The dedicated services of Brahma Kumaris are really appreciated : Energy Minister of Madhya Pradesh

Foundation Stone Laying Ceremony of Sadbhavna Sarovar, the state-of-the-art spiritual Rajyoga Sadhna Center, Mandsaur

Mandsaur ( Madhya Pradesh ):  In the divine presence of Regional Coordinator of Indore Zone BK Hemlata, Director of Bhilai Area BK Asha and Director of Ujjain Area BK Usha ,  New and Renewable Energy Minister Hardeep Singh Dung, Senior MLA Yashpal Singh Sisodia, District Panchayat President Priyanka Goswami, Collector Gautam Singh, Superintendent of Police Anurag Sujania and CO district Panchayat Kumar Satyam Bhoomi poojan(Foundation stone laying) ceremony of state-of-the-art spiritual Rajyoga Center was held at  Naykheda bypass of Mandsaur city.

Giving blessings on this occasion, BK Hemlata said that the dream of  late BK Samita(who got separated from us in Corona) of building a big service center in Mandsaur, is coming true.

BK Asha said that people build buildings and houses for themselves, but Brahma Kumaris sisters have nothing for themselves, even their breath is not for themselves, body, mind, wealth, everything, the whole life is service. The purpose of building a building is also for the welfare of many souls and to unite them with God.

BK Usha, said that the day is not far when tomorrow will be a big meeting hall, which will become a unique center of world harmony.

Minister Hardeep Singh Dung said that the purpose of human life is to achieve peace and it is the good fortune of Mandsaur that a unique center of spiritual practice is being created here. This will prove to be a milestone in the direction of human service. The services of this organisation are incomparable, the dedication with which the sisters give services is really appreciable.

Senior MLA Yashpal Singh Sisodia said that the challenges were many, the journey was very difficult, the journey of Mandsaur center started amidst challenges, responsibilities, determination and dedication. In the first phase of Corona, when Chief Minister Shivraj Singh Chouhan formed disaster management committees, a meeting was held in Mandsaur to work in the era of Corona, in which BK Samita played an active role, but in the second wave, Corona took her away from us. The work done by her in the direction of human service is exemplary, the dream she had seen about the spiritual development of Mandsaur, the dream seems to be coming true. He said that Indian culture works for the concern of all, accordingly the Sadbhavna Sarovar of Mandsaur will prove to be an invaluable heritage of culture, will also play an important role in the spiritual development of Mandsaur.

District Panchayat President Priyanka Goswami said that in today’s stressful life, a person does not have time to think for himself, in such a situation, the sisters of the Brahma Kumaris are working to improve the lives of others by sacrificing their lives.

Collector Gautam Singh said that certainly it was a privilege for him to be a part of this occasion. He said that the work this orgranisation is doing is very important for today’s society. To relieve stress, to help others, this is the most important aspect.

Superintendent of Police Anurag Sujania said that an island of peace is going to be built between Indore and Mount Abu, by coming here every person will be able to remove their mental fatigue. Brahma Kumaris are playing an important role in giving peace of mind by freeing people from stress.

The guests inaugurated the ceremony by lighting the lamp, performed the Bhumi Pujan and hoisted the Divine God Shiva flag. BK Akanksha presented the welcome song. Little girls performed welcome dance

In the Bhoomi Pujan ceremony, MLA Yashpal Singh Sisodia announced a grant of ten lakh rupees from the MLA fundNew and Renewable Energy Minister Hardeep Singh Dung, also announced his cooperation.

News in Hindi:

अध्याम्मिक साधना का अनूठा केन्द्र बनेगा मंदसौर का सदभावना सरोवर
प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविघालय के साधना केन्द्र का वरिष्ठ दीदीयों के सानिध्य में काबिना मंत्री और विधायक ने किया भूमिपूजन
मंदसौर । मंदसौर शहर के नयाखेडा बायपास पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के अत्याधुनिक भव्य अध्यात्मिक राजयोग साधना केन्द्र सद्भावना सरोवर का भूमि पूजन समारोह इंदौर झोन की मुख्य क्षेत्रिय समन्वयक हेमलता दीदी, संचालिका भिलाई क्षेत्र आशा दीदी और संचालिका उज्जैन क्षेत्र उषा दीदी के पावन सानिध्य में मध्यप्रदेश शासन के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीपसिंह डंग, वरिष्ठ विधायक यशपालसिंह सिसोदिया एवं जिला पंचायत अध्यक्ष प्रियंका गौस्वामी, कलेक्टर गौतमसिंह, पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया एवं सीओ जिला पंचायत कुमार सत्यम के मुख्य आतिथ्य व अनेक ब्रह्माकुमारी बहनों की दिव्य उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर आर्शीवचन देते हुए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय इंदौर झोन की मुख्य क्षेत्रिय समन्वयक हेमलता दीदी ने कहा कि मंदसौर में बड़ा सेवा केन्द्र बनाने का संकल्प दिवगंत समीता दीदी का था, इसके लिए वे लगातार प्रयासरत थी लेकिन बीच में कोरोना में हमसे बिछड़ गई परन्तु आज उनका सपना साकार हो रहा है। मंदसौर की भूमि पर समीता बहन की तपस्या थी, मंदसौर में ऐसा कोई आयोजन नहीं होता था चाहे प्रशासनिक हो या फिर सामाजिक जिसमें समीता बहन की उपस्थिति ना हो, मंदसौर की जनता का दिल उन्होंने जीता था, उसे तब अनुभव किया जब समीता दीदी की श्रृृद्धाजंलि सभा जो वर्चुअल थी उसमें इतनी संस्थाओं ने दिल से प्यार और सम्मान दिया, उनका विशेष गुण था सदभावना, इसी के फलस्वरूप आज दूर-दूर से ब्रह्माकुमारी बहने भी यहां उपस्थित है।
भिलाई क्षेत्र की संचालिका आशा दीदी ने कहा कि भवन, मकान लोग अपने लिए बनाते है लेकिन ब्रह्माकुमारी बहनों का कुछ भी अपने लिए नहीं है यहां तक कि हमारी श्वास भी अपने लिए नहीं होती, तन,मन, धन सब कुछ, पूरा जीवन ही सेवा के लिए होता है। भवन निर्माण का उद्देश्य भी अनेक आत्माओं का कल्याण कर उनका परमात्मा से मिलन बनाने का ही होता है, सुख शांति का खजाना जो हमने प्राप्त किया है प्रत्येक भाई-बहन भी इस खजाने को प्राप्त करें। इसी उद्देश्य के साथ मंदसौर में सदभावना सरोवर का निर्माण हो रहा है।
राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी उज्जैन क्षेत्र की संचालिका उषा दीदी ने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब आज टेंट में बैठे है कल यहां बड़ा सभा भवन होगा जो विश्व सद्भावना का अनूठा केन्द्र बनेगा।
प्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीपसिंह डंग ने कहा कि मानव जीवन का उद्देश्य ही शांति को प्राप्त करना होता है लेकिन व्यक्ति इसे समझने के बजाय तेरा, मेरा और तनाव युक्त जीवन में ही लगा रहता है। मंदसौर का सौभाग्य है यहां प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविघालय के माध्यम से अध्यात्मिक साधना का अनूठा केन्द्र बन रहा है। मानव सेवा की दिशा में यह मिल का पत्थर साबित होगा। इस संस्थान की सेवाऐ अतुलनीय है, जिस समपर्ण से बहने सेवाऐ देती है वह वास्तव में तारीफे काबिल है।
वरिष्ठ विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने कहा कि चुनौतिया बहुत थी, यात्रा बड़ी कठीन थी, चुनौतियों, जिम्मेदारियांे, संकल्प और समर्पण के बीच मंदसौर के सेंटर की यात्रा प्रारम्भ हुई। मंदसौर के पूराने विघुत मंडल कार्यालय कंबल केन्द्र के एक कमरे वाले कार्यालय से समीता बहन ने समर्पण और प्रमाणिकता के साथ मंदसौर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक में अलख जगाने का काम किया। समिता बहन का मंदसौर के विकास में भी अभूतपूर्व योगदान है। कोरोना के पहले दौर में जब मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने आपदा प्रबंधन समितियों का गठन किया इसके माध्यम से मंदसौर में कोरोना के दौर में काम करने के लिए बैठक होती थी उसमें समिता बहन की भूमिका भी पूरी सकिृयता के साथ होती थी लेकिन दूसरे दौर में कोरोना ने उन्हें हमसे छीन लिया। मानव सेवा की दिशा में उनके द्वारा किए गऐ कार्य अनुकरणीय है, उन्होंने मंदसौर के अध्यात्मिक विकास को लेकर जो स्पप्न देखा था आज वह सपना साकार होता दिखलाई पड़ता है। आपने कहा कि भारतीय संस्कृति सभी की चिंता करने का काम करती है उसी के अनुरूप मंदसौर का सदभावना सरोवर संस्कृति की अमूल्य धरोहर साबित होगा, मंदसौर के अध्यात्मिक विकास में भी अपनी अहम भूमिका निभाऐगा। मंदसौर आने वाले व्यक्ति फोरलेन पर पहले शिव बाबा के दर्शन करेगा फिर भगवान शिव पशुपतिनाथ के दर्शन का सौभाग्य उन्हें मिलेगा।
जिला पंचायत अध्यक्ष प्रियंका गौस्वामी ने कहा कि आज की तनाव भरी जिंदगी में खुद के लिए सोचने का समय व्यक्ति के पास नहीं है ऐसे में संस्थान की बहने अपना जीवन त्यागकर दूसरों का जीवन सुधारने के लिए काम कर रहीं है। मेडिटेशन के माध्यम से नकारात्मकता को दूर करते हुए भगवान से जोड़ने का प्रयास कर रही ंहै जो वास्तव में अनूठी सेवा है। मंदसौर में बनने वाला अध्यात्मिक सेवा केन्द्र मंदसौर वासियों की उन्नती के लिए सहयोगी साबित होगा।
कलेक्टर गौतमसिंह ने निश्चित तौर पर एक महत्वपूर्ण अवसर का सहभागी बनने का सौभाग्य मिला है। जबसे शासकीय सेवा में रहा हूं तभी से प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय से भी संपर्क रहा हूं, असीम शांति का अनूभव होता है, ध्वल, श्वेत रंग ही अपने आप में शांति का प्रतिक होता है, लगता है जो काम हम कर रहे है, अपने लिए जो कर रहे है उसके अलावा भी और कोई दूनिया है, और भी करने के लिए बहुत कुछ शेष है। जो काम यह संस्थान कर रहा है वह आज के समाज के लिए बहुत जरूरी है, मै समझता हूं कि इसी में भारतीय संस्कृति और सनातन धर्म की खुबसूरती है जब तरह -तरह से ईश्वर की साधना करते है। तनाव से मुक्त करना, दूसरों की मदद करना यह सबसे खास पक्ष इस संस्थान का है जिसकी जितनी तारीफ की जाऐ कम है।
पुलिस अधीक्षक अनुराग सुजानिया ने कहा कहा कि इंदौर और माउंटआबू के बीच एक शांति का टापू बनने जा रहा है, यहां आकर प्रत्येक व्यक्ति अपनी मानसिक थकान को देर कर सकेगी, लोगों को तनाव से मुक्त कर मन की शांति देने के लिए इस संस्थान की अहम् भूमिका होगी।
प्रारम्भ में स्वागत उदबोधन मंदसौर आत्म कल्याण भवन की संचालिका उषा दीदी ने देते हुए भवन निर्माण की आगामी यात्रा की योजना से अवगत कराया।
अतिथियों ने दीप प्रज्जवलन कर समारोह का श्रीगणेश किया तथा नाम पट्टिका का अनावरवण व शिव ध्वज फहराकर भूमि पूजन किया। ब्रह्माकुमारी आकांक्षा दीदी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। नन्ही कन्याओं ने स्वागत नृत्य किया। ब्रहमाकुमारी बहनों ने अतिथियों का स्वागत साफा पहनाकर, दुपट्टा तथा माला पहनाकर किया तथा प्रतिक चिन्ह भेटकर सम्मान किया। समारोंह का संचालन ब्रह्माकुमारी……. ने किया तथा आभार …… ने माना।

विधायक निधी से दस लाख की घोषणा
भूमि पूजन समारोह में विधायक यशपालसिंह सिसोदिया ने विधायक निधी से दस लाख रूपऐ दिए जाने की घोषणा की और कहा कि फोरलेने से आने के लिए सड़क का निर्माण करवाया गया लेकिन अभी परिसर तक आने के लिए निर्माण होना है। इस सड़क निर्माण के लिए विधायक निधी से पांच लाख रूपऐ तथा जनभागीदारी से पांच लाख मिलेगे कुल मिलाकर दस लाख रूपऐ से सड़क का निर्माण होगा तथा पांच लाख रूपऐ भवन निर्माण निर्माण में भी प्रदान किए जाऐगे कुल मिलाकर विधायक निधी से दस लाख तथा इतनी ही राशी जनभागीदारी से प्राप्त होगी। आपने आव्हान भी किया कि समारोह में सद्भावना का अनूठा उदाहरण देखने को मिल रहा है, हर वर्ग का व्यक्ति यहां मौजूद है प्रत्येक व्यक्ति अपना योगदान देंगा तो यह अध्यात्मिक साधना केन्द्र शीघ्र ही बनकर तैयार हो जाऐगा। समारेाह में उपस्थित नवीन एवं नवकरणीय उर्जा मंत्री हरदीपसिंह डंग ने भी सहयोग दिए जाने की घोषणा की।

Subscribe Newsletter