Tree Planting Program on World Environment Day by Brahma Kumaris Raipur

Raipur ( Chhattisgarh): On World Environment Day, the Brahma Kumaris of Shanti Sarovar Retreat Center, Vidhan Sabha Road, Raipur in Chhattisgarh,  held a tree planting program. Prakash Chandra Pandey, Chief Forest Conservator and BK Kamala, Incharge of Brahma Kumaris in Raipur,  presided over this program.

Prakash Chandra Pandey, Chief Forest Conservator,  while speaking on this occasion, said that in the present times pollution has assumed such gigantic proportions, that everyone needs to take personal responsibility.  To protect our environment,  plant trees wherever possible.  Since the environment belongs to all of us, we must act together.  Otherwise,  it can become difficult to survive the onslaught of natural calamities.

BK Kamala, Incharge of Brahma Kumaris in Raipur,  said that in the race for development,  we have cut ourselves off from Mother Earth. We need to connect with spirituality now. We must make the least use of plastic as it harms the environment.  Instead of opting for Bonsai and Money Plants, we should plant shade and fruit-giving trees wherever possible.  We must stop our vehicles at a red signal and avoid unnecessary honking. Such little steps can help us make our contribution.

BK Savita, Senior Rajyoga Teacher,  said that environmental pollution is a global issue. We need to seriously think about it.  Over exploitation of nature has resulted in this situation.

BK Kamala along with Prakash Chandra Pandey, planted trees on this occasion in the presence of BK Vanisha and BK Kiran.

News in Hindi:

रायपुर: प्रधान मुख्य वन सरंक्षक प्रकाश चन्द्र पाण्डे ने कहा कि वर्तमान समय प्रदूषण इतना विकराल रूप ले चुका है कि हरेक को अपनी व्यक्तिगत जिम्मेदारी लेने की जरूरत है। पर्यावरण को सरंक्षित और सवंर्धित करने के लिए जहाँपर भी खाली जगह मिले वहाँ पेड़ लगाकर प्रकृति से जुड़ें।
 श्री पाण्डे प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा विधानसभा रोड स्थित शान्ति सरोवर रिट्रीट सेन्टर में विश्व पर्यावरण दिवस पर आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे। उन्होंने आगे कहा कि पर्यावरण हम सभी के लिए है। इसलिए हमें साथ मिलकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि पर्यावरण में वृक्षों की अहम भूमिका है अत: हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर उसकी सुरक्षा पर ध्यान देना होगा। अन्यथा जिस रफ्तार से आपदा मूलक तूफान आदि आ रहे हैं उनसे सुरक्षित रह पाना मुश्किल हो जाएगा।
ब्रह्माकुमारी संस्थान की क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी कमला दीदी ने कहा कि हम लोग विकास की दौड़ में अपने धरातल को छोड़कर आगे बढ़ रहे हैं। यह दौड़ हमें पाश्चात्य संस्कृति की ओर ले जा रही है। किन्तु अब हमें फिर से अध्यात्म की ओर लौटने की जरूरत है।
दैनिक जीवन में प्लास्टिक का कम से कम उपयोग करने की सलाह देते हुए उन्होंने कहा कि प्लास्टिक का उपयोग पर्यावरण को बहुत नुकसान पहुँचा रहा है। इसका उपयोग प्रतिबन्धित करना चाहिए। लोग घरों में जगह कम होने के कारण बोन्साई पेड़ लगा रहे हैं किन्तु इससे पर्यावरण का सरंक्षण नहीं हो सकता। अगर किसी के घर में जगह होती भी है तो वह मनी प्लान्ट लगाने में रूचि रखते हैं। अगर आपके घरों में या उसके आसपास जगह है तो छायादार और फलदार पेड़ अवश्य लगाएं।
उन्होंने रेड सिग्नल पर गाड़ी बन्द करने और अनावश्यक हार्न न बजाने की सलाह देते हुए बतलाया कि इस तरह से छोटी-छोटी चीजों का ध्यान रखकर हम पर्यावरण सरंक्षण के कार्य में अपना योगदान दे सकते हैं।
वरिष्ठ राजयोग शिक्षिका ब्रह्माकुमारी सविता दीदी ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण एक वैश्विक समस्या है। इसलिए इस पर गम्भीरता से विचार करने की जरूरत है। प्रकृति के अत्यधिक दोहन से सारी समस्या पैदा हुई है। प्रकृति ने हमें दैनिक उपयोग के लिए सारी चीजें दी हैं किन्तु जब हम उनका बेतहासा दोहन करने लग पड़ते हैं तब समस्या पैदा होती है।
अन्त में प्रकाश चन्द्र पाण्डे और ब्रह्माकुमारी कमला दीदी ने शान्ति सरोवर में वृक्ष लगाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी सविता दीदी, वनिशा और किरण दीदी भी उपस्थित थीं।

Subscribe Newsletter