The knowledge of Shrimad Bhagavad Gita teaches the art of living life

Khajuraho ( Madhya Pradesh ): The knowledge of Shrimad Bhagwat Geeta is not only for one Arjuna but for the entire public. Today the knowledge of Gita has just remained in the book, that’s why it is the need of the hour to bring the knowledge of Gita. This knowledge should be in practical form, it is only then our life will be able to become pleasant and peaceful. BK Veena who arrived from Karnataka spoke on the theme “Essence of Gita, the basis of life” organized at Khajuraho center.

Arun Kumar Awasthi , the first citizen of the city, Airport Director Bose Sahib, Tehsildar Vijay Kumar, President of Jain Samaj KC Jain, Ram Gopal Sharma, representative of Sambhav Sansthan, Kshatrani Organization President Kiran Chandel, Youth Duty Service Association Rajnagar Assembly Speaker Nidhi Singh Baghel , Senior Social Worker Sudhir Sharma, Archaeological Department Officer Kunal Sharma , Business Board President Naresh Soni, Senior Guide Jeevan Jyoti Pateria , Hotel Association Avinash Tiwari, BJP Backward Front Mandal president Kapil Soni , Bamitha sarpanch Sanat Jain, journalist brothers and other dignitaries were present in the meeting. Along with them, BK Sarita and BK Mahendra who came from Bhopal, were also present.

News In Hindi :

श्रीमद्भगवत गीता का ज्ञान केवल एक अर्जुन के लिए नहीं बल्कि संपूर्ण जनमानस के लिए है लेकिन आज गीता ज्ञान पुस्तक में रह गया और मस्तिष्क खाली रह गया। इसीलिए इस तनाव भरे माहौल में अब आवश्यकता है गीता ज्ञान को अपने व्यवहारिक स्वरूप में लाने की, तभी हमारा जीवन सुखद और शांतिपूर्ण बन पाएगा।

उक्त उद्गार प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय खजुराहो सेवा केंद्र में आजादी के अमृत महोत्सव से स्वर्णिम भारत की ओर थीम के अंतर्गत आयोजित *”जीवन का आधार गीता का सार”* विषय पर कर्नाटक से पधारी *राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी वीणा बहन जी* द्वारा व्यक्त किए गए।

कार्यक्रम का शुभारंभ वीणा बहन जी के स्वागत सम्मान से हुआ तत्पश्चात सभी अतिथियों का वैज अंग वस्त्र उढ़ाकर सम्मान के साथ दीप प्रज्वलन किया गया।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर नगर के प्रथम नागरिक अरुण कुमार अवस्थी जी ,एयरपोर्ट डायरेक्टर बोस साहब, तहसीलदार विजय कुमार , जैन समाज के अध्यक्ष भ्राता के सी जैन, रामगोपाल शर्मा जी संभव संस्थान के प्रतिनिधि ,क्षत्राणी संगठन अध्यक्ष बहन किरण चंदेल जी, युवा कर्तव्य सेवा संघ राजनगर विधानसभा अध्यक्ष बहन निधि सिंह बघेल जी, वरिष्ठ समाजसेवी सुधीर शर्मा जी, पुरातत्व विभाग अधिकारी भ्राता कुणाल शर्मा जी और व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेश सोनी जी, वरिष्ठ गाइड भ्राता जीवन ज्योति पटेरिया जी ,होटल एसोसिएशन भ्राता अविनाश तिवारी जी, भाजपा पिछड़ा मोर्चा मंडल अध्यक्ष भ्राता कपिल सोनी जी, बमीठा सरपंच भ्राता सनत जैन जी व पत्रकार बंधु एवं अन्य गणमान्य नागरिक सभा में उपस्थित रहें।

साथ ही भोपाल से पधारी ब्रह्मा कुमारी सरिता बहन जी एवं महेंद्र भाई जी भी उपस्थित रहें ।

Subscribe Newsletter