in addition to planting a sapling.

Everyone pledged to develop kindness and compassion, as well as filled pledge forms for that aim. BK Sunaina held a Rajyoga Meditation session.  BK Deepak presented a beautiful song on love for nature. BK Vidhatri coordinated this program.  Many people and prominent citizens attended this event.

News in Hindi:

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने किया पौधारोपण

आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन

ब्रह्माकुमारीज के ओम शांति रिट्रीट सेंटर में हुआ कार्यक्रम

 गुरुग्राम: ब्रह्माकुमारीज के ओम शांति रिट्रीट सेंटर में कल्प तरूह अभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। अभियान के अंतर्गत पूरे देश में 15 अगस्त तक 40 लाख पौधे लगाने की मुहिम चलाई जा रही है। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु मंत्री माननीय भूपेंद्र यादव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। माननीय मंत्री जी ने पौधारोपण कर प्रकृति के प्रति शुभ भावनाएं व्यक्त की।

भारतीय संस्कृति करती है जीव और प्रकृति में एकत्व भाव स्थापन

– माननीय मंत्री जी ने कहा कि जो प्रकृति की रक्षा करता है, प्रकृति उसकी रक्षा करती है। जीव और प्रकृति दोनों अलग हैं। जीव ही किसी न किसी रूप से प्रकृति पर अपना प्रभाव डालता है। हमारी संस्कृति, प्रकृति और जीव में एकत्व भाव स्थापित करती है। आज हम अनेक साधनों के संचालन के लिए ऊर्जा का प्रयोग करते हैं। जिसके लिए कहीं न कहीं प्रकृति का संतुलन बिगड़ता है।

ब्रह्माकुमारीज कर रही है सत्वगुण को जागृत

– आध्यात्मिक जीवन शैली से ही हम प्रकृति के साथ सामंजस्य स्थापन कर सकते हैं। ब्रह्माकुमारीज इस दिशा में एक महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। भारत ऊर्जा के क्षेत्र में इको फ्रेंडली अनुसंधान कर रहा है। वृक्षारोपण के द्वारा भूमि कटाव को भी रोका जा सकता है। करुणा और दया का भाव ही प्रकृति के साथ प्रेम करना सिखाता है। माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश में ऊर्जा के क्षेत्र में बहुत प्रगति हो रही है।

योग ही सच्ची जीवन पद्धति है

– योग जीवन में अनुशासन पैदा करता है। मन को नियंत्रित करना ही सच्चा अनुशासन है। ब्रह्माकुमारीज संस्था सतोगुण जागृत करने का कार्य कर रही है। जिसके द्वारा ही धरती पर स्वर्णिम दुनिया की संकल्पना की जा सकती है। योग जीवन से अलग नहीं है बल्कि योग एक जीवन पद्धति है।

ओआरसी की निदेशिका आशा दीदी ने अपने प्रेरणादाई संबोधन में कहा कि प्रकृति से प्रेम ही जीवन को सुखद बनाता है। जीवन बनाए रखने के लिए प्रकृति का संतुलन जरूरी है।

मधुबन न्यूज़ के मुख्य संपादक बीके कोमल ने अपनी शुभ कामनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए मानसिक स्वच्छता की आवश्यकता है।  हमारे विचार ही पर्यावरण को प्रभावित करते हैं। पौधा लगाने के साथ-साथ मन में एक शुद्ध संकल्प का भी पौधा लगाएं।

ब्रह्माकुमारीज द्वारा मनाए जा रहे करुणा और दया वर्ष के तहत सभी ने करुणा और दया का भाव व्यक्त करते हुए प्रतिज्ञा की एवं दृढ़ संकल्प कर फॉर्म भरा। बीके सुनैना ने राजयोग के अभ्यास एवं शुद्ध विचारों के चिंतन द्वारा शांति की गहन अनुभूति कराई। कार्यक्रम में बीके दीपक ने प्रकृति के प्रति स्नेह के भाव व्यक्त करते हुए बहुत सुंदर गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन बीके विधात्री ने किया। कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों सहित काफी संख्या में लोगों ने शिरकत की।

Subscribe Newsletter