“The art of living a happy life through positive thinking”: Seminar in Ambikapur

Ambikapur ( Chhattisgarh ): The Brahma Kumaris of Ambikapur organized a seminar on the subject “The art of living a happy and prosperous life through positive thinking” at the Divine World School, Ambikapur. More than 50 to 60 officials and staff members of the Adani company took part in this seminar.

BK Vidya pointed out that the greatest necessity of man is to attain happiness in life, and she gave various examples that we should always keep our approach positive under different circumstances. The balance of everything in life can also be happy in different circumstances if you include spirituality in life.  We have to move forward by cooperating with each other, and every task when we do it in a sense of spirit, by entrusting God, our work becomes easier. She said that through Raja Yoga meditation, we can make our lives balanced, concentrated, and happy. She also guided a practice in Raja Yoga for the officers and staff present. The officers and staff present also shared their experience after practicing Raja Yoga.

Site Head HR Gaurav Jain said that it was very good to hear your discourse and practice Raja Yoga meditation. This method has helped to introspect and the power that we have in us helps a lot in life. GM Land Acquisition Sanjay remarked that man does not take anything with him, he only takes his karma and Rajayoga helps to improve our karma.

Site Head TCD Satyendra Singh Baghel said that at present we are running for 10 percent but are not looking at the 90 percent, which can be achieved through meditation, that is, to peep towards their conscience, and it seems that if more people join it, there will be a very positive change in their practical life. Manager HR Pradeep Tiwari was also present at the event. Associate Manager HR Nilesh Mishra conducted the program.

The employees also shared their experiences and made a request to the BK sisters to hold such regular sessions on Raja Yoga meditation.

News in Hindi:
अम्बिकापुर:  प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय अम्बिकापु द्वारा अदानी कम्पनी में सकारात्मक चिंतन द्वारा खुशहाल जीवन जीने की कला विषय पर एक सेमीनार का आयोजन किया गया। जिसमें अदानी कंपनी के अधिकारी, कर्मचारी सहित करीब 50-60  लोगों ने भाग लिया। जिसमें ब्रह्माकुमारी विद्या दीदी ने बताया कि मनुष्य की सबसे बड़ी आवश्यकता जीवन में खुशी प्राप्त करना हैं और वही जीवन में नहीं हैं, तो विभिन्न उदाहरण देकर बताया कि हमें अपने दृष्टिकोण को हमेशा विभिन्न परिस्थितियों में सकारात्मक रखना चाहिये। जीवन में हर बात का बैलेंस हो समाज में जीवन जीते भी अगर जीवन में आध्यात्मिकता को शामिल कर ले तो विभिन्न परिस्थितियों में खुशहाल रह सकते है।  हमें एक- दूसरे को सहयोग देकर आगे बढ़ना हैं एवं हर कार्य जब हम निमित्त भाव से करते हैं, परमात्मा को सौपकर करते हैं, तो हमारा कार्य सहज हो जाता हैं। उन्होंने बताया कि राजयोग मेडिटेशन द्वारा हम अपने जीवन को संतुलित, एकाग्र एवं खुशहाल बना सकते है। उन्होंने उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों को राजयोग का अभ्यास भी कराया। उपस्थित अधिकारी एवं कर्मचारियों ने राजयोग के अभ्यास को करने के बाद अपने अनुभव भी साझा किया।
Site Head HR गौरव जैन ने कहा कि आपके प्रवचन को सुना और राजयोग मेडिटेशन का अभ्यास किया तो बहुत ही अच्छा लगा। इस विधि से आत्मनिरीक्षण  करने को मिला और हमारे अन्दर जो पाॅवर हैं उससे व्याहारिक जीवन में बहुत मदद मिलता है।
GM Land Acquisition संजय जीवन में आदमी अपने साथ कुछ लेकर नहीं जाता हैं सिर्फ कर्म लेकर जाता हैं और कर्म राजयोग मेडिटेशन से अच्छा होता है। अच्छे कर्म, अच्छे अध्यात्म में अच्छा मन तभी रह सकता हैं जब हमारा स्वास्थ्य और मन बहुत अच्छा रहे इसके लिये ब्रह्माकुमारी संस्था काम कर रही हैं।
Site Head TCD सत्येन्द्र सिंह बघेल ने कहा कि वर्तमान समय में हम लोग 10 प्रतिशत के लियेे दौड़ रहे हैं लेकिन 90 प्रतिशत को देख ही नहीं रहे हैं परन्तु आज मेडिटेशन के माध्यम से 90 प्रतिशत अर्थात् अपने अन्र्तःकरण की ओर झाँकने को मिला और ऐसा लगता हैं कि यदि इससे और लोग भी जुडेंगे तो उनके भी व्यावहारिक जीवन में बहुत ही सकारात्मक परिवर्तन होगा। और Manager HR प्रदीप तिवारी, भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। । Associate Manager HR निलेष मिश्रा ने कार्यक्रम का संचालन किया।
कर्मचारियों ने भी अपने अनुभव सांझा किये और राजयोग मेडिटेशन के अभ्यास को निरन्तर करवाने के लिये ब्रह्माकुमारी बहनों को रिक्वेस्ट किया।

Subscribe Newsletter