‘Stress Relief through Raja Yoga Meditation’ for Indian Army in Leh Ladakh

A program on stress relief through Raja Yoga meditation was organized for the Indian Army in Leh, Ladakh. In this program BK Jeetu, from Mount Abu guided the army men on the topic ‘Security of the mind’, B.K. Dr. Rajesh made everyone aware of Raja Yoga meditation and encouraged the soldiers of the army. BK Dr. Kiran shared her Rajayogi life experiences and B.K. Ravi gave a short introduction of the Brahma Kumaris. The program was concluded under the chairmanship of Commanding Officer Colonel Sarvan Babu. Lt. Col. Virendra Phogat and other army officers and jawans were present in this program.

News in Hindi:

लेह, लद्दाख में इंडियन आर्मी के लिए राजयोग मेडिटेशन द्वारा तनाव मुक्ति इस विषय पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में माउंट आबू से आए हुए बी.के. जीतू भाई ने ‘मन की सुरक्षा’ इस विषय पर सेना के जवानों का मार्गदर्शन किया, बी.के. डॉ. राजेश ने सभी को राजयोग मेडिटेशन से अवगत कराया और सेना के जवानों का हौसला बढ़ाया। बी.के. डॉ. किरण ने अपने राजयोगी जीवन का अनुभव साझा किया , बी.के. रवि ने ब्रह्माकुमारीज संस्था का परिचय दिया और सूत्रसंचालन किया। यह कार्यक्रम कमांडिंग ऑफिसर कर्नल सरवन बाबू की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस कार्यक्रम में ले.कर्नल वीरेंद्र फोगाट सहित सेना के अन्य अफसर और जवान मौजूद थे।

Subscribe Newsletter