Two-day Seminar for the National Union of Journalists in Bhopal

A get together program was organized by the Brahma Kumaris under the two-day National Conference for the National Union of Journalists.

Sahastrabahu Nagar, Bhopal ( Maharashtra ):The first day of the two-day National Conference of National Union of Journalists was organized in the auditorium of Brahma Kumaris Sahastrabahu Nagar, Bhopal. In this seminar, a discussion was held on the issue of stopping fake news.

The dignitaries of the program were National President Rasbihari (NUJ), General Secretary Prasanna Mohanty and National Vice President Pradeep Tiwari, National Editor of Univarta, Manohar and media personnel from all over India  were present.

The journalists who came from 24 provinces across the country were honoured very beautifully at the center located at Brahma Kumaris Center Sahastrabahu Nagar, Hoshangabad Road, Bhopal.

Center in-charge BK Dr. Reena said that in the stressful lifestyle of journalists, the panacea treatment for relieving stress is possible only in meditation. She discussed the need of striving for life full of happiness for the entire human race and it just not limited to only me and mine.

The program was efficiently conducted by BK Ravindra. Kumari Pooja and Aarti performed a welcome dance.

News In Hindi : 

नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट की दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के अंतर्गत स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन ब्रह्माकुमारीज संस्थान की ओर से किया गया।

सहस्त्रबाहु नगर, भोपाल : नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट की दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन के प्रथम दिवस का आयोजन ब्रह्माकुमारीज सहस्त्रबाहु नगर, भोपाल के सभागार में किया गया। कार्यक्रम में फेक न्यूज़ रोकने के ऊपर विचार विमर्श किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित (एनयूजे) के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रासबिहारी जी, महासचिव प्रसन्ना मोहंती जी एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप तिवारी जी, यूनीवार्ता के राष्ट्रीय संपादक मनोहर जी एवं पूरे भारत देश से आए हुए सैकड़ों मीडिया में कार्यरत भाई बहनों का ब्रह्माकुमारी संस्थान की ओर से स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया गया।
ब्रह्माकुमारीज सेवाकेंद्र सहस्त्रबाहु नगर, होशंगाबाद रोड भोपाल स्थित सेंटर में देशभर के 24 प्रांतों से आए हुए पत्रकारों का बहुत ही सुंदर सम्मान किया गया। सेवाकेंद्र प्रभारी बीके डॉक्टर रीना दीदी ने कहा कि पत्रकारों के तनावपूर्ण जीवन शैली में तनाव मुक्त करने का रामबाण इलाज मेडिटेशन में ही संभव है। उन्होंने जीवन के सफर में मेरा तेरा छोड़कर पूरे मानव जाति के सुख में जीवन के लिए प्रयास करने की जरूरत के विषय पर चर्चा की।
कार्यक्रम का कुशल संचालन बीके रावेंद्र भाई जी ने किया।
कार्यक्रम में कुमारी श्री, कुमारी पूजा एवं आरती बहन ने स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया।

Subscribe Newsletter