Training Program for Kanpur Police

Kanpur (Uttar Pradesh): A training program was organized on the topic “Interpersonal Relationship and Working in stressful condition” at the Department of Additional Director General of Police, for the Station Offices, Inspectors, Circle Officers and others, under the guidance of the Brahma Kumaris and the Additional Director General of Police, Kanpur. The program was inaugurated by BK Sheilu from the Brahma Kumaris International Headquarters, Mount Abu.

Many officers were present in this program and, in particular, Additional Director General of Police, Kanpur Zone, Honorable Avinash Chandra; Commissioner, Kanpur Mandal, Honorable Subhash Chandra Sharma; Inspector General of Police, Kanpur, Alok Singh; the Superintendent of Police (Eastern), the Superintendent of Police (West), the Superintendent of Police (South) and the Superintendent of Police (Rural) were present.

In addition, the Regional Director of the Brahma Kumaris Kanpur Zone BK Vidya was also present. BK Girija, BK Archana, BK Anil, BK Ashok and BK Anuj from the local Brahma Kumaris centres were present. A total of 400 police personnel attended this program.

In Hindi:

कानपुर पुलिस डिपार्टमेंट द्वारा अपर पुलिस महानिदेशक में ट्रेनिंग प्रोग्राम

कानपुर पुलिस डिपार्टमेंट द्वारा अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर ज़ोन के निर्देशन में SO, इंस्पेक्टर, CO एवं उससे ऊपर के अधिकारियों के लिये एक ट्रेनिंग प्रोग्राम आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में ब्रह्माकुमारीज के अंतरराष्ट्रीय मुख्यालय माउंट आबू से वरिष्ठ राजयोग प्रशिक्षिका राजयोगिनी बी. के. शीलू दीदी जी उपस्थित रहीं |

इस कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाने के लिए अनेक अधिकारीगन मौजूद थे जिनमें ख़ास, अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर ज़ोन आदरणीय अविनाश चन्द्र जी, आयुक्त, कानपुर मण्डल आदरणीय सुभाष चन्द्र शर्मा जी, पुलिस महानिरीक्षक, कानपुर परिक्षेत्र आदरणीय आलोक सिंह जी, एस. पी. (पूर्वी), एस. पी. (पश्चिम), एस. पी. (दक्षिण). एस. पी. (ग्रामीण) सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे |

इसके अलावा ब्रह्माकुमारीज की तरफ से ब्रह्माकुमारीज के कानपुर ज़ोन की क्षेत्रीय निदेशिका बी. के. विद्या, गोविंद नगर सेवाकेन्द्र की संचालिका बी. के गिरिजा, सर्वोदय नगर सेवाकेन्द्र की संचालिका बी. के. अर्चना, सनीगवां सेवाकेन्द्र की संचालिका बी. के. पुष्पा, बी. के. अनिल, बी. के. अशोक, ब्रह्माकुमारीज कानपुर के मीडिया प्रभारी बी. के. अनुज उपस्थित रहे | तकरीबन 400 लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुये|

 

Subscribe Newsletter