Union Education Minister to Address Webinar on September 5th, 10 am IST

National Webinar on YouTube on Teachers’ Day on Saturday 5th September, 10 am IST  (India time)
Raipur ( Chhattisgarh ): On the occasion of Teachers’ Day, a National Webinar has been organized on social media YouTube at 10 am on Saturday 5th September by the Education Wing of the Brahma Kumaris. The subject will be on the topic “New education for the New era.”
Participants to attend this program are :
  •  Ramesh Pokhriyal Nishank (Union Education Minister from New Delhi)
  • Dr. Prem Sai Singh (Minister of School Education, Chhattisgarh)
  • BK Mruthyunjaya (Executive Secretary of Brahma Kumaris and Chairperson, Education Wing from Mount Abu )
  • Pt. Ravi Shankar Shukla
  • Dr. Kesari Lal Verma (Vice Chancellor of VV)
  • BK Sheilu (Vice Chairperson of the Education Wing, Mount Abu)
  • BK Kamla (Regional Director of Indore Zone and Administrator of Shanti Sarovar Retreat Centre, Raipur)
Local singers of Raipur, Swapnil Kushtpan and Sharda Nath will present inspiring beautiful songs. At the same time, entertaining dances will be presented by young children artists.
Giving this information, a communique issued by the Brahma Kumaris says that you can connect to this webinar as soon as you type  “Shanti Sarovar Raipur” on YouTube. Further, if one needs a link to the Webinar, the telephone can be obtained by contacting the numbers +91 2253253 and +91 2254254.
Five-day stress-relieving camp on YouTube from Monday 7th September
The present time tension has emerged as a big problem. In the corona period, the small and big are facing stress. At this time, Mumbai corporate trainer and memory expert Engineer E.V. Swaminathan will conduct a five-day stress-relieving camp especially for teachers. From 7th to 11th September, it can be seen every day under Shanti Sarovar Raipur on YouTube at 6 o’clock in the evening. Admission is kept free of cost.
News in Hindi:
केन्द्रीय शिक्षामंत्री भी शामिल होंगे…
शिक्षक दिवस पर शनिवार 5 सितम्बर को यू-ट्यूब में राष्ट्रीय वेबीनार
रायपुर, 4 सितम्बर: शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के शिक्षाविद सेवा प्रभाग द्वारा शनिवार 5 सितम्बर को सुबह 10.00 बजे सोशल मीडिया यू-ट्यूब पर राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया है। जिसका विषय होगा- नये युग के लिए नई शिक्षा।
चर्चा में प्रतिभागी होंगे नई दिल्ली से केन्द्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, छत्तीसगढ़ के स्कूली शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेम साय सिंह, माउण्ट आबू से ब्रह्माकुमारी संस्थान के कार्यकारी सचिव एवं शिक्षाविद सेवा प्रभाग के अध्यक्ष ब्रह्माकुमार मृत्युजंय भाई, पं. रविशंकर शुक्ल वि.वि के कुलपति डॉ. केसरी लाल वर्मा, माउण्ट आबू से शिक्षाविद प्रभाग की उपाध्यक्ष ब्रह्माकुमारी शीलू दीदी तथा इन्दौर जोन की क्षेत्रीय निदेशिका एवं शान्ति सरोवर रिट्रीट सेन्टर रायपुर की संचालिका ब्रह्माकुमारी कमला दीदी। इस अवसर पर रायपुर के स्थानीय गायक स्वप्निल कुशतर्पण तथा कु. शारदा नाथ प्रेरणादायक सुन्दर गीत प्रस्तुत करेंगे। साथ ही नन्हे मुन्ने बाल कलाकारों द्वारा मनोरंजक नृत्य प्रस्तुत किया जाएगा।
यह जानकारी देते हुए ब्रह्माकुमारी संस्थान द्वारा जारी विज्ञप्ति में बतलाया गया है कि यूट्यूब पर शान्ति सरोवर रायपुर टाईप करते ही आप इस वेबीनार से जुड़ सकते हैं। इसके अलावा यदि किसी को वेबीनार का लिंक चाहिए तो दूरभाष कमांक 2253253 और 2254254 पर सम्पर्क कर प्राप्त किया जा सकता है।
सोमवार 7 सितम्बर से यू-ट्यूब पर पांच दिवसीय तनाव मुक्ति शिविर
वर्तमान समय तनाव बहुत बड़ी समस्या बनकर उभरी है। कोरोना काल में छोटे बड़े सभी को तनाव का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे समय में मुम्बई के कार्पोरेट ट्रेनर एवं मेमोरी विशेषज्ञ इन्जीनियर ई. वी. स्वामीनाथन विशेष रूप से शिक्षकों के लिए पांच दिवसीय तनाव मुक्ति शिविर कराएंगे। दिनांक-7 से 11 सितम्बर तक प्रतिदिन इसे शाम को 6 बजे यू-ट्यूब में शान्ति सरोवर रायपुर के अन्तर्गत देखा जा सकेगा। प्रवेश नि:शुल्क रखा गया है।
प्रेषक: मीडिया प्रभाग
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय
रायपुर फोन: 0771-2253253, 2254254

Subscribe Newsletter